WhatsApp Group Join Now

EWS प्रमाण पत्र कहाँ बनता है | EWS Certificate Kaha Se Banta Hai?

Spread the love

स्कूल हो या कॉलेज या हम बात करे किसी सरकारी नौकरी की,आप ने देखा ही होगा की SC/ST और OBC को इन सभी जगहों पर आरक्षण की सुविधा मिलती है। जैसे किसी भी अच्छे स्कूल मे दाखिला करने के लिए भी अनुसूची वर्ग के लोगों के लिए अलग से आरक्षण सीट रखा जाता है,और ऐसे ही सरकारी नौकरी मे भी आपको को देखने को मिल जाएगा, जिसमे SC/ST और OBC वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण और सरकार की तरफ मिलने वाली अधिक से अधिक सुविधाए मिलती रहती है लेकिन सामान्य वर्ग के लोगों को कोई भी आरक्षण नहीं मिलता। ऐसे मे भारत सरकार ने 2019 मे EWS प्रमाण पत्र की शुरूआत की जिसके माध्यम से सरकार उन सभी सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोगों को, शिक्षा और सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके और सरकारी नौकरी मे 10% का आरक्षण मिल सके ।

पिछले पोस्ट मे हमने जानना था की EWS प्रमाण पत्र कौन-कौन बनवा सकता है और इस प्रमाण पत्र को बनवाने मे क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है । आज हम जानेंगे EWS प्रमाण पत्र कहाँ बनता है? क्या ऑफलाइन आवेदन करना पढ़ता है या ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है पूरी जानकारी आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे

EWS प्रमाण पत्र कैसे बनता हैं (ews certificate kaha se banta hai)

EWS प्रमाण पत्र हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है लेकिन ज्यादातर लोग ऑफलाइन आवेदन करते है मैंने भी ऑफलाइन ही EWS प्रमाण पत्र आवेदन किया था। इसमे आप सिर्फ फॉर्म को भर कर और उसके साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट लगा कर जमा किया जाता है। आप चाहे तो ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है लेकिन आप जिस भी राज्य मे EWS सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर रहे है उसकी उस राज्य मे ऑफिसियल वेबसाईट होनी चाहिए तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

लेकिन ऑफलाइन ही आवेदन करना अच्छा रहता है इसमे आपको कोई भी दिक्कत नहीं होती है, यहाँ तक की ज़्यादतर वेबसाईट मे सिर्फ आपको EWS का PDF फॉर्म मिलता है जिसे आपको ऑफलाइन भर कर जमा करना होता है ।

EWS सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म भरके कहाँ जमा करें ?

ऑफलाइन EWS प्रमाण पत्र फॉर्म कहाँ मिलता है और उसे कहाँ सबमिट किया जाता है चलिए जानते है

तहसीलदार/राजस्व विभाग कार्यालय: आप अपने नजदीकी तहसीलदार /राजस्व विभाग से EWS प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 एसडीएम (SDM) कार्यालय: SDM के कार्यालय में भी EWS प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जन सेवा केंद्र (CSC): कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या जन सेवा केंद्र पर भी EWS प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

EWS सर्टिफिकेट सवाल और जवाब (FAQs)

EWS प्रमाण पत्र कितने रुपए मे बनता है?

EWS प्रमाण पत्र आवेदन और प्राप्त करने के लिए सरकार ने को भी राशि नहीं निर्धारित नहीं किया है वह नि:शुल्क है

EWS प्रमाण पत्र कितने दिन मे बनता है?

EWS प्रमाण पत्र सरकार की तरफ से यह पत्र 15 दिनों के भीतर ही बन कर आ जाता है

EWS प्रमाण पत्र कैसे चेक करे ?

EWS प्रमाण पत्र चेक करने के लिए आपके पास Reference No:- नंबर और आवेदन फॉर्म की तिथि को डालकर आपने आवेदन का status चेक कर सकते है, जिस राज्य मे भी आप रहते है उस राज्य के EWS की वेबसाईट पर जा कर आप अपने प्रमाण पत्र का स्टैटस चेक कर सकते है

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment