cg farmer registry : नमस्ते दोस्तों! क्या आप छत्तीसगढ़ के निवसी हो? क्या आप भी एक किसान हो? क्या आप भी PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आगे भी लेना चाहते है ? क्या आप भी फसल बीमा का लाभ लेना चाहते हैं? या फिर आप खेती के लिए लोन लेना चाहते हैं? क्या आप भी सरकार की तरफ से मिलने वाले योजनाओ का लाभ लेना चाहते हैं? यदि हाँ तो इसके लिए आपके पास किसान कार्ड होना बहुत ही जरूरी हैं।इस कार्ड के माध्यम से किसानो को सरकार की योजनाओ का लाभ सीधा उनके खाते मे ट्रांसफर हो जाता हैं जिस प्रकार आधार कार्ड के माध्यम से नागरिक की पहचान होती है उसी प्रकार किसान कार्ड भी एक किसान के लिए उसका पहचान कार्ड है |
अक्सर हमें लगता है कि जो खाना हम खाते हैं, वह केवल दुकान से खरीदा गया होता है। लेकिन वास्तव में, दुकानदार इसे बड़े व्यापारियों से खरीदता है और व्यापारी इसे किसानों से खरीदते हैं। यानी किसी न किसी रूप में किसान के बिना हम अधूरे हैं। लेकिन किसानों को सही समय पर लाभ एंव आर्थिक मदद भी नहीं मिल पाती हैं। इनको ध्यान मे रखते हुए सभी राज्य की सरकार अपने किसानों के लिए हर प्रकार से सहायता प्रदान करने के लिए कोई ना कोई योजना निकालती रहती हैं जिन सभी योजनाओं का लाभ अब आप किसान कार्ड ( फार्मर आइडी) के माध्यम से ले पाएंगे |
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की Farmer Registry यानि किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे ? फार्मर कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं? इस योजना का लाभ कौन कौन ले सकता हैं ? और भी जरूरी जानकारी
Farmer ID Card क्या होता हैं?
फार्मर कार्ड रजिस्ट्रेशन नाम से ही पता चल रहा हैं की किसानों के लिए एक सहायक कार्ड जिसे फार्मर आइडी कार्ड और किसान कार्ड भी कहते कहते है | किसान रजिस्ट्रेशन का मतलब है किसानों का नाम उनकी जानकारी आदि एक जगह सरकारी लिस्ट में जोड़ना, जिससे उन्हें खेती के लिए पैसा, बीज, खाद और सरकारी मदद मिल सके। यह एक पहचान पत्र की तरह होता है जिससे सरकार किसानों तक आसानी से सहायता पहुँचा सके | साथ ही मे और भी कई फायदे है इसके जिसे अभी हम और भी विस्तार से जानेंगे |
CG Farmer Registry जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं ?
क्या आप भी फार्मर कार्ड के माध्यम से सरकार से मिल रही योजनाओ का लाभ लेना चाहते है लेकिन उसके लिए आपके पास फार्मर कार्ड होना जरूरी हैं और इसे आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं उसका पता होना भी जरूरी है जो इस प्रकार से हैं:
- आधार कार्ड
- खसरा खतौनी
- भूमि (जमीन ) के कागजात : (मालिकान हक साबित करने के लिए प्रूफ पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाईल नंबर ( आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
Farmer Registry Cg Online Apply
CG Farmer Registry पात्रता ?
- आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए
- आवेदक एक किसान होना चाहिए
- आवेदक के पास भूमि होना चाहिए
- आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए
किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2025 | CG Farmer Registry Form Online Apply
- Farmer Registry के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के आधिकारिक वेबसाईट cgfr.agristack.gov.in पर जाना हैं
- इसके बाद आपको होमपेज पर चले जाना है ओर farmer पर क्लिक कर लेना हैं और किसान पंजीकरण Create New User पर क्लिक कर लेना हैं
- अब आपके सामने आधार कार्ड नंबर दर्ज करने का एक पेज आएगा उसमे आधार नंबर दर्ज कर लेना हैं टर्म और कन्डिशन के ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट कर लेना हैं आधार लिंक मोबाईल नंबर से OTP के माध्यम से वेरफाइ कर लेना हैं
- इसके बाद मोबाईल नंबर और OTP के जरिया आप अपना एक मजबूत पासवर्ड बना लेना हैं
- इसके बाद आप अपनी आइडी से login कर लेना हैं
- इसके बाद आपको एक बार अपने ईमेल आइडी वेरफाइ कर लेना हैं और OTP जो की आपके ईमेल आइडी पर आएगी उसे दर्ज कर लेना हैं
- इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी भर लेना हैं जैसे:- अपना नाम,जन्मथिति,लिंग, जाति,आधार कार्ड नंबर आदि सभी पूछे गए जानकारी को भर लेना हैं
- इसके बाद आपको अपने भूमि का विवरण यानि की जानकारी भरना हैं खसरा नंबर भूमि का आकार फसल का प्रकार आदि
- अब व्यक्तिगत जानकारी और भूमि आदि के जानकारी भरने के बाद बैंक खाता नंबर, शाखा का नाम और IFSC कोड भर लेना हैं
- इसके बाद ऊपर दिए गया डॉक्यूमेंट की जानकारी के अनुसार डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना हैं
- इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को सही से चेक कर लेना हैं और सबमिट पर क्लिक करना हैं
- जब आप सबमिट पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके पास पंजीकरण नंबर यानि Registration नंबर प्राप्त होगा जिसे आपको सुरक्षित रूप से सेव करके रखना हैं |
CG Farmer Registration के क्या लाभ हैं
- खेती के लिए सब्सिडी : जब किसानों को सरकार की तरफ से सभी योजनाओ पर सब्सिडी मिलती रहेगी तो किसान और भी रुचि लेकर अपनी फसलों पर अधिक ध्यान देंगे
- फसल बीमा योजना का लाभ : यह भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों से फसल को हुए नुकसान होने पर आर्थिक मदद मिल सके |
- कृषि उपकरणों पर छूट : कृषि टूल्स उपकरणों से आप किसान कार्ड के माध्यम से छूट मिल जाता हैं
- लोन : जरूरत के समय किसान लोन लेने मे आसानी होती है |
- अन्य सरकारी सहायता: अन्य सरकारी योजना का लाभ लेने मे भी आसानी होती है |
Sir last wala process ho ni Raha hai jaha pass submit karna hai
kuchh likha a rha hai ya submit button click Nahi ho rha?? kya problem a rhi hai