WhatsApp Group Join Now

Pashupalan Loan Online Apply: पशुपालन मछलीपालन लोन योजना 2025

Spread the love

Pashupalan loan online apply SBI : क्या आप एक किसान हैं और खेती के साथ कुछ और भी कमाई करना चाहते हैं? क्या आपके पास भी गाय,भैस,बकरी आदि हैं? यानि पालते है। क्या आप भी चाहते हैं एक ऐसा व्यवसाय जो पर्यावरण के अनुकूल हो और कमाई का अच्छा ज़रिया भी बने? तो ऐसे मे SBI Pashupalan Loan आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है | गाय, बकरी, मुर्गी जैसे छोटे पशुपालन से न सिर्फ हरा-भरा रोजगार मिलेगा, बल्कि बिना गारंटी के बैंक लोन और सरकारी सब्सिडी का लाभ भी। तो अगर आप भी पशुपालन लोन योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे|

कौन-कौन से पशुपालन एंव मछलीपालन इस लोन योजना मे शामिल हैं:

दूध वाले जानवरों का पालनगाय, भैंस आदि
मुर्गी पालनअंडे के लिए (लेयर फार्मिंग) और मांस के लिए
बकरी, भेड़ और सुअर पालनऊन के लिए
खरगोश पालन कामकाजी जानवरों का पालनजैसे बैल, गधा आदि
मछली पालनमीठे पानी की मछलियों और झींगा पालन खारे पानी की मछलियाँ, केकड़ा
झींगा पालन बीज पालनमछलियों या झींगा के छोटे बच्चों को पालना समुद्र, नदियों या झीलों में मछली पकड़ना और पालन करना आदि

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की SBI पशुपालन लोन योजना क्या हैं? इस योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं? SBI पशुपालन लोन योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता हैं? और भी जरूरी जानकारी |

पशुपालन एंव मछलीपालन लोन योजना क्या हैं

यह एक सरकारी स्कीम है, जिसमें किसान, पशुपालक और मछली पालने वाले लोग अपने काम को शुरू करने या बढ़ाने के लिए बिना गारंटी के लोन ले सकते हैं।इस लोन की प्रक्रिया सरल और आसान हैं । सरकार ने ये योजना की शुरुआत इसलिए की, ताकि किसान सिर्फ खेती पर ही निर्भर ना रहें, कुछ और भी कमाई कर सकें | गांव के लोगों को रोजगार मिले, बेरोजगारी घटे देसी पशुपालन और मछली पालन को बढ़ावा मिले, लोग अपने गांव में रहकर ही अच्छा काम और कमाई कर सकें |

इस लोन से आप क्या-क्या कर सकते हैं?

  • गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी या सुअर पालने के लिए पैसा मिल सकता है|
  • मछली, झींगा या केकड़ा पालने के लिए भी मदद मिलती है पशु रखने के लिए सुरक्षित जगह बनाना, चारा, दवाई, तालाब खुदवाना या नाव खरीदना सब कुछ इस लोन से हो सकता है |

इसे भी पढे >> महिला लोन स्कीम 2025

इस योजना के लिए कौन पात्र हैं?

  • आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक पहले से ही डेयरी फॉर्म मे कार्यरहित होना चाहिए
  • आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए और किसी भी प्रकार का डिफ़ॉल्टर नहीं होना चाहिए

मछली पालन (Fish Farming) में लोन कौन ले सकता है?

  • आवेदक के पास तालाब, झील, टैंक आदि में मछली पालन
  • आवेदक मछुआरे और मछली पालने वाले किसान (व्यक्तिगत या समूह में)
  • जिनके पास तालाब, टैंक, हैचरी (मछली बच्चे पैदा करने की जगह), नाव, जाल आदि हों – खुद की या किराए पर हो
  • आवेदक के पास राज्य सरकार की तरफ से जरूरी लाइसेंस या अनुमति होना चाहिए

मुर्गी पालन और छोटे पशु (भेड़-बकरी आदि) पालन के लिए लोन कौन ले सकता है?

