bank of maharashtra kyc form kaise bhare: क्या आपका भी बैंक खाता महाराष्ट्र बैंक मे है? क्या आपका खाता फ्रीज़ हो गया है? क्या आप बैंक से संबंधित कोई भी गतिविधि करने मे असफल हो रहे है? क्या आप को ऑनलाइन प्रक्रिया मे परेशानी हो आ रही है? क्या आपको भी बैंक से लोन प्राप्त करना है? कोई भी कारण क्यों न हो आपको समझ नहीं आ रहे की क्या करे तो आप इस पोस्ट के माध्यम से KYC से संबंधित सभी जानकारी जान सकते है और साथ ही केवाईसी फॉर्म कैसे भरते है और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है |
जैसे की आप जानते है की आज डिजिटल दुनिया के समय में हर कोई अपने समय की बचत करना चाहता है। कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे ही अपना काम पूरा करना चाहता है। लेकिन आप जानते है कि इसके भारी नुकसान भी हो सकते हैं क्योंकि आप की एक भूल आपको भारी नुकसान करा सकती है। यह सब से सुरक्षित करने के लिए हर बैंक अपने खाताधारकों को KYC की यह सुविधा प्रदान करती है जिसमे वह सभी को KYC करने के लिए जानकारी देती है जिसमे कि आप भविष्य मे होने वाली हानि से बच सकें । और साथ ही में बैंक के पास आपका अपडेटेड डाटा रहता है इससे आपको बैंक से संबंधित कामों मे दिक्कत नहीं आती |
आज हम जानेंगे कि महाराष्ट्र बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरे? केवाईसी क्या होता है? KYC फॉर्म भरते समय कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है? KYC करवाना क्यों जरूरी और इसके क्या फायदे होते है यह सभी की जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे।
महाराष्ट्र बैंक KYC क्या होता है?
जैसे कि आप जानते ही होंगे की KYC का पूरा नाम know your customer होता है जिसका मतलब होता है अपने customer को जानना जो अति महत्वपूर्ण होता है क्योकि बिना kyc के आप बैंक से संबंधित कोई मे प्रक्रिया नहीं कर सकते और ना ही आप डिजिटल बैंकिंग का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते है
ग्राहक KYC प्रोसेस का उद्देश्य ग्राहक की अपडेटेड यानि नया डाटा को बनाए रखना, हेकिंग और धोखाधड़ी जैसे फाइनेंशियल अपराधों को रोकने में मदद करना है | केवाईसी प्रक्रिया को उचित रूप से नियम के जरिये करने के लिए अपने ग्राहकों से कुछ जानकारी पता, जन्मतिथि, फोटो आदि एकत्र करनी होती है |
बैंक | जानकारी |
---|---|
बैंक का नाम | महाराष्ट्र बैंक (Bank of Maharashtra) |
स्थापना वर्ष | 16 September 1935 |
मुख्यालय | पुणे, महाराष्ट्र |
ऑफिशियल वेबसाइट | bankofmaharashtra.in |
सेवाएँ | खुदरा बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, MSME बैंकिंग, कृषि बैंकिंग, आदि। |
KYC form |
महाराष्ट्र बैंक KYC पूरा करने के क्या-क्या फायदे होते है?
kyc पूरा करने के क्या-क्या फायदे होते है? हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की यह प्रक्रिया क्यों जरूरी है और किस प्रकार से यह ग्राहकों के लिए फायदेमंद होता है।
1. खाता चालू रहता है
समय-समय पर बैंक आपसे केवाईसी करने के लिए बोलती है इससे आपका अकाउंट चालू रहता है कोई दिक्कत नहीं आती, वही पर अगर आप केवाईसी नहीं करते और लंबे समय से भी आपने कोई भी लेन-देन नहीं किया है तो आपका अकाउंट फ्रीज और टेम्पररी बंद भी हो जाता है | अकाउंट को दोबारा चालू करने के लिए आपको केवाईसी करवाना पड़ता है |
2. धोखाधड़ी से सुरक्षित
आज के समय मे किसी प्रकार से नकली दस्तावेजों का उपयोग करके धोखाधड़ी करने वाले कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है और kyc प्रक्रिया के माध्यम से इस धोखाधड़ी से बचा जा सकते है |
3. ग्राहकों को सुरक्षा
kyc के माध्यम से ग्राहकों की सुरक्षा और भी बढ़ जाती है और यह साबित होता है की आपके द्वारा की गई सभी गतिविधि सही और वैध प्रक्रिया है और लेन-देन सही व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है |
4. नई और तेज सेवा प्रदान करना
kyc प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक और वित्तीय संस्था ग्राहकों को तेजी से मिलने वाली सेवा प्रदान कर सकते है क्योकि यह सभी जानकारी आपकी उनके पास पहले से ही एकत्रित की जा चुकी होती है |
5. राशि से संबंधित
