Delhi Ration Card eKyc : राशन कार्ड केवाईसी कैसे करे 2025 क्या आप भी दिल्ली के मूल निवासी हैं? क्या आपके पास भी राशन कार्ड हैं और आप भी यह सुविधा और लाभ चालू रखना चाहते हो और भविष्य मे राशन कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओ से बचना चाहते हैं। लेकिन अभी तक आप ने अपना Ration Card ekyc नहीं करवाया है तो आपको पता होना चाहिए की 31 मार्च 2025 के बाद जिन लाभार्थियों ने राशन ई केवाईसी नहीं किया होगा उन सभी लाभार्थियों को सरकार के माध्यम से मिल रही राशन कार्ड पर लाभ नहीं मिल सकेगा। तो अगर आप भी घर बैठ अपना केवाईसी करवाना चाहते हो और राशन कार्ड ई केवाईसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं और भी जरूरी जानकारी जानना चाहते हो तो आपको इस पोस्ट के अंत तक साथ बने रहे।
जैसा कि आप जानते हैं, आज के समय में हर चीज़ पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक हो चुकी है। उसी तरह, राशन कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक है ताकि जरूरतमंद लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ सही समय पर और सुरक्षित तरीके से मिल सके। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड का e-KYC कराना महत्वपूर्ण हो गया हैं । पहले, लोग रोजगार की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर जाते थे और वहां सरकारी राशन योजना का लाभ लेने के लिए नया राशन कार्ड बनवा लेते थे। इस तरह की धोखाधड़ी और डुप्लिकेट राशन कार्ड को रोकने के लिए e-KYC की प्रक्रिया लागू की गई है।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की Ration card ekyc क्या होता हैं? Delhi Ration card eKYC कैसे करे? राशन कार्ड eKYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं और भी जरूरी जानकारी।
राशन कार्ड eKYC क्या हैं
राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज़ है, जिससे आवेदक और उसके परिवारों को सस्ता राशन (गेहूं, चावल, चीनी आदि) मिलता है। यह उन आवेदकों को मिलता हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं जिनकी सालाना आय बहुत ही कम हैं इस सरकार की तरफ से यह सुविधा भारत के करोड़ों लोग इस योजना एंव सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर रहे हैं
राशन कार्ड ekyc (Electronic Know Your Customer) एक डिजिटल प्रक्रिया होता हैं जिसके जरिए सरकार राशन कार्ड के माध्यम से लाभ ले रहे लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त करते हैं।
दिल्ली ₹2500 महिला समृद्धि योजना
राशन कार्ड कितने प्रकार होते हैं?
राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार है :
- APL (Above Poverty Line) : यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों के लिए बनता हैं |
- BPL (Below Poverty Line) : यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए लाभकारी होता हैं ।
- AAY (Antyodaya Anna Yojana) : यह राशन कार्ड अति गरीब परिवारों के लिए होता हैं।
दिल्ली राशन कार्ड eKYC कैसे करे
क्या आप भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं और जैसे की आपको पता हैं की अगर 31मार्च 2025 तक राशन कार्ड eKYC नहीं हुआ तो आप इस योजना का लाभ लेने मे असमर्थ हो सकते हैं इस समस्या से बचने के लिए आपको ई केवाईसी करवाना होगा जिसके लिए आपको कुछ सरल स्टेप को फॉलो करना हैं जो की इस प्रकार हैं:-
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन मे “मेरा KYC” और ‘AadhaarFaceRD‘ नामक दो ऐप्स डाउनलोड कर लेना हैं |
- इसके बाद आपको मेरा KYC‘ ऐप को ऑन करना हैं और अपने राज्य के को चुने जैसे अभी हम दिल्ली राशन कार्ड केवाईसी कर रहे है तो ‘दिल्ली’ राज्य चुनें।
- इसके बाद, ‘Verify Location’ विकल्प पर क्लिक करके अपनी वर्तमान स्थान की वेरफाइ कर लेना हैं।
- अब आपको आधार नंबर दर्ज करना हैं।
- इसके बाद आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी (OTP) को दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें।
- अब डायरेक्ट लिंक AadhaarFaceRD’ ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना हैं।
- इसके बाद ‘Face e-KYC’ बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने कैमरा खुलेगा जिसमे आप अपने चेहरे को गोल घेरे में लाएं और निर्देशानुसार पलक झपकाएं।
- इसके बाद आप देख सकते हैं की जब तक पूरा गोला हरा हो जाता हैं तो इसका मतलब हैं की सफलतापूर्वक चेहरा स्कैन हो गया हैं और आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो गई हैं ।
- इतना सब के बाद ekyc Registered Successfully लिख कर आ जाएगा |
Delhi Ration card ekyc status कैसे चेक करे ?
- ई-केवाईसी स्थिति की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले यह पता होना बहुत जरूरी हैं कि आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है,
- इसके बाद ‘मेरा KYC’ ऐप में आधार कार्ड नंबर से और OTP के माध्यम से लॉगिन करें।
- यदि स्थिति (Status) में ‘Y’ लिख कर आता हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।
eKYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं ?
eKYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार से हैं
- आधार कार्ड
- मोबाईल नंबर
Delhi Ration Card eKyc (FAQ)
Delhi Ration card ekyc करने की अंतिम तिथि क्या हैं?
दिल्ली राशन कार्ड ekyc करवाने की अंतिम तिथि 31मार्च 2025 हैं
Delhi Ration card Ekyc किसका होगा?
जिन लाभार्थियों के पास दिल्ली का राशन कार्ड हैं और उन सभी परिवार के सदस्यों का जिनका नाम राशन कार्ड पर दर्ज हैं
दिल्ली राशन कार्ड ekyc मे क्या-क्या लगता हैं?
दिल्ली राशन कार्ड ekyc के लिए आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर लगता हैं
दिल्ली राशन कार्ड के लिए फीस कितनी हैं?
राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको कोई फीस नहीं देना पड़ता हैं। यह सरकार द्वारा फ्री सुविधा हैं लेकिन अगर आप किसी csc या कही ओर से करवाते है तो वह अपना चार्ज ले सकते हैं