  • किसान या मुर्गीपालक (अकेले या समूह में)
  • भेड़, बकरी, सुअर, खरगोश या पोल्ट्री (अंडा या मांस के लिए) पालन करने वाले किसान
  • जिनके पास शेड (जानवर रखने की जगह) हो: खुद का या किराए/पट्टे पर डेयरी लोन (दूध का व्यवसाय करने वाले) गाय-भैंस पालने वाले किसान:अकेले या समूह में जिनके पास दूध वाले जानवरों के लिए शेड हो, खुद का या पट्टे पर

पशुपालन के लिए कितना लोन मिलेगा

पशुपालन लोन राशि
गाय पालन रू 40,000 से रू 70,000 तक की लोन राशि
भैंस पालन रू 50,000 से रू 80,000 तक की लोन राशि
बकरी पालन के लिए (10 बकारिया 1 बकरा )रू 80,000 से रू1,50,000 तक की राशि लोन
मुर्गी पालनप्रति 1000 पक्षी रू 50000 से रू 2,00,000 तक।
मांस उत्पादन रू 1,00,000 से रू 5,00,000 तक
मछलीपालनतालाब और मछली बीज 1,00,000 से 10,00,000 तक राशि का लोन मिल जाता हैं

पशुपालन एंव मछलीपालन लोन जरूरी डॉक्यूमेंट ?

इस योजना के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स कुछ इस प्रकार से हैं:

  • आधार कार्ड : पहचान के लिए होना चाहिए
  • आवेदक के पास पैन कार्ड
  • सरकारी रिकॉर्ड और बैंक प्रक्रिया के लिए
  • निवास प्रमाण पत्र : राशन कार्ड / बिजली बिल आदि
  • बैंक पासबुक : बैंक खाता दिखाने के लिए 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट लेन-देन की जानकारी के लिए इनकम प्रूफ (अगर उपलब्ध हो) –
  • सैलरी स्लिप या कोई कमाई का प्रमाण पशुपालन या मछली पालन की योजना (Project Report) आप किस काम के लिए लोन ले रहे हैं
  • ज़मीन के कागजात : अगर लोन ₹1.6 लाख से ज़्यादा का हो
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो – आवेदन फॉर्म के साथ
  • मोबाइल नंबर – संपर्क के लिए

पशुपालन और मछलीपालन लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करे | SBI Pashupalan Loan Online Apply

सबसे पहले आपको एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानि की एक योजना (Plan) तैयार कर लेना हैं। इस रिपोर्ट मे लिखा होगा की आप किस काम के लिए लोन लेना चाहते हैं आपकी पूरी योजना इस रिपोर्ट मे लिखी होनी चाहिए जैसे की : गाय पालन, बकरी पालन, मछली पालन आदि कितने जानवर रखेंगे, कितने खर्च होंगे, आदि

  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी SBI, बैंक, ग्रामीण बैंक, या को-ऑपरेटिव बैंक में चले जाना हैं
  2. इसके बाद बैंक के एग्रीकल्चर ऑफिसर या ब्रांच मैनेजर से मिलें अपनी योजना और दस्तावेज़ दिखाएं
  3. अब आपको बैंक कार्यकर्ता से लोन के लिए आवेदन फॉर्म लेकर उसे सही और ध्यान से भरे इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट को साथ मे अटैच करे
  4. अब आपको आवेदन फॉर्म को बैंक मे सबमिट कर देना हैं और सबमिट करने से पहले आपको सभी जानकारी की एक बार सही से जांच कर लेना हैं
  5. अब कुछ समय बाद बैंक के कुछ अधिकारी आपके घर वेरीफिकेशन के लिए या जांच के लिए आएगे और वे जांच कारेगे की जो योजना रिपोर्ट बनाई हैं वह सही हैं या नहीं
  6. जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही डॉक्यूमेंट की पूरी जांच होने के बाद लोन की मंजूरी प्रदान करके बैंक खाते मे लोन की राशि ट्रांसफर कर दिया जाएगा

पशुपालन और मछली पालन लोन योजना सवाल और जवाब (FAQs)

यह लोन योजना किसके लिए है?

यह योजना किसानों, पशुपालकों, मछुआरों, और ग्रामीण उद्यमियों के लिए है जो गाय, बकरी, मुर्गी, सुअर, मछली आदि पालना चाहते हैं।

कौन-कौन से काम के लिए लोन मिल सकता है?

गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी, सूअर पालन मछली, झींगा, केकड़ा पालन,तालाब खुदवाना, नाव/नेट खरीदना

पशुपालन और मछली पालन लोन योजना डॉक्यूमेंट क्या हैं

आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड / बिजली बिल, बैंक पासबुक, व स्टेटमेंट प्रोजेक्ट रिपोर्ट ज़मीन के कागज़, (अगर लोन बड़ा हो) पासपोर्ट फोटो, और मोबाइल नंबर।

इस लोन की ब्याज दर क्या है?

बैंक में 7% ब्याज प्रति वर्ष सरकारी सब्सिडी के तहत ब्याज में छूट भी मिल सकती है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment