Family Id UP: फैमिली आईडी कार्ड क्या है और कैसे बनाएं ?

Spread the love

Family Id up form online kaise bhare online : फैमिली आईडी कार्ड क्या है और कैसे बनाएं:- क्या आप उत्तर प्रदेश के निवासी है? क्या आप भी सरकार द्वारा आयोजित सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो कई सारे ऐसे योजनाएं है जिसमे आपको फैमिली आईडी कार्ड की जरूरत पड़ती है| family ID क्यों जरूरी है? फैमिली आईडी कार्ड आइ डी के क्या क्या फायदे है? ऑनलाइन फैमिली आईडी कार्ड आइ डी कैसे बनाए ? ऐसे कई सारे सवाल है जो दिमाग मे आते है जब अचानक से किसी योजना मे आपसे फैमिली आईडी कार्ड मांगा जाता है |

जैसे की आप जानते है की जब भी सरकार कोई योजना निकालती है तो वह चाहती है की वह सभी लोगों को और सही लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके जैसे की आप जानते है की हाल ही मे उत्तर प्रदेश सरकार ने कई सारी योजनाओ का आयोजित किया है जिसमे family id का होना अति महत्वपूर्ण है तो आप इस पोस्ट के माध्यम से सभी योजनाओ का लाभ और आने वाले सभी योजनाओ से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है |

आज हम जानेंगे की फैमिली आईडी क्या है? इसके क्या-क्या फायदे होते है फैमिली आईडी कार्ड के कैसे बनवाए सभी जानकारी को जानेंगे

Family Id क्या होता है

family id का अर्थ सरल शब्दों मे बात करे तो परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी को एक जगह पर रखना होता है जिसमे सरकारी योजनाओ और सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सके और सभी सदस्यों की सही रूप से पहचान और उनकी आर्थिक रूप से सहायता की जा सके और सरकार की तरफ से आने वाली सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सके |

Family Id की जरुरत क्यों पड़ती है?

बात करें परिवार पहचान प्रमाण पत्र यानि Family Id की तो कई सारे ऐसे जगह है जब आपको इसकी जरूरत पड़ती है जो इस प्रकार है :

  1. सरकारी योजनाओ के लाभ प्राप्त करने हेतु जब आपके पास family id होता है और उसके माध्यम से सरकार को यह पता चलता है की कौन कौन सा परिवार कौन से योजना किस परिवार के लिए है वह उसका लाभ सही समय पर प्राप्त कर सके
  2. जब आपके पास family id होता है इसमे आपको कुछ समय मे आप किसी भी योजना का फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से आप सुरक्षित और जल्दी आवेदन कर सकते है क्योंकि आपको पूरे परिवार की जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ती वो आपके Family Id से ही पता चल जाता है |
  3. family id से सरकार के पास एक सही और ट्रस्ट जानकारी और पहले से अपडेटेड डेटा रहता है जिसमे सरकार की आने वाली सभी योजनाओ का सही रूप से लाभ प्राप्त कर सके

फैमिली आईडी कैसे बनाएं | family id card apply online

अब बात कर लेते है की Family Id कैसे बनवाएं क्या – क्या स्टेप्स है जो आपको फॉलो करने होते है :

1. सबसे पहले आपको family id के सरकारी वेबसाइड familyid.up.gov.in पर जाना है

family id kya hota hai
family id kya hai

2. इसके बाद इसके बाद थोड़ा नीचे आना है और New family id Registration पर क्लिक करे

family id registration
family id registration

3. अब आप अपना नाम दर्ज करे और वह नंबर डाले जो आधार से लिंक हो

family id form kaise bhare
family id form kaise bhare

4. अब आपके के पास OTP के माध्यम से आगे की प्रक्रिया शुरू करे और OTP दर्ज कर सबमिट करे

5. अब आपके पास एक ग्रीन लाइन पर लिख करके आता है की Thank you Registration Successfully का निर्देश है

6. अब आप sign in पर क्लिक करे और अपने मोबाईल के माध्यम से otp से आप sign in करे

7. इसके बाद आप अपने घर के मुख्या का आधार नंबर दर्ज करे और आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करे

7. अब आप फैमिली आई डी registration हेतु आगे बढ़े पर क्लिक करे

8. इसके बाद आपके पास एक पेज खुलेगा जिसमे आप 5 स्टेप मे आप इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे :

  1. आधार अधिप्रमाण इसमे आप के मुख्या का आधार नंबर से लिंक जो नंबर है उस नंबर के माध्यम से OTP से वेरीफाई करे
  2. आवेदक अपना विवरण भरे : इसमे आपके kyc के द्वारा आपकी सभी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी और जो भी जानकारी नहीं है वह तालिका मे अपने जानकारी को भरे
  3. अपने परिवार के सदस्य को जोड़े : आप जब भी किसी नए सदस्य को जोड़ना चाहते है तो आप उनके आधार कार्ड के नंबर को दर्ज करे और otp के माध्यम से अपने परिवार की जानकारी को सुरक्षित करे
    • अब इसके बाद आप जब अपने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भर देते है तब आप