Farmer Registry cg : अगर आप भी किसान है तो आपको पता ही होगा सरकार आए दिन कोई न कोई योजना शुरू करती रहती है चाहे वो सम्मान निधि योजना हो, किसान को क्रेडिट कार्ड हो या अन्य किसान से संबंधित योजना| प्रॉब्लम तब होती है जब हर एक नए योजना के लिए बार बार कई सारी जानकारी किसान को देना पड़ता है | और इतना ही नहीं किसान के पास जमीन कितना है, सही मूल्य पर खाद खरीदना हो या सही मूल्य पर धान बेजन हो हर एक चीज मे अक्सर किसान को परेशानी होती है | इन सभी को देखते हुए सरकार ने किसान कार्ड शुरू किया है| जिसे बनवाने के लिए फार्मर को रेजिस्ट्री करवाना होगा जिसके मदद से जो फार्मर की जानकारी है एक डाटा भासे मे रहेगा|
आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे छत्तीसगढ़ मे फार्मर रजिस्ट्री कैसे करें यानि किसान कार्ड कैसे बनवाएं ? फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ? छत्तीसगढ़ के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से क्या फायदा है ? किसे इसका लाभ मिलेगा किसे नहीं यानि क्या पात्रता है पूरी जानकारी जानेंगे |
Farmer Registry Cg Details in Hindi:
टॉपिक | CG किसान कार्ड कैसे बनाए |
---|---|
कार्ड का नाम | किसान कार्ड (Farmer ID) |
किसान कार्ड लाभ | सरकारी योजनाओं मे लाभ (सम्मान निधि, फसल बीमा, सब्सिडी, किसान क्रेडिट कार्ड आदि) |
प्रोसेस | ऑनलाइन ( आधिकारिक वेबसाईट से) / ऑफलाइन (CSC सेंटर द्वारा) |
डॉक्यूमेंट | आधार कार्ड , राशन कार्ड या समग्र आइडी, आधार लिंक मोबाईल नंबर, खसरा खतौनी |
जानकारी वेबसाईट | FormKaise.com |
आधिकारिक वेबसाईट | cgfr.agristack.gov.in |
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | अंतिम तिथि बढ़ गई है |
छत्तीसगढ़ फार्मर रजिस्ट्री क्या है?
Farmer Registry CG एक ऑनलाइन सरकारी सुविधा है, जिसे छत्तीसगढ़ के किसानों की पहचान पक्की करने और इनकी जानकारी एक जगह डाटा बेस बनाके उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए बनाया गया है। इस सुविधा के तहत हर किसान को एक खास फार्मर आईडी दी जाती है, जिससे वह सरकार की योजनाओं और सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा सकता है। जिस प्रकार से आधार कार्ड एक नागरिक की पाचन है उसी प्रकार किसान कार्ड एक किसान की पहचान होगी |
इससे किसानों को अपनी जमीन की पूरी और सही जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी। साथ ही, सरकार को भी असली यानि जो किसान है उनकी पहचान करने में मदद मिलेगी, ताकि योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंच सके। किसान कार्ड किसानों के लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि इससे उन्हें अपनी खेती से जुड़ी सरकारी मदद और अन्य लाभ जल्दी और आसानी से मिल सकेगा जिसे अभी हम नीचे जानेंगे |

छत्तीसगढ़ फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे करें | Farmer Registry CG Online Apply
Step 1: cgfr Agristack पोर्टल खोलें
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर से cgfr.agristack.gov.in पर जाए।
- ऑफिशियल वेबसाइट खोलें और “Farmer” सेक्शन पर क्लिक करें।
Step 2: नया रजिस्ट्रेशन करें
- इसके लिए “Create New User” पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर डालें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
Step 3: OTP से वेरिफिकेशन करें
- आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- 30 सेकंड के अंदर OTP डालकर “Verify” पर क्लिक करें।
Step 4: डिटेल भरें
