Matru vandana yojana form kaise bhare online : पिछली बार हमने जाना था प्रधानमंत्री महतारी वंदन योजना क्या है इसके क्या लाभ हैं और इसका पंजीयन फॉर्म कैसे भरते है और किसे ₹12000 मिलेंगे और किसे नहीं | ऐसा ही सरकार ने एक और योजना शुरू किया है जिसका नाम है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिसे हम मातृत्व वंदना योजना भी कहते हैं जिसके तहत 6000 हजार रुपए दिए जाते है तो अगर आप भी वंदना योजना का फॉर्म भरना चाहते हैं? मातृ वंदना योजना का फॉर्म भर के आवेदन करना चाहते हैं ? तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे मातृ वंदना योजना जिसे हम मातृत्व वंदना योजना भी कहते हैं क्या होता है ? इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं | इस योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है यानी के कौन पात्र है और कौन अपात्र किस योजना का लाभ मिलेगा और किस नहीं | और फिर आखरी में इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है पूरी जानकारी आज हम जानेंगे |
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है ?
सबसे पहले बात कर लेते हैं कि प्रधानमंत्री वंदना योजना क्या है यह योजना सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं की आर्थिक स्थिति की सुधार के लिए चलाया गया है ताकि माता और बच्चा दोनों स्वस्थ रहे और कुपोषण की स्थिति से बचा जा सके | इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को ₹5000 दिए जाते हैं जो आपको तीन इंस्टॉलमेंट में मिलता है|
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के लिए कौन पात्र है
बात करें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए कौन पत्र और कौन पत्र तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना हैतभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जैसे
- इस योजना का लाभ केवल गर्भवती महिलाओं (₹5000) और दूसरी शिशु कन्या को जन्म देने वाली माताओं ( ₹6000) को ही इसका लाभ मिलेगा
- आवेदक महिला की उम्र 19 साल से अधिक होनी चाहिए
- आवेदक महिला के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए
- सालाना पारिवारिक इनकम 8 लाख से कम होना चाहिए यानी के Tax Payee नहीं होना चाहिए
- आवेदक महिला का अकाउंट डीबीटी से लिंक होना चाहिए ( जिस भी अकाउंट में आपका डीबीटी लिंक है इस अकाउंट में ही इस योजना का पैसा भेजा जाएगा )
- आंशिक या जो पूर्ण रूप से जो दिव्यांग है
- जिनके पास BPL राशन कार्ड है
- अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति महिलाएं इस योजना के लिए पात्र है
- जिनके पास ई – श्रम कार्ड है
- किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी
- मानरेगा जॉब कार्ड धारी यानि जिनके पास मानरेगा कार्ड है वो भी इस योजना के लिए पात्र है |
मातृ वंदना योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं | Matru vandana yojana document
अगर आप भी मातृ वंदना योजना का लाभ चाहते है तो आपके पास कुछ दस्तावेज है जो होनी चाहिए तभी इसका फायदा आपको मिलेगा जो इस प्रकार है :
- आवेदक महिला के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- बैंक खाता और बैंक खाते की पासबुक
- सालाना कितने कमाते है यानि आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र जहा भी आप रहते है
- प्रेगनेंसी प्रमाण / बच्चे का जन्म प्रमाण
- email id / मोबाईल नंबर इत्यादि
- BPL राशन कार्ड की फोटो कॉपी
मातृ वंदना योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है | matru vandana yojana Form kaise Bhare online
मातृ वंदना योजना अप्लाइ फॉर्म online कैसे भरना है और आपको फोरम को भरते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है चलाए जानते है :
1. सबसे पहले आपको प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के ऑफिसियल वेबसाईट pmmvy.wcd.gov.in पर जाना है
2. इसके बाद आपको Citizen Login पर टिक करके मोबाईल नंबर डालना है और Verify पर क्लिक करना है
3. अब आपको अपना नाम लिखना है ( जो भी आपके आधार कार्ड मे है )
4. इसके बाद आपको बताना है आप लाभार्थी के कौन है और अगर आप खुद भर रहे है तो Self चुनना है
5. इतना करने के बाद Create Account पर क्लिक करना है और आपका Account Create हो जायगा
6. इसके बाद आपको फिर से मोबाईल नंबर डालना है और Verify पर क्लिक करना है
7. इसके बाद आपके मोबाईल पर एक OTP आएगा उसे यहाँ डाल कर और केपचा को भरकर VALIDATE पर क्लिक करना है
8. जैसे ही आप VALIDATE पर क्लिक करेंगे आपके सामने Welcome to PMMVY Dashboard लिखा आएगा
9. इसके बाद आपको Beneficiary Registration डिटेल्स भरनी है जैसे नाम, प्रमाण पत्र, डॉक्यूमेंट, First Birth Child है या Second Girl Child, इत्यादि |
10. अब आपको Update Childbirth and Immunization Details भरनी है
11. और इसके बाद Migration Details और Account Details भरनी है ध्यान रखे आपके बैंक अकाउंट से DBT लिंक होना चाहिए |
12. इतना सब जानकारी भरने के बाद आप Application Status चेक कर सकते है की आपका आवेदन प्रोसेस कहाँ तक पहुचा इत्यादि |