क्या आप भी राशन कार्ड मे कोई बदलाव करना चाहते है? क्या राशन कार्ड बनाते समय आपके परिवार के किसी सदस्यों की जानकारी राशन कार्ड मे गलत हो गया है? या फिर आप किसी नए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते है ? लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है की कैसे इसे ठीक करे या कैसे नया नाम जोड़े, तो आप मेरा राशन 2.0 APP के माध्यम से राशन कार्ड से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान कर सकते है |
जैसे की आप जानते ही होंगे की राशन कार्ड आम आदमी के लिए कितना जरूरी दस्तावेज होता है जिसके माध्यम से जो भी गरीबी रेखा से नीचे वर्ग के सभी लोगों को भारत सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है जिसमे वह अपने परिवार को सुरक्षित और कम मूल्य पर राशन की सहायता मिल जाती है जिसे की देश मे हर राज्य मे राशन कार्ड से दाल, चीनी चावल आदि की सुविधा मिलती है इतना ही नहीं यह आपके प्रूफ दस्तावेज के रूप मे भी काम आता है।
आज हम जानेंगे की Mera Ration 2.0 App से राशन कार्ड मे नाम कैसे जोड़े ? मेरा राशन 2.0 APP के क्या-क्या फायदे है? पूरी जानकारी जानेंगे ।
टॉपिक | राशन कार्ड मे नाम कैसे जोड़ें |
राशन कार्ड एप का नाम | मेरा राशन 2.0 App |
App | Download |
प्रोसेस | ऑनलाइन |
मेरा राशन 2.0 APP क्या है?
मेरा राशन 2.0 App भारत सरकार के द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत इस योजना को आयोजित किया गया था। यह एक ऐसा मोबाईल App है जो सरकार के द्वारा जारी किया है जिसमे आप अपने राशन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है और देख सकते है। इस App के माध्यम से आप देश के किसी भी राज्य मे राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है। और पता लगा सकते हो की आपको कितना राशन मिलेगा और कौन-कौन सी चीजे मिलेगी। जैसे चावल गेहू आदि |
मेरा राशन 2.0 APP के माध्यम से नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज क्या है?
मेरा राशन 2.0 APP के माध्यम से राशन कार्ड मे नाम जोड़ने के लिए कई सारे दस्तावेजों की जरुरत पढ़ सकती है जो इस प्रकार से है
- शिशु(बच्चे )का नाम जोड़ने के लिए
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का पहचान पत्र / आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वधु (बहु ) का नाम
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- शादी का प्रमाण पत्र
- पति का राशन कार्ड
आप अपने सेवाओ के अनुसार दस्तावेज के माध्यम से नाम जोड़ सकते है इस सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आप अपलोड करना होता है|
मेरा राशन 2.0 से राशन कार्ड मे नाम कैसे जोड़े | Mera Ration 2.0 App se name Add kaise kare Online
आपके परिवार मे जब कोई नया सदस्य आता है तो उसका नाम राशन कार्ड मे नाम जोड़े के लिए आपको कई दिनों तक राशन विभाग जाना पड़ता था लाइन मे खडा होना पड़ता था जिससे आपका समय बर्बाद हो जाता है लेकिन मेरा राशन 2.0 डिजिटल App के द्वारा आप कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करके आपना नाम जोड़ सकते है तो mere rastion 2.0 के माध्यम से नाम कैसे जोड़ना है चलिए जानते है
1. सबसे पहले आप अपने फोन मे play Store App पर जाए और सर्च करे Mera Ration 2.0 App
2. इसके बाद आप इसे डोनलोंड/ Installed करे
3. अब आप अपना भाषा चुने हिन्दी , इंग्लिश ,मराठी , इत्यादि जो भी है
4. इसके बाद आप Get Started पर क्लिक करे
5. अब login करने के लिए आप (A) Beneficiaries Users पर क्लिक करके login करे ।
6. इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे :- इसमे आप परिवार के किसी भी सदस्य का आधार नंबर दर्ज कर सकते है जो इस राशन कार्ड मे पहले से ही जुड़े हुए है यह फिर घर के मुखिया का आधार नंबर दर्ज करे
7. अब आपको के पास otp आएगा, जिसे डाल कर Login कर लेना है (OTP आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त होगा)
8. इसके बाद create MPIN का notification आपके स्क्रीन पर आएगा
9. अब create now पर क्लिक करके 4 डिजिट का PIN create कर लेना है (ताकि बार बार जब आप Login करे तब आपको OTP की जरूरत ना पढे )
10. अब location पूछ सकता है Allow पर क्लिक करे
11. इसके बाद आप Mera Rastion 2.0 App का होम खुल जाएगा जहाँ पर आपको परिवार के सभी सदशयों की जानकारी देखने को मिल जाएगी
12. अब आप manage family details पर क्लिक करे
13. इसके बाद आप Add new member पर क्लिक करे
14. अब आपको जो नया member है उसकी जानकारी भरनी है जैसे नाम , भाषा , Gender, Date of birth , माता का नाम , पिता का नाम , Martial Status, आदि (आधार कार्ड मे जो नाम है वही नाम आप दर्ज करे)
15 इसके बाद आप मोबाईल नंबर , ईमेल आइडी दर्ज करे और next पर क्लिक करे |
16. अब General details दर्ज करे:
- (A) electoral Photo Identify cards (EPIC) No. (वोटर आइडी कार्ड नंबर)
- ( B) National Population Register (NPR) No.
- अगर आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तो आप अपने आधार कार्ड नंबर दर्ज कर सकते है |
17. अब professional Details दर्ज करे जैसे की शिक्षा, आय आदि
18. इसके बाद Additional Details भरे जैसे की Caste Category, Relation With HOF आदि
19. इसी प्रकार से आप सभी जानकारी को ध्यान से भरे और enclosed Documents No मे अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे |
20. अब आप आधार कार्ड को अपलोड करे और other Mandatory Documents पर क्लिक करे
21. इसके बाद बर्थ प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड आदि इन मे से कोई एक अपलोड करे
22. अब submit पर क्लिक करके नया नाम जोड़ सकते है
Mera ration 2.0 App मे नाम जुड़ने/अपडेट होने मे लगभग से कम 5 से 7 दिन लग सकता है ।
मेरा राशन 2.0 ऐप कैसे डाउनलोड करें?
जब बात राशन कार्ड की आती है तो कई बार हमे अपने नए सदस्य का नाम जोड़ना होता है तो कई बार किसी कारण से जानकारी मे बादलाव तो कई बार राशन कार्ड मे नाम जुड़ा के नहीं चेक करना पड़ता है इसके लिए जहाँ आपको राशन मिलता है वहाँ के चक्कर काटने पड़ती थी लेकिन Mera Ration 2.0 की मदद से आप घर बैठे आप नया नाम जोड़ना हो या कोई बदलाओ, या सदस्य चेक करना हो कर सकते है तो चलिए जानते है मेरा राशन 2.0 एप को डाउनलोड कैसे करना है :
- सबसे पहले आपको Play Store मे जाना है “mera ration 2.0” सर्च करना है
- और Mera Ration 2.0 डाउनलोड/Install करना है |
- इसके बाद ओपन करने पर allow Notification आएगा Allow पर क्लिक करना है
- फिर अपनी भाषा चुनना है जिस भी भाषा से मे आप इस App को इस्तेमाल करना चाहते है
- इसके बाद Get Started पर क्लिक करना है
- और आपके सामने लॉगिन का ऑप्शन आएगा, आधार नंबर डालके लॉगिन कर लेना है
- आपके सामने राशन कार्ड का डैश्बोर्ड खुल जायगा |
- अब Mera ration 2.0 App जैसे भी आप इस्तेमाल करना चाहते है नाम जोड़ने के लिए , नाम जुड़ा के नहीं चेक करने के लिए इत्यादि आप कर सकते है साथ मे आपके सभी सदस्यों का नाम भी देखनों को मिल जाता है |
इसे भी पढे >> NPCI DBT का फॉर्म कैसे भरे
मेरा राशन 2.0 APP के क्या-क्या फायदे है?
मेरा राशन 2.0 APP के क्या-क्या फायदे है जब भी भारत सरकार किसी भी योजना या App को लॉन्च करती है या आयोजित करती है इन सभी योजनाओ और सुविधाओ को शुरू करने के पीछे एक उद्देश होता है की कैसे भारत के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की जीवन सैली को सुधारा जा सके। कैसे उनकी मदद करे ताकि वह अपने आर्थिक असुरक्षित जीवन को ठीक कर सके तो जिन मे से एक योजना वन नेशन वन राशन कार्ड यानि के मेरे राशन 2.0 App को शुरू करना है जिसके कई सारे फायदे है जो इस प्रकार है :-
- आप घर बैठे अपने राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है
- डिजिटल राशन कार्ड :- राशन 2.0 APP आप सभी को एक डिजिटल कार्ड प्रदान करता है जिसमे कार्डधारक को फिजिकल कार्ड की जरुरत नहीं होती है
- महत्वपूर्ण जानकारी : राशन की सभी जानकारी आप अपने मोबाईल APP Mera Rastion 2.0 के माध्यम से जान सकते है इसमे राशन के लिए लाइन मे खड़े होने की और समय बबार्द करने की जरूरत नहीं पड़ती
- इस APP के माध्यम से आप राशन मे किसी भी प्रकार की सुधार कर सकते है जैसे की नया नाम जोड़ना आदि
- Mera Ration 2.0 App के माध्यम से राशन कब मिलेगा , कितना मिलेगा, राशन से संबंधित notification आलर्ट आदि जानकारी आपके मोबाईल पर मिल जाता है।
मेरा राशन 2.0 एप सवाल और जवाब (FAQs)
मेरा राशन 2.0 लॉगिन प्रॉब्लम आए तो क्या करें ?
लॉगिन प्रॉब्लम आए तो थोड़ी देर रुक जाए नेटवर्क मे प्रोबेलम भी हो सकता है , इसके बाद भी प्रॉब्लम आए तो अपने किसी सदस्य के आधार से ओपन करके देख सकते हैं |
मेरा राशन ऐप कैसे डाउनलोड करें?
मेरा राशन ऐप को डाउनलोड करने के लिए 1. सबसे पहले आपको Play Store मे जाना है 2. mera ration 2.0 सर्च करना है और वहाँ से आप डाउनलोड कर सकते है |
राशन कार्ड चेक करने वाला कौन सा ऐप है?
मेरा राशन 2.0 एप की मदद से आप राशन कार्ड चेक, सदस्यों का नाम चेक और भी कई सारे सेवाओं का लाभ ले सकते है |
आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें?
मेरा राशन 2.0 ऐप मे आपको अपने आधार नंबर से लॉगिन कर लेना है और यहाँ से आप राशन कार्ड मे अपना नाम चेक कर सकते हैं और नहीं है तो नए सदस्य को जोड़ भी सकते है |