Haryana Roadways Happy Card Yojana Online Form : क्या आप हरियाणा राज्य के निवासी है? क्या आप भी हरियाणा roadways बस मे सफर करते है? क्या आपके पास भी BPL कार्ड है? और आप एक आर्थिक रूप से कमजोर यानि जिनकी परिवार की सालाना आय बहुत कम है। उन की सहायता के लिए सरकार ने हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना शुरू किया है।
जैसे की आप सभी लोग जानते है की सरकार लोगों के लिए कोई न कोई योजना निकालती रहती है। जैसे की दिल्ली मे महिलाओ के लिए बसों मे फ्री टिकट की सेवा प्रदान की गई है। उसी प्रकार से हरियाणा के वह निचले वर्गीय महिलाओ के लिए हरियाणा सरकार ने गृहिणी योजना की शुरुआत की जिसके द्वारा 500 रुपए मे गैस सिलेंडर मोहैया करया जाता है। महिलाओ की आर्थिक समस्यों की सुधार किया गया उसी प्रकार से एक बार फिर उन सभी परिवार जो BPL कार्ड के तहत आते है जिनका सालाना आय कम है उन परिवारों के सदस्य Haryana happy card के माध्यम से आप पूरे हरियाणा roadway बस मे पूरे1साल तक 1000 किलोमीटर तक मुफ़्त(फ्री) मे सफर कर सकते है
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की हरियाणा हैप्पी कार्ड क्या है? हरियाणा हैप्पी कार्ड आवेदन करने के लिए कौन पात्र है? हरियाणा हैप्पी कार्ड आवेदन कैसे करे? हरियाणा हैप्पी कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है? सभी जानकारी जनेगे
Haryana Roadways Happy Card yojana Details in Hindi:
Haryana Roadways yojana 2024 | जानकारी |
---|---|
शुरू होने की तारीख | 07 मार्च 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | hartrans.gov.in |
लाभ | – प्रति वर्ष 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा |
पात्रता | – हरियाणा का निवासी – अंत्योदय परिवार – परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) – वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रुपये से कम |
आवेदन प्रक्रिया | हरियाणा रोडवेज की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन |
कार्ड वैधता | एक साल |
किसको मिलेगा लाभ | – कार्ड का उपयोग सभी परिवार के सदस्य कर सकते हैं |
हरियाणा रोडवेज हैप्पी कार्ड क्या है?
हरियाणा हैप्पी कार्ड को हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना भी कहा जाता है इसमे हरियाणा के गरीबी रेखा से नीचे के वे सभी लोग और जिनके पास BPL कार्ड है वे सभी यह सुविधा प्राप्त कर सकते है हरियाणा रोडवेस(Roadways)बसों मे पूरे साल के लिए 1000 किलोमीटर तक का सफर आप मुफ़्त कर सकते है इस योजना का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक परिवहनो का उपयोग ज्यादा हो सकेऔर लोगों को सार्वजनिक लाभ प्राप्त हो सके। जब आप Happy Card बनवाने के बाद आप 1 साल तक हरियाणा परिवहन रोडवेस के बसों मे आप 1000 किलोमीटर तक लाभ फ्री मे कर सकते है यह सेवा आप एक डिजिटल कार्ड के रूप मे प्राप्त करते है जो एक ई-कार्ड की एंव समर्ट कार्ड की तरह होता है जिसके माध्यम से आप स्कैन करके आप इस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते है
हरियाणा हैप्पी कार्ड आवेदन करने के लिए कौन पात्र है?
हरियाणा हैप्पी कार्ड आवेदन कौन कौन कर सकता है जो की कुछ इस प्रकार से है आप नीचे जानेंगे सब जानकारी
- आवेदक हरियाणा राज्य का निवासी हो
- आवेदक की पूरे परिवार की सालाना आय 1लाख से कम हो
- आवेदक के पास BPL कार्ड हो (ऑप्शन )
हरियाणा हैप्पी कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट ?
हरियाणा हैप्पी कार्ड आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार से है
- परिवार आइडी कार्ड (PPP ID)
- आधार कार्ड
- मोबाईल नंबर(आधार कार्ड से लिंक )
हरियाणा हैप्पी कार्ड आवेदन कैसे करे | Haryana Roadways Happy Card yojana Form Online 2024
अगर आप भी हरियाणा हैप्पी कार्ड ( Haryana Roadways Happy Card yojana) बनवाना चाहते तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है जो की इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आप हरियाणा राज्य के आधिकारिक वेबसाइड ebooking.hrtransport.gov.in पर जाना है
- इसके बाद Apply happy card पर क्लिक कर लेना है
- अब PPP( Parivar Pahachan Patra ) family ID कार्ड नंबर दर्ज करे (यानि की फॅमिली पहचान पत्र आइडी नंबर)
- इसके बाद captcha कोड डाले
- अब Send OTP to verify पर क्लिक करे
- इसके बाद Please select the Depot to collect card पर क्लिक करे
- और आपको dropdown का ऑप्शन मिलेगा जिससे की आपको अपने पास के किसी भी Depot को चुन लेना है मतलब की आप जहाँ से अपना happy card आसनी से collect कर सके और cross पर क्लिक करे
- अब आप पूरे परिवार की जानकारी स्क्रीन पर देख सकते है की आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं
- आप की Eligibility /status को भी चेक कर सकते है जब Eligible स्टैटस हो लिखा हो तभी आप इस योजना के लिए अप्लाइ कर सकते है
- इसके बाद आप apply पर ठीक करे
- इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे और opt के माध्यम से वेरफाइ करे और मोबाईल भी दर्ज करे apply पर क्लिक करे
- अब आपके स्क्रीन पर एक notification देख सकते है जिसमे your Application for the Happy card has been successfully processed
- इसके बाद आप इसकी receipt डाउनलोड करने के लिए आप डोनलोंड पर क्लिक करे
- इस रीसीट मे आप अपने हैप्पी कार्ड कहाँ से प्राप्त कर सकते है वह depot का नाम मिलेगा
इस योजना के आवेदन करने ठीक 15 दिन बाद आप अपने चुने हुए depot से sms के माध्यम से आपको जानकारी भेज दिया जाता है जिससे की आप वह जा कर कार्ड प्राप्त कर सकते है
हैप्पी कार्ड को active करने के लिए आप OTP के द्वारा आप वेरफाइ करके आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है