क्या आपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-G) के लिए आवेदन किया है? क्या आपका नाम अब तक नई लिस्ट में शामिल नहीं हुआ है ओर नए लिस्ट मे नाम आया है के नहीं चेक करना चाहते है आप काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं? क्या आपको अभी तक PMAY-G का लाभ नहीं मिला है? अगर हां, तो अब आप भी अपने सपनों का पक्का मकान बना सकते हैं! लेकिन सवाल यह है कि कैसे? क्योंकि जब तक आपका नाम लिस्ट में नहीं आता, तब तक आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता। अगर आप भी इस समस्या में हैं कि क्या करें और कैसे पता करें की आपके नाम पर आवास आया है के नही और नाम आ जाए तो आगे क्या करना है, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है|
जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना का उद्देश्य कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को एक मजबूत और पक्का घर प्रदान कराना है। सरकार देशभर में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाएं लाती रहती है। इनमें आर्थिक सहायता, रोजगार के अवसर और विकास योजनाएं शामिल हैं, ताकि जनता और देश दोनों का विकास हो सके। अगर आपका नाम अभी तक PMAY-G लिस्ट में नहीं आया था, तो घबराने की जरूरत नहीं है! इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना नाम नई लिस्ट में चेक कर सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना 2025 लिस्ट मे नाम कैसे चेक करे | Pradhan Mantri Awas Yojana name List 2025
क्या आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और अपने भी आवेदन कर लिया है लेकिन उससे पहले लिस्ट मे आपका नाम होना बहुत जरूरी हैं ऐसे मे नाम कैसे चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा इस प्रकार से हैं
1. सबसे पहले PMAY-G की आधिकारिक वेबसाईट pmayg.gov.in पर जाना हैं

2. इसके बाद होम पेज के मेन्यू टैब मे ही Awaassoft का ऑप्शन मिल जाएगा

3. अब Awaassoft पर क्लिक करके Reports के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं

4. इसके बाद आपको थोड़ा नीचे आना है कई ऑप्शन मिलेगा जिसमे से एक पर क्लिक करना है :

- आवास आपके नाम पर आया है के नहीं ( नाम लिस्ट) चेक करने के लिए >> G. Convergence Reports में >> 3. House Sanction vs Work Creation in MGNREGA पर क्लिक करना है |
- आवास का कितना पैसा अ गया कितना आना बाकी है इसे चेक करने के लिए >> H. Social Audit Reports में >> Beneficiary details for verification पर क्लिक करना है |
5. इसके बाद आपको (2024-2025) को सिलेक्ट करके अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि जानकारी चुनना है |
6. सभी जानकारी सही – सही भरने के बाद केपचा कोड को सॉल्व करके दल लें है
7. इसके बाद आप अपना नाम और अपने आस पास के लोगों का नाम भी चेक कर सकते है जिन्होंने पीएम आवास के लिए आवेदन किया हैं |
इसे भी पढे : महिला समृद्धि 2500 रुपए योजना 2025
Pradhan Mantri Awas Yojana Benefits (लाभ)
अपने भी पीएम आवास योजना मे आवेदन किया ही होगा लेकिन क्या आपको पता हैं इसके कई सारे लाभ है जो इस प्रकार है :
- गरीबों के लिए पक्के मकान : इस योजना के माध्यम से गाँव मे रहने वाले सभी लोगों को पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी
- शौचालय निर्माण मे मदद: इस योजना के माध्यम से गाँव मे शौचालय और गैस की सुविधा भी प्रदान किया जाएगा
- बैंक खाते मे सीधा राशि: बैंक खाते मे सीधा लाभार्थियों के खाते मे राशि ट्रांसफर किया जाता हैं
- महिलाओ को सम्मान : इस योजना मे महिलाओ को प्राथमिकता दी जाती है
- पुराने और कच्चे घर मे सुधार: इस योजना मे आप अपने कच्चे घर मे सुधार कर पक्के घर बनाने मे मदद की जाती हैं
- ऑनलाइन और ऑफलाइन : इस योजना के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं
- स्वच्छ और मजबूत घर : इस योजना के माध्यम से बनाए गए घर साफ-सुथरे, टिकाऊ और भूकंप से सुरक्षित होते हैं।जिससे की एक परिवार अपनी पूरी जीवन बिना डरे रहने मे सक्षम रहेगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना PDF
अगर आप भी आपके नाम आने पर या कितना पैसा अभी तक आपको आवास योजना मे अ गया है कितना बाकी है , या जिन – जिन का नाम आया है देखना चाहते है तो ऊपर बताए गए तरीके से देख सकते है और आखिरी मे Download PDF और Download Excel का भी ऑप्शन मिल जाता है जिस पर क्लिक करके आप लिस्ट को पीडीएफ़ फॉर्मैट मे डाउनलोड कर सकते है|

प्रधानमंत्री आवास योजना नाम लिस्ट 2025 ग्रामीण (FAQs)
पीएम आवास योजना 2025 का आधिकारिक वेबसाईट क्या हैं
पीएम आवास योजना 2025 का आधिकारिक वेबसाईट pmayg.gov.in है |
PM आवास योजना 2025 का लाभ किन लोगों को मिलेगा
यह योजना मुख्य रूप से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के लोगों को घर बनाने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है।
इस योजना के लिए आवेदन डॉक्यूमेंट क्या हैं
आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड,बैंक पासबुक की कॉपी और जानकारी, मोबाईल नंबर आदि |
अगर मुझे आवेदन में कोई समस्या हो तो मैं कहां संपर्क कर सकता हूं?
अगर आपको किसी भी जानकारी और इस पोर्टल से सम्बंधित को समस्या आए तो आप PMAY हेल्पलाइन नंबर 1800116446 पर कॉल कर सकते है यह फिर CSC से संपर्क कर सकते हैं