महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे 2024 [Update] | Mahatari Vandana Yojana Form Online Apply

Spread the love

Cg Mahatari Vandana Yojana form kaise bhare online : क्या आप भी 1000 रुपए महिना और 12000 रुपए सालाना चाहते है यानि महतारी वंदन योजना का लाभ लेना चाहते है तो महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरना जरूरी है तभी आपको योजना का लाभ मिल पाएगा जो आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे| साथ मे हम जानेंगे की फॉर्म को भरते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है, क्या क्या आवश्यक दस्तावेज है जो आपके पास होने चाहिए इस योजना के लाभ लेने के लिए, स्वघोषणा शपथ पत्र किसे भरना है किसे नहीं, अगर आपके पास पेन कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र या राशन कार्ड नहीं है तो क्या करे पूरी जानकारी जानेंगे |

महतारी वंदन योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की महिलाओं को 1000 रुपए माह ( 12000 रुपए सालाना) आर्थिक सहायता प्रदान करना है| तो अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आवेदन फॉर्म को भरने से पहले नियम और सारी जरूरी जानकारी आपको पता होना चाहिए |

Table of Contents

महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ( Mahatari Vandana Yojana Cg online apply )

महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरना है और किन किन बातों का आपको ध्यान रखना है इस प्रकार है :

1. सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना के ऑफिसियल वेबसाईट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना है |

2. इसके बाद आपको हितग्राही पंजीयन पर क्लिक करना है|

3. अब मोबाईल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा | मोबाईल नंबर और केपचा जैसे ही आप डालके ओटीपी भेजे पर क्लिक करेंगे आपके पास एक ओटीपी आएगा|

4. OTP डालके आपको सबमिट पर क्लिक करना है

5. जैसे ही ओटीपी डालके सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायगा |

6. अब सबसे पहले आपको हितग्राही की जानकारी भरना है :

mahatari vandana yojana

  • आवेदिका का प्रकार चुनना है : जो भी आप है विववित / विधवा / तलाकशुदा / परित्यक्ता
  • आवेदन की तिथि मे जिस दिन आप फॉर्म को भर रहे है उस दिन की तारीख खुद लिखा अ जायगा
  • आवेदिका का नाम : जो भी आपका नाम है वो लिख देना है ( इस बात का ध्यान रखे वही नाम लिखे वही नाम लिखे जो आपके आधार कार्ड मे लिखा हुआ है )
  • पति का नाम : जो भी आपके पति का नाम है वो लिख देना है |
  • आवेदिका की जन्मतिथि : जो भी आपका (आवेदिका का) जन्म तिथि है mm(दिन)/dd(महिना)/yyyy(वर्ष) मे लिख देना है |
  • जन्मतिथि के सत्यापन हेतु सलंग्न दस्तावेज का विवरण: जो भी डाक्यमेन्ट आप देने वाले है जन्म तिथि के प्रमाण के लिए जैसे जन्म प्रमाण पत्र/ आधार कार्ड/ 10 वी या 12 वी की मार्कशीत/ ड्राइविंग लिसेंस इत्यादि |
  • आवेदिका की जाति : जो भी आपकी जाति है वो आपको लिख देना है |
  • आवेदिका का वर्ग : जिस भी वर्ग से आप आते है SC / ST / OBC / General इत्यादि लिख देना है |
  • क्या आवेदिका पिछड़ी जनजाति श्रेणी की है : अगर आप पिछड़ी जनजाति श्रेणी की है तो हाँ चुने और नहीं है तो नहीं चुने |
  • जिला: अब आप जिस भी जिले मे रहते है वो चुनना है |
  • क्षेत्र: जिस भी क्षेत्र मे आप रहते है शहर मे या गाँव मे चुन लेना है |
  • ब्लॉक: जिस भी ब्लॉक मे आप रहते है वो चुन लेना है
  • इसके बाद आपको परियोजना चुनना है
  • सेक्टर: जिस भी आप सेक्टर म,ए रहते है लिस्ट आएगी उसमे से चुन लेना है |
  • गाँव / वार्ड: अब अपने वर्ड / जिस भी गाँव मे आप रहते है यानि जो भी आपके गाँव का नाम है चुन लेना है |
mahtari vandan yojana cg online apply
  • आंगनबाड़ी केन्द्र का नाम : इसके बाद जो भी आपके आँगनवाड़ी केंद्र का नाम है लिस्ट मे से चुन लेना है |
  • आवेदिका का आधार नंबर : जो भी आपका आधार कार्ड नंबर है वो लिख देना है|
  • इतना सब भरने के बाद आप पति का आधार नंबर, आवेदिका का पेन नंबर, पति का पेन नंबर, राशन कार्ड अधिकारी का नाम, राशन कार्ड का नंबर इत्यादि आपके पास है और जानकारी है तो भर सकते है और नहीं है तो आप इसे ऐसे ही छोड़ सकते है | क्योंकि आप देख सकते है इनमे लाल स्टार नहीं लगा है |

7. हितग्राही के पात्र / अपात्र की जानकारी

mahtari vandan yojana cg
  • 1 इसमे आपसे पूछा गया है की क्या आप या आपके परिवर का कोई भी सदस्य सरकार के अंतर्गत शासकीय विभाग /उपक्रम /मण्डल /स्थानीय निकाय में स्थायी /अस्थायी /संविदा पदों पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ग मे अधिकारी या कर्मचारी है अगर है तो हाँ चुनना है और नहीं है तो नहीं चुनना है |
  • 2 इसमे आप से पूछा गया है की क्या आपको पेंशन मिलता है ? अगर मिलता है तो हाँ चुने और नहीं मिलता है तो नहीं चुनना है|
  • 3 इसमे आपसे पूछा गया है की क्या आपके (आवेदिका) परिवार का कोई भी सदस्य अभी या पहले सांसद/ विधायक या सरकार के बोर्ड, निगम, मण्डल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष है ? अगर है तो हाँ चुनना है और नहीं है तो नहीं चुनना है|
  • 4 इसमे आपसे पूछा गया है की क्या आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य टेक्स भारत है यानि आयकरदाता है अगर है तो हाँ चुनना है और नहीं है तो नहीं चुनना है|

8. आवेदिका के आधार से लिंक बैंक की जानकारी

cg mahtari vandana yojana online form
  • बैंक का नाम : यहाँ पर आपको अपने बैंक का नाम लिखना है जिस भी बैंक मे आपका अकाउंट है
  • IFSC कोड : यहाँ आपको आईएफ़एससी कोड लिखना है अगर आपको अपने बैंक ब्रांच का IFSC कोड नहीं पता है तो आप अपने बैंक के पासबुक मे देख सकते है वहाँ लिखा होता है |
  • खाता क्रमांक : यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है | इस बात का ध्यान रखे आपके बैंक अकाउंट से DBT लिंक होना चाहिए तभी आपको योजना का पैसा मिलेगा |

9. दस्तावेज अपलोड ( जो भी आवश्यक डॉक्युमेंट्स आप देने वाले है वो अब अपलोड करना है

mahtari vandana yojana chhattisgarh
  • सबसे पहले आपको अपने (आवेदिका) का आधार कार्ड उपलाओड़ करना है
  • इसके बाद पति का आधार कार्ड अपलोड करना है अगर है तो करना है और नहीं है तो करने की जरूरत नहीं है |
  • अब आपको निवास प्रमाण देना है उससे पता चलेगा की आप छत्तीसगढ़ के निवासी है आप निवास प्रमाण पत्र / आधार कार्ड/ राशन कार्ड/ मतदाता परिचय पत्र इनमे से जो भी आपके पास है अपलोड कर देना है |
  • अब आपको अपनी (आवेदिका की) फोटो अपलोड करना है | इस बात का ध्यान रखे की फोटो लेटेस्ट होना चाहिए पुराना नहीं होना चाहिए |
  • इसके बाद आपको राशन कार्ड अपलोड करना है पहला और आखिरी पेज का ( अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो इसे ऐसे ही छोड़ देना है )
  • अब आपको अपना पेन कार्ड अपलोड करना है ( इस बात का डयन रखे की पेन कार्ड अगर आपके पास है तो अपलोड करना है और नहीं है तो नहीं करना है इसे ऐसे ही छोड़ देना है )
  • अब आपसे पति का पेन कार्ड अपलोड करने के लिए कहाँ जा रहा है ( अगर आपके पास है तो अपलोड कर देना है और नहीं है तो इसे ऐसे ही छोड़ देना है |

10. अब जो ये आखरी मे लिखा है पढ़के के बॉक्स को टिक करके जो भी आपने भर है फॉर्म मे उसे अछे से एक बार दोबारा चेक कर लेना है |

11. इतना सब भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है | आपका महतारी वंदन योजना का फॉर्म सबमिट हो जायगा |

महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करे ?

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करने के बाद फॉर्म भरने के बाद कैसे जाने की जो फॉर्म आपने भरा है आँगन वाड़ी केंद्र के द्वारा या खुद से भरा हो ऑनलाइन या ऑफलाइन वो फॉर्म सही है या कोई गलती तो नहीं और जमा हुआ के नहीं | और साथ ही मे जमा अगर हो गया है तो पेमेंट यानि महतारी वंदन योजना की 1000 किस्त आपके अकाउंट मे आया के नहीं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए mahtari vandana yojana payment status लिंक पर क्लिक करना है :

ऊपर दिए गए लिंक पर जैसे ही क्लिक करेंगे आप महतारी वंदन योजना के वेबसाईट मे पहुच जाएंगे बस आपको आवेदन फॉर्म को भरते समय जो आपने 1. मोबाईल नंबर दिया है वो आपको यहाँ भर देना है और 2. केपचा भरके सबमिट पर क्लिक करना है | अगर आपका आवेदन फॉर्म जमा हो गया होगा तो वहाँ पर दिखा देगा |

FAQs : सबसे जादा पूछे गए सवाल और जवाब

राशन कार्ड नहीं है तो महतारी वंदन योजना का फॉर्म कैसे भरे ?

अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप इसकी जगह पर आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र इत्यादि दे सकते हैं|

पेन कार्ड नहीं है तो महतारी वंदन योजना का फॉर्म कैसे भरे ?

अगर आप भी महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर रहे है और पेन कार्ड नहीं है तो बता दु की पेन कार्ड ऑप्शनल है जब आप ऑनलाइन फॉर्म को भरेंगे तब वहाँ कोई भी लाल स्टार नहीं है यानि आपके पास नहीं है तो आप इसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं |

पहचान पत्र मे नाम/जन्म तिथि गलत है तो इसके जगह पर क्या दे सकते है ?

अगर आपके पहचान पत्र मे नाम या जन्म तिथि गलत है और महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर रहे है तो इसकी जगह पर आप पेन कार्ड दे सकते हैं |

महतारी वंदन योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन छत्तीसगढ़ की निवशी विवाहित महिला, विधवा महिला, तलाकशुदा महिला, परित्यकता महिला आवेदन कर सकती है |

पति का पेन कार्ड नहीं है तो क्या करे ?

अगर आपके पास पति का पेन कार्ड नहीं है और महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरना चाहते है तो भर सकते हैं | अगर आपके पास पेन कार्ड है तो देना है और नहीं है तो आप पेन कार्ड अपलोड ऑप्शन को ऐसे ही छोड़ सकते हैं|

2 thoughts on “महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे 2024 [Update] | Mahatari Vandana Yojana Form Online Apply”

Leave a Comment