किसान क्रेडिट कार्ड ऐसे बनवाएं | KCC Form Kaise Bhare – PDF in Hindi

Spread the love

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं : क्या आप भी एक किसान है और आपको लोन की जरूरत है वो भी कम ब्याज पर तो आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते हैं कितना लोन मिल सकता है ये आपके खेत पर निर्भर करता है जितना बीघा, इक्कड़ का खेत उतना ही आपको लोन मिल सकता है |

आप यहाँ से कितना लाख तक लोन ले सकते हैं और कितने ब्याज पर ये अभी हम नीचे जननेगे साथ मे KCC Loan के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है, लोन को चुकाने का के लिए कितना समय मिलता है और क्या किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) के माध्यम से लिए गया लोन माफ होता है ये भी जानकारी जानेंगे |

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है

KCC का फूल फॉर्म किसान क्रेडिट कार्ड है यह एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड है जिससे किसान जरूरत पड़ने पर इसके माध्यम से लोन ले सकता है | अगर आप भी किसान है और आपके पास भी किसान क्रेडिट कार्ड है तो आप भी अपने खेत के जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है वो भी कम ब्याज पर | कौनसा बैंक आपको kcc loan सबसे कम ब्याज पर देता है अभी नीचे जानेंगे |

लोन राशि 3 लाख तक
लोन ब्याज लगभग 7% ब्याज पर
किस चीज के लिए लोन मिलता है खेती, पशुपालन, मछली पालन इत्यादि
कितना बीमा (Insurance) मिलता है 50 हजार का ( Insurance Coverage)
KCC Form PDFDownload

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के फायदे
कम ब्याज पर आपको लोन मिल जाता है
कोई प्रोसेसिंग फी नहीं देनी पड़ती
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पशुपालन, मछली पालन इत्यादि के लिए भी लोन ले सकते है
50,000 का Insurance Coverage मिल जाता है
1,60,000 तक लोन लेते है तो कोई भी सिक्युरिटी यानि कुछ भी सिक्युरिटी (collateral) रखने की जरूरत नहीं पड़ती
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC) के नुकसान
इससे आप 3 लाख तक लोन ले सकते है
अगर आप किसान है और किसान क्रेडिट कार्ड है आपके पास तभी आपको लोन मिलता है
अगर आप 1,60,000 से ज्यादा लोन लेना चाहते है तो आपको सिक्युरिटी (collateral) के तौर पर अपनी जमीन इत्यादि रखना होगा ( अगर आप किसी कारण से लोन नहीं चुका पाते इसी लिए सिक्युरिटी के तोर पर जमीन इत्यादि रखना पड़ता है )
किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान

Kisan Credit Card बनवाने में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?

आगर आप भी किसान है और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है अपने खेती के लिए या पशुपालन के लिए लोन चाहते है तो KCC कार्ड के लिए अप्लाइ करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी है जो इस प्रकार है :

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. ऐप्लकैशन फॉर्म
2. 2 फोटो ( नया )
3. पहचान प्रमाण : आधार कार्ड / वोटर आइडी कार्ड/ पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेन्स ( इनमे से कोई एक )
4. अड्रेस पप्रूफ : आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेन्स

( इस बात का ध्यान रखे एक ही डॉक्यूमेंट को आप दोनों जगह नहीं दे सकते जैसे : अगर आप पहचान प्रमाण मे वोटर आइडी कार्ड दे रहे है तो उसे आप अड्रेस प्रूफ मे नहीं दे सकते अड्रेस प्रूफ मे उसके जगह पर कोई ओर डॉक्यूमेंट दे सकते है जैसे आधार कार्ड )

इसे भी पढे >> लाड़ली बहना आवास योजना फॉर्म कैसे भरे ( PDF Download)

KCC Loan कितने ब्याज पर मिलता है?

बात करे किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कितने interest rate पर मिलता है तो ये निर्भर करता है आप किस बैंक से लोन ले रहे है अगर आप स्टेट बैंक किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेते है तो आपको 7% प्रतिवर्ष पर लोन मिल जाता है वही आप किसी और बैंक से लते है तो ब्याज दर 7% और 7% से अधिक भी हो सकता है |

KCC Loan Interest rate7% प्रति वर्ष

किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है और कितनी जमीन चाहिए?

बात करे लोन की तो किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप 3 लाख तक का लोन ले सकते है कितने लाख आपको मिल सकता है ये कई सारे कारकों पर निर्भर जैसे आपके पास कितना खेत है और भी कई चीजों पर | और सब चीजों को देख के आपको कितना लोन मिलेगा तय किया जाता है |

वही जमीन (खेत) की बात करे तो

KCC Loan राशि : 3 लाख तक

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं | KCC Form Kaise Bhare

किसान क्रेडिट से लोन लेने के लिए आपको केसीसी लोन अप्लाइ फॉर्म को सही से भरना होता है जो इस प्रकार है :

  1. सबसे पहले आपको अपने बैंक का नाम लिखना है
  2. इसके बाद यहाँ आपको अपने बैंक का ब्रांच का नाम लिखना है
  3. यहाँ भी आपको बैंक ब्रांच का नाम लिखना है जिस भी बैंक मे आप इस फॉर्म को जमा करने वाले है

B. Type of KCC : यहाँ आपको तीन ऑप्शन मिल जाता है

  • Issue Of fresh KCC : अगर आप नया कार्ड के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो इस पर टिक करना है
  • Enhancement of Existing limit : अगर आपके पास पहले से ही केसीसी कार्ड है और आप उसकी लिमिट को बढ़वाना चाहते है तो इस पर टिक करना है
  • Activation of inoperative KCC Account : अगर आपके पास कार्ड है लेकिन इस्तेमाल न करने के कारण अगर बंद हो गया है और दोबारा चालू करवाना चाहते है तो इस पर टिक करना है |

4. यहाँ पर आपको जितना लोन चाहिए वो लिखना है ( KCC के जरिए आप 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं आपको कितना मिलेगा ये आपके खेत और फसल पर भी निर्भर करता है )

C. Particulars of the applicants :

5. Name of the applicant : यहाँ पर आपको अपना नाम लिखना है यानि के जो KCC लोन के लिए अप्लाइ कर रहे है उनका नाम |

6. Account No : यहाँ पर आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है ( ध्यान रहे यहाँ पर आपको अपने PM किसान निधि योजना का पैसा जिसमे आता है उस खाते का नंबर लिखना है )

7. अगर आप PMSBY या PMJJBY बीमा (Insurance) योजना का लाभ लेना चाहते है तो “Yes” पर टिक करे यादी नहीं तो “ No” पर टिक करे :

  • PMSBY ( प्रधानमंत्री शुरक्षा बीमा योजना ) इसमे अब आपके 436 रुपये लगते है और आपको एक साल के लिए शुरक्षा बीमा मिल जाता है
  • PMJJBY ( प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) इसमे आपको 20 रुपये साल मे देना होता है और आपको एक साल के लिए जीवन ज्योति बीमा मिल जाता है |

D. Details of existing loans : अगर आपका पहले से ही कोई लोन चल रहा है तो आपको इसे भरना है और नहीं तो आपको इस कॉलम को छोड़ देना है

E. Particulars of total Land Holdings of the applicants and crops:

8. यहाँ आपको अपना गाँव का नाम लिखना है जिस भी गाँव मे आप रहते हैं

9. इसके बाद आपको अपने जमीन का खसरा नंबर लिखना है

10. अब आपको अपने जमीन जी जानकारी लिखनी है

  1. Owned : आगर जो जमीन है वो आपकी है तो इस पर टिक करना है
  2. Leased: यादी जो जमीन है वो पट्टे पर अपने ली है तो यहाँ पर टिक करना है
  3. Share Cropper : यादी आपने जमीन बटाई पर ली है तो यहाँ आपको टिक करना है 

11. यहाँ आपको अपने जमीन का एरिया यानि क्षेत्रफल लिखना है ये आपके खसरा मे दिया हुआ होता है वहाँ से आप देख के लिख सकते हैं |

12. आपके खेत मे कौन – कौन सी फसले उगाई जाती है वो आपको यहाँ लिखना है 

  1. Kharif Crops : खरीफ की फसल जैसे धान, कपास इत्यादि
  2. Rabi Crops : गेहू , मटर, सरसों इत्यादि
  3. Other Crops : और कोई दूसरी फसल आप उगाते है तो वो आपको यहाँ लिखना है

F. KCC Firsheries and animal husbandry farmers : अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड को पशुपालन के लिए अप्लाइ कर रहे है तो आपको इस कॉलम को भरना है और नहीं तो ऐसे ही छोड़ देना है

G. Security proposed to be offered : अगर आपने जो लोन राशि भारी है वो 1,60,000 से ज्यादा है तो आपको सिक्युरिटी देनी होगी यानि के अगर जो लोन का पैसा है अगर आप नहीं चुका पाते तो पैसा रिकवरी के लिए आपको सिक्युरिटी के तोर पर  अपनी जमीन इत्यादि जो आपको लगता है वो लिख सकते हैं |  और वही अगर आप 1,60,000 से कम लोन लेते है तो आपको कोई भी सिक्युरिटी देने की जरूरत नहीं पड़ती आपको इस कॉलम को तब ऐसे ही छोड़ देना है |

13. यहाँ आपको अपना हस्ताक्षर (Signature) करना है जो भी आप करते है और अगर आप Signature के जगह पर अंगूठा लगाते है तो आपको यहाँ अपना अंगूठा लगाना है |

kcc loan form kaise bhare

KCC Form को भरते समय ध्यान रखे

किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म को भरते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :

  1. जब भी फॉर्म को भरे काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करे किसी और रंग के पेन का इस्तेमाल न करे
  2. इस बात का ध्यान रखे फॉर्म मे तारीख (Date) उसी दिन का डाले जिस दिन आप फॉर्म को जमा करने जा रहे है |
  3. अगर आप 1,60,000 तक लोन लेते है KCC कार्ड के जरिए तो आपको कोई भी सिक्युरिटी देने की जरूरत नहीं है यानि के कुछ भी गिरवी रखने की जैसे जमीन इत्यादि | लेकिन अगर आप इससे जादा लोन लेते है तो आपको अपनी जमीन इत्यादि सिक्युरिटी के तोर पर रखननई होगी
  4. अगर आप बैंक मे सिग्नेचर (हस्ताक्षर) करते है तो आपको करने है और अंगूठा लगाते है तो आपको अंगूठा लगाना है |
  5. ऐप्लकेशन फॉर्म को भरने के बाद दस्तावेज जो आप देने वाले है उनके साथ फॉर्म को जमा कर देना है |

KCC Loan Form PDF डाउनलोड कैसे करे ?

किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म को आप डाउनलोड करके घर से भरके जिस भी बैंक के लिए आप केसीसी कार्ड फॉर्म भर रहे है वह जमा कर सकते है Kcc Form Download pdf लिंक नीचे दिया गया है :

Leave a Comment