राशि से संबंधित KYC प्रक्रिया गैर कानूनी राशि को रोकने में मदद करती है, जिससे गैरकानूनी रूप से कमाए गए पैसे को वित्तीय प्रणाली में लाने की संभावना कम हो जाती है।
महाराष्ट्र बैंक केवाईसी में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं (bank of maharashtra kyc documents)
बात करें की बैंक केवाईसी में कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है कुछ इस प्रकार से है :
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोन नंबर जो की आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- ईमेल आइडी
- बैंक पास बुक की कॉपी
- पासपोर्ट
- बिजली का बिल 3 महीने पुराना चल जाएगा
- ड्राइविंग लाईसेंस
महाराष्ट्र बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरे | Bank of maharashtra kyc form kaise bhare pdf
महाराष्ट्र बैंक केवाईसी फॉर्म आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है
- सबसे पहले आप अपने ब्रांच मे जाए जहाँ से आप ने अपना बैंक खाता खुलवाए था और बैंक के अधिकारी से kyc फॉर्म मांगे
- उसके बाद आप अपने साथ ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज अपने साथ ले जाए
1. Branch Name : जिस भी ब्रांच मे आपका खाता है उसका नाम भरे
2. Branch Code : पता है तो भरे नहीं तो उसे खाली छोड़ दे
3. Date : यहाँ पर आपको दिनांक लिखना है इस बात का ध्यान रखे जिस दिन आप यह फॉर्म जमा करने जा रहे है उस दिन का आपको तारीख(दिनांक) डालना है |
4. 1st Applicants Name : यहाँ पर आप अपना नाम लिखे ( इस बात का ध्यान रखे आधार कार्ड मे जो भी नाम है वही आपको यहाँ पर लिखना है )
5. Account Number : इसके बाद आपको अकाउंट नंबर लिखना है |
6. Mobile No: मोबाईल नंबर भरे
ADD UPDATE PERSONAL DETAILS
7. A/c Type : यहाँ पर जो बॉक्स आपको दिख रहा है SB का मतलब सैविंग अकाउंट और CA का मतलब करंट अकाउंट होता है जो भी यापक अकाउंट उस पर टिक करना है जैसे मेरा saving Account है तो SB चुनूँगा |
8. अब आप Update KYC पर ठीक करे और उस दस्तावेज पर क्लिक करे जिसके माध्यम से आप KYC अपडेट करना चाहते हो 1. पैन कार्ड 2. आधार कार्ड 3. ड्राइविंग लाईसेंस 4. पासपोर्ट 5. वोटर आइडी
9. Document Number : यहाँ पर आपने जो भी डॉक्यूमेंट चुना है उसका नंबर नंबर लिखना है जैसे अगर आपने ऊपर आधार कार्ड पर टिक किया है तो document number पर आपको आधार कार्ड नंबर लिखना है |
यह सभी जानकारी को आप ध्यान से भरे और जो भी डॉक्यूमेंट पर आपने टिक किया है उस डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी आपको इस केवाईसी फॉर्म के साथ जमा कर देना है |
Bank of Maharashtra kyc form pdf कैसे डाउनलोड करें
Bank of maharashtra kyc form pdf download करने के लिए आप महाराष्ट्र बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते है या नीचे दिए गए लिंक से पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते है :
बैंक ऑफ महाराष्ट्र केवाईसी सवाल और जवाब (FAQs)
KYC क्या होता है?
know your customer का मतलब होता है की अपने ग्राहकों की सही रूप से पहचान करना की जिस व्यक्ति के द्वारा बैंक की सेवाओ का सही रूप से उपयोग हो रहा है या नहीं इस बात की पुष्टि करना
KYC करने के क्या फायदे हैं?
यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा बैंक ग्राहकों की पहचान और पते के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जिससे की बैंक को अपने Customer की बारे यह साबित करते है की इस व्यक्ति के द्वारा किया गया सभी बैंक गतिविधि सही वही कस्टमर है
केवाईसी में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं
केवाईसी करते समय आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाईल नंबर,ईमेल आइडी, पास बुक फोटो कॉपी , आदि दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है |
बैंक में केवाईसी कितने दिन में होता है?
बैंक केवाईसी मे कितने दिन लगते है यह बैंक प्रक्रिया पर निर्भर करते है जिसमे कम से कम 3 दिन और अधिकतम 7 दिन मे केवाईसी अपडेट हो जाता है|
केवाईसी कितनी बार किया जाता है?
बैंक का यह कर्तव्य होता है की वह अपने सभी ग्राहकों का समय समय पर एक बार केवाईसी जरूर अपडेट करे समय समय पर वह हमे अपडेट करते रहे