OpenAI Sora Kya hai, use & access : क्या आप भी AI का इस्तेमाल अपने रोजमर्रा की ज़िंदगी मे करते है ? अगर करते है तो इसे आप ओर भी बेहतर तरीके से प्रॉम्प्ट अपने हिसाब से देकर कर सकते है और नहीं करते तो आपको AI का इस्तेमाल करना चाहिए | आए दिन कई सारे AI लॉन्च होते जा रहे है जो हमारे ज़िंदगी को ओर भी बेहतर बनाने मे मदद कर रहे है जैसे ChatGPT और Gemini इसकी मदद से आप जो भी लिखने वाला कई दिनों का काम घंटों और मिनटों मे कर सकते है लेकिन आज मे जो आपको AI के बारे बताने वाला हु उसका नाम है Sora Ai जो आपके इमैजनैशन यानि आप जो सोचते है उसे आप रियल विडिओ को रूप मे बना सकते है | सरल भाषा मे काहू तो आप जो सोचते है जिस भी चीज की आपको विडिओ चाहिए बस आपको लिखना है और Sora ai उसे लिखे गए प्रॉम्प्ट के जरिए एक विडिओ बना देगा | बस आपको Sora Prompt Form kaise use करना है इसे थोड़ा प्रैक्टिस करना है जिसके बारे मे आज हम जानेंगे |
Sora OpenAI क्या है ( what is sora ai)
Sora एक Artificial intelligence technology है जिसके जरिए आप किसी भी text prompt को Video मे बदल सकते हैं| यानि के यह एक Text to video टूल है जिसे OpenAI ने ही बनाया है| जिस प्रकार से Chat GPT लिखने मे मदद करता है उसी प्रकार से SORA AI टेक्स्ट के माध्यम से विडिओ बनाने मे मदद करता है |
Sora ai video generator के क्या-क्या फायदा है ?
Sora Ai बढ़ती हुई टेकनोलॉजी के कई सारे फायदे है जो इस प्रकार है :
- Text to Video generation : Sora Ai की मदद से सिम्पल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से एक डीटेल विडिओ बना सकते है वो भी मिनटों मे |
- कम समय मे प्रोडक्ट प्रमोशन : अगर आप एक एजेंसी है या कोई कंपनी है तो आप sora ai की मदद से आप विडिओ प्रेज़न्टैशन तैयार कर सकते हैं| मकेटिंग मे इसकी मदद ले सकते है जहां पर आपको कई लोगों और बहुत सारे पैसों की जरूरत होती थी वहाँ sora ai की मदद से कम समय मे ही आपको विडिओ बना सकते हैं |
- भाव विश्लेषण ( Sentiment Analysis) : जो भी आप सोरा को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए विडिओ बनाने के लिए बोलते है वह उस टेक्स्ट के भाव को समझ के विडिओ बनाता है|
- इमेज रेकॉगनीशन : जहां पर दूसरे AI Image Recognition सही से नहीं कर पाते जैसे सीन, ऑब्जेक्ट, इंसान इत्यादि का पता नहीं लगा पाते सही से नहीं बना पाते वही Sora AI इसमे माहिर है| अगर आप एक सिम्पल स ही टेक्स्ट क्यों न लिखो सोरा आपको एक डीटेल और रीअलिस्टिक विडिओ बना के देता है |
- एजुकेशन सरल और आसान : Sora Ai की मदद से आप पाने हिसाब से पढ़ने के लिए वातावरण और किसी भी कान्सेप्ट को आसानी से समझ सकते है वो भी विडिओ फॉर्मैट मे |
Sora ai video generator के क्या-क्या नुकसान है ?
बात करे sora ai की तो इसके फ़ायदों के साथ-साथ इसके नुकसान भी है जो इस प्रकार है :
- विडिओ की लंबाई : अभी की बात करे तो OpenAI Sora बस मिनट का ही विडिओ बना सकता है जो कई सारे कामों के लिए काफी नहीं है|
- जादा खर्च : जिस प्रकार से दूसरे AI मॉडल को के रख रखाओ और चलाने मे जादा कोस्ट यानि पैसा खर्च आता है वैसे ही Sora AI मोडल के मनेजमेंट और चलाने मे बहुत जादा पैसे खर्च आता है |
- नौकरी प्रतिस्थापन : Sora AI और दूसरे इस तरह के AI मॉडल के आने से एनिमेशन, फिल्ममैकिंग इत्यादि फील्ड की ऐसी टेकनोलॉजी जगह ले सकती है क्योंकि जहां बहुत जादा पैसा, लोग और समय लगता है वही sora AI कम समय मे ही विडिओ बना देता है|
- सीमित एक्सेस : अभी की बात करे तो इसे हर कोई एक्सेस नहीं कर सकते है यानि हर किसी के लिए Available नहीं है |
- सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रभाव : इस टेक्नॉलजी के आने से ये पहचानना मुस्किल है की जो विडिओ आप देख रहे है वो रियल है या AI के द्वारा बनाया गया है जिसके कारण अगर कोई रियल विडिओ बनाता है उसे भी AI के द्वारा बनाया गया है समझा जा सकता है |
Sora AI से विडिओ कैसे बनाए ( sora ai video generator)
अगर आप भी Sora AI के माध्यम से टेक्स्ट से विडिओ बनाना चाहते तो आपको प्रॉम्प्ट की जरूरत पड़ती है कुछ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट मे आपको बताने वाला हु जिसे आप अपने हिसाब से बदल के इस्तेमाल कर सकते है जो इस प्रकार है :
1. अगर आपको कोई शॉर्ट विडिओ क्लिप बनाना है तो आप लिख सकते है :
- “Write a short story __(जो भी स्टोरी आप चाहते है बनाना वो यहाँ लिख डेंब है )___”
- “Create a scene ___( जो भी सीन आप क्रीऐट करना चाहते है लिख देना है )___”
2. अगर आप पढ़ने लिखने से संबंधित विडिओ बनाना चाहते है तो आप लिख सकते है :
- सवाल पूछना (Question prompts) हो तो : “What, why, how _____इत्यादि का इस्तेमाल करके पूछ सकते हैं____ “
- अगर आपको किसी आर्टिकल या पैराग्राफ का समरी चाहिए तो आप लिख सकते हैं : “Summarize the key points of this article…” और इसे अपने हिसाब से बदल सकते है |
- वही अगर आपको किसी चीज की जानकारी चाहिए तो आप लिख सकते हैं : “Provide information about ___(जिस चीज की जानकारी चाहते है यहाँ लिख देना है _” जैसे Provide information about the history of the internet.
- कोई Definition या Meaning जानना हो तो आप लिख सकते हैं : What is the meaning of the word__(यहाँ पर वो वर्ड लिख दें है )__. जैसे : “What is the meaning of the word ‘Velocity’?”
3. अगर आप कोई स्टोरी, सीन अधूरा है और आगे का भी विडिओ चाहते है तो आप लिख सकते है :
- ____(जो भी पहले आधे विडिओ मे अपने लिखा वो और इसके बाद What happens next?” लिखना है या आप आगे जो भी seen, story बनाना चाहते है लिख देना है |
4. अगर आपको कोई poem लिखनी है और विडिओ बनाना है तो आप लिख सकते है :
- Write a poem on ______और जिस पर भी आप poem बनाना चाहते है लिख देना है जैसे Write a poem on Love या “Write a poem where the first word is ‘happy’ and the last word is ‘Life’.”
5. अगर आप कोड जनरेट करना चाहते है या कोई मठ का सवाल करना चाहते है तो आप लिख सकते है :
- Solve This ____और आपको अपना सवाल लिख देना है जैसे “Write a function that calculates the factorial of Number.
6. अगर आप कुछ अपने Imagination से बनाना चाहते है तो लिखना है :
- Create a video _____ करके आप अपनी Imagination लिख कर कर सकते हैं |
Sora AI : सबसे जादा पूछे गए सवाल और जवाब
1. OpenAI Sora क्या है ?
यह एक Artificial Intelligence टेक्नॉलजी है जिसके जरिए आप टेक्स्ट लिख कर विडिओ बना सकते है यानि Text to Video बनाने मे मदद करता है |
2. OpenAI Sora से विडिओ कैसे बना सकते है ?
OpenAI Sora से विडिओ बनाने के लिए बस आपको टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखना होता है जैसा भी आप विडिओ चाहते है फिर Sora ai उस टेक्स्ट के माध्यम से एक डीटेल विडिओ Generate कर देता है |
3. क्या OpenAI Sora का इस्तेमाल हर कोई कर सकते है ?
अभी की बात करे तो इसका इस्तेमाल सिर्फ कुछ ही कर ससकते है इसका एक्सेस हर एक पब्लिक के पास नहीं है |
4. Sora AI Text to video से कैसे विडिओ बना सकते हैं ?
Sora AI से Text To video बनाने के लिए आपको कमांड देना होता है और वो कमांड आपको टेक्स्ट के माध्यम से लिख कर देना होता है यानि जो भी और जैसा भी आप विडिओ चाहते है आपको उस हिसाब से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखना है और Sora AI आपको विडिओ बना के दे देगा |