- आधार से लिंक नाम, पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी खुद-ब-खुद भर जाएगी।
- मोबाइल नंबर डालें और “Verify” करें।
Step 5: पासवर्ड बनाएं
- अब 8 अंकों का मजबूत पासवर्ड क्रिएट करें और “OK” पर क्लिक करें।
- आपका यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाएगा।
Step 6: लॉगिन करें
- Farmer सेक्शन में जाएं और अपना मोबाइल नंबर व पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। ( अगर कोई दिक्कत आए तो आप चाहे तो फोन नंबर और otp डाल सकते है)
- कैप्चा डालें और “Login” बटन दबाएं।
Step 7: रजिस्टर फार्मर ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपके आधार कार्ड की पूरी जानकारी दिखेगी।
- नाम, पता, आधार डिटेल, जाति, उम्र, पिता का नाम आदि सब सही होना चाहिए।
Step 8: जमीन की जानकारी भरें
- इसके बाद Land Ownership डिटेल सेक्शन में जाएं।
- अपना जिला, तहसील, गांव और खसरा नंबर भरें।
- “Verify All Land Details” पर क्लिक करें।
Step 9: आधार वेरिफिकेशन और एग्रीमेंट
- फिर से आधार नंबर डालकर मोबाइल OTP वेरिफिकेशन करें।
- ग्रीन टिक लगाकर “Agree” पर क्लिक करें।
Step 10: अंतिम सबमिशन करें
- सारी जानकारी सही से चेक करें और “Submit” बटन दबाएं।
- आपका Farmer Enrollment ID जनरेट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर SMS भी आ जाएगा।
Cg Farmer ID स्टेटस कैसे चेक करें?
- सबसे पहले cgfr.agristack.gov.in पोर्टल में रजिस्टर मोबाईल नंबर Password या OTP से लॉगिन कर लेना है
- इसके बाद “Check Enrollment Status” पर क्लिक करे।
- अब आपको अप्रूवल स्टेटस दिखेगा ( अगर Verification Pending दिखा रहा है, तो 2-3 दिनों में राजस्व विभाग से अप्रूवल मिल जाएगा)
- अप्रूवल मिलते ही आप PDF Download पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड नंबर
- राशन कार्ड नंबर या समग्र आईडी
- आधार लिंक मोबाईल नंबर
- खसरा खतौनी
किसान कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
अगर आप भी किसान कार्ड बनवा रहे हो तो अभी की बात करे तो सरकार सिर्फ रजिस्ट्री कर रही है साथ ही मे करने के बाद जिसे आप पीडीएफ़ फॉर्मैट मे डाउनलोड भी कर सकते है लेकिन कोई भी अभी किसान कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन अभी आधिकारिक वेबसाईट पर आपको नहीं दिखेगा और नहीं पूरा फार्मर रजिस्ट्री करंने के बाद |सायद अप्रूवल या उमीद है की कुछ समय बाद किसान कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन भी या जायगा |
छत्तीसगढ़ फार्मर रजिस्ट्री FAQs:
फार्मर रजिस्ट्री के क्या लाभ हैं?
फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई फायदे होंगे जैसे सम्मान निधि योजना का लाभ, सही मूल्य पर खाद खरीदी और धान बेजना साथ ही किसान कार्ड और बीमा आदि मे लाभ
फार्मर आईडी कब तक बना सकते हैं?
छातीसगढ़ की बात करने तो 28 मार्च अंतिम तिथि थी जो अब बढ़ चुकी है |
रजिस्ट्री करवाने में कितना पैसा लगता है?
फार्मर रजिस्ट्री करवाने मे कोई भी चार्ज नहीं लगता लेकिन अगर आप CSC सेंटर आदि से करवाते है तो वो अपना चार्ज ले सकते है |
Cg किसान पंजीयन कैसे निकाला जाता है?
Cg किसान पंजीयन निकालने के लिए जैसे ही आप किसान कर दके लिए पंजीकरण करते है आपको PDF Download का ऑप्शन ऊपर ही मिल जाता है जिस पर लकीक करके आप पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकत है |
सम्मान निधि का लाभ जारी रखने के लिए किसान रजिस्ट्री जरूरी है ?
हाँ, अगर आप सम्मन निधि का लाभ आगे भी लेना चाहते है तो किसान रजिस्ट्री करवाना जरूरी है |