क्या आप एक छात्र है? क्या आपको भी डर लगा रहता है डॉक्यूमेंट खो जाने का इसके लिए आप फाइल या फिर किसी सुरक्षित स्थान या जगह पर उसे रख देते है, लेकिन फिर भी खो एंव फट जाता है और फिर भी इसके बारे मे सोचते रहते है? जब कभी आप किसी स्कूल कॉलेज मे दाखिला के लिए जाते है और उस समय डॉक्यूमेंट भूल जाते है और बाद मे आप डॉक्यूमेंट ले कर आ भी जाते है। लेकिन सही समय पर दाखिला नहीं हो पाता है और भी कई डॉक्यूमेंट से सम्बंधित समस्या आ जाती है।इसके लिए सरकार ने एक कार्ड जारी किया है जो आपके सभी पढ़ाई के जरूरी कागजात (जैसे मार्कशीट और सर्टिफिकेट) को ऑनलाइन सुरक्षित रखता है। इससे आपके कागज खोने का कोई डर नहीं रहता, और जब भी जरूरत हो, आप इसे आसानी से निकाल सकते हैं। जो की पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया हैं।
जैसे की आप जानते है की कुछ सालों से हम कैश(cash) यानि की नकद मे व्यापार और नकद मे लेन देन अब कम हो गया है| अब हम धीरे धीरे हर चीज डिजिटल हो गई है जिसके कारण चोरी और पैसे खो जाने की समस्या अब काफी कम हो गई है उसी प्रकार से भारत सरकार ने सभी छात्रों के लिए एक डिजिटल सुविधा की शुरुआत किया है जिसमे अब छात्रों को डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने का डर पूरी तरह से खत्म कर दिया है जिसमे आप सब अपनी शिक्षा और मार्कशीट सभी डॉक्यूमेंट को सेव और सुरक्षित कर सकते है और जरूरत पड़ने पर बस आइडी नंबर डालके अपने सारे डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते है उसी प्रकार से जिस प्रकार से आधार कार्ड नंबर से आपका सर डिटेल्स अ जाता है |
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की अपार आइडी कार्ड क्या होता है? अपार आइडी कार्ड फॉर्म कैसे भरे यानि कैसे बनाए, इसके क्या लाभ है? सभी छत्रों को आपार आइडी कार्ड के लिए आवेदन करना क्यों जरूरी है? आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है? और भी महत्वपूर्ण जानकारी आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे |
Apaar id Card क्या होता है ?
एक डिजिटल कार्ड होता है जो छात्रों की पहचान पत्र की तरह काम आता है जिसमे सरकार ने शिक्षा को डिजिटल करने के लिए सरकार के द्वारा मिलने वाली सभी योजना और सुविधाओ का लाभ आप अपने इस कार्ड के माध्यम से ले सकते है यह कार्ड एक प्रकार से आपके सभी शिक्षा, आपके कौशल और आपके पूरे शिक्षा जीवन का रिकॉर्ड को एक जगह सुरक्षित एक डेटाबेस में रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है | जिस प्रकार आपका आधार कार्ड आपके बारे में पूरी जानकारी देता है उसी प्रकार से अपार आइडी भी आपके शिक्षा की सारी जानकारी देगा | न आपको अलग से कोई डॉक्यूमेंट देने की जरूरत है और न मार्कशीट आदि |
One Nation, One Student ID
जैसे जब आप कोई परीक्षा पास करते हैं, या कोई नई स्किल सीखते हैं, या कोई बड़ा काम पूरा करते हैं, तो इसे नोट किया जाता है और आपको उसका प्रमाण पत्र (जैसे सर्टिफिकेट) दिया जाता है। यह आपकी कामयाबी को मान्यता देने का तरीका है। जो इस कार्ड मे सेव हो जाता है और जब भी आपसे कोई आपके शिक्षा से संबंधित को डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट आदि माँगता है इस जगह पर आपका अपार आइडी काम आएगा |
इसे भी पढे : Happy Card कैसे बनवाएं?
Apaar id कैसे काम आएगा ?
इसे कैसे इस्तेमाल करना है और कैसे लाभ मिलेगा चलिए इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते है:
मेरा भाई एक होशियार लड़का है , जिसने 10वीं कक्षा में अच्छे नंबरों से परीक्षा पास की। लेकिन जब उसने 11वीं में एडमिशन लेने के लिए स्कूल जाना शुरू किया, तो उसे अपनी 10वीं की मार्कशीट दिखानी पड़ी। मेरे भाई ने घर के हर कोने में खोजा, लेकिन उसकी मार्कशीट कहीं नहीं मिली। उसे बहुत परेशानी हुई और नए स्कूल में दाखिला लेने में देरी हो गई।
अब ऐसी परिस्थिति में, अगर मेरे भाई के पास APAAR ID Card होता, तो उसे अपनी मार्कशीट या सर्टिफिकेट ढूंढने की जरूरत ही नहीं पड़ती। क्योंकि उसकी सारी पढ़ाई से जुड़ी जानकारी इस कार्ड में ऑनलाइन सेव होती। वह बस अपना यूनिक नंबर देता, और स्कूल वाले उसकी सारी पढ़ाई की जानकारी ऑनलाइन देख लेते।
अपार आइडी कार्ड कैसे बनाए | Apaar id Form Kaise Bhare Online 2025
अपार आइडी कार्ड आवेदन करने के लिए सभी छात्रों को कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है :
1. सबसे पहले आपको एकेडमिक बैंक क्रेडिट के आधिकारिक वेबसाईट abc.gov.in पर चले जाना है |
2. इसके बाद होम पेज खुलेगा और My Account मे जाकर, student वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
3. अब एक फॉर्म पेज खोलेगा अगर आपके पास पहले से ही User Id है तो Sign in (साइन इन) कर लेना है
4. अगर आप एक नए यूजर है तो एक न्यू आइडी बनानी पड़ेगी उसके लिए आपको User/sign up पर क्लिक करना |
5. इसके बाद Digilocker का पेज खुलेगा जिसमे आपको पहले अपना मोबाईल नंबर इंटर करना है और generate OTP पर क्लिक कर लेना है|
6. इसके बाद मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको डालके आपको Verify OTP पर क्लिक करना है |
7. अब Select Identity Type पर क्लिक करके आधार कार्ड को चुन लेना है
8. जिसमे आपको कुछ जानकारी भरणी है जैसे अपना नाम ,जन्मथिति आदि, ध्यान से और सही भरे
9. इसके बाद आप अपना User Name खुद से Create कर सकते है
10. अब आपको 6 डिजिट का कोई पिन पासवर्ड बनाना है ( ध्यान रखें जो भी आप पासवर्ड बनाने वाले है उसे ध्यान रखना है आगे इसी से ही आप अपना आइडी लॉगिन कर पाएंगे )
11. इतना करने के बाद अब ✅I consent to terms of use Verify पर क्लिक करना है
12. इसके बाद sign in to your account VIA Digilocker पर लॉगिन करने के लिए आप मोबाईल नंबर और User Name डालना है ( अन्य आइडी कार्ड से भी लॉगिन कर सकते है )
13. अब जो आपने मोबाईल नंबर दिया है उसमे OTP आएगा , उस OTP को डालके लॉगिन कर लेना है |
14. इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको नीचे आना होगा जहाँ पर Purpose मे educational select कर लेना है और allow पर क्लिक कर लेना है
15. इसके बाद select identity type मे आपको रोल नंबर चुन लेना है जिसमे आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिल जाएगा Roll Number, Registration Number, Enrollment Number, New Admission आदि (तो इसमे Enrollment Number चुन लेता हूँ ) इसे आपको अपने अनुसार चुने |
16. अब आपको अपना यूनिवर्सिटी का नाम चुन लेना है Admission year भी भर लेना है |
17. इसके बाद submit पर क्लिक करना है |
18. इसके बाद आपका Apaar Student Account Create हो जायगा और इसके नीचे आपको अपना Apaar id नंबर देखने को मिल जाएगा |
19. अब आपको go to Dashboard पर क्लिक कर लेना है |
20. हुर्रे! अब आपका Apaar Id Card बन चुका है |
21. इसको बाद Apaar card को डाउनलोड करने के लिए आपको Google पर Digi locker के वेबसाईट पर जाना होगा और मोबाईल नंबर OTP के जरिया Sign in करके Id कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |
Apaar card के क्या-क्या लाभ है?
आपार आइ डी कार्ड पढ़ाई करने वाले सभी छात्रों के लिए डिजिटल लाभकरी है और अन्य लाभ जो इस प्रकार से है
- डिजिटल पहचान :- यह छात्रों के लिए डिजिटल पहचान की तरह काम करती है जैसे की इग्ज़ैम के समय अब आप इसे दिखा सकते है
- डॉक्यूमेंट की सुरक्षा :- अगर आपका कार्ड कही खो जाता हैं तो आप इसे Digi locker से फिर से डाउनलोड कर सकते है
- छूट :- सभी छात्रों को ट्रेन मे या फिर बसों मे किराया मे कुछ छूट मिल सकता है
- सरकारी योजना:- आपार आइडी कार्ड के माध्यम से छात्रों को मिलने वाला कोई भी सुविधा डायरेक्ट कार्ड के जरिया मिल जाएगी |
स्कूल Apaar id कार्ड कैसे बनाए ?
इसे आप अपने स्कूल के माध्यम से बनवा सकते है जिसके लिए आपको अपने पेरेंट्स से एक Consent Submission करना पड़ता है और फिर कुछ स्टेप्स प्रोसेस में आपका अपार आइडी कार्ड बन जाता है प्रोसेस कुछ इस प्रकार है :

कॉलेज Apaar id कैसे बनाए ?
अगर आप Higher Skill/Education Leraner hai यानि कॉलेज आदि कर रहे है तो आपको अपार आइडी कार्ड बनाने के 4 माध्यम मिल जाता है जो इस प्रकार है :
DigiLocker और Umang App : अगर आप भी Digilocker का इस्तेमाल करते है अपने डॉक्यूमेंट को सेव करके रखते है या घर बैठे अपार आइडी बनाने की सोच रहे है तो आपको Digilocker या Umang App का ऑप्शन मिल जाता है जिसके भी माध्यम से आप चाहे बनाना सकते है और डाउनलोड कर सकते है |

ABC Portal और CSC सेंटर : जैसे अभी हमने ऊपर जाना ABC पोस्टल के माध्यम से भी आप अपना अपार आइडी कार्ड बनवा सकते है | वही अगर आपको कुछ समझ नहीं अ रहा और ऑफलाइन बनवाना चाहते है तो CSC आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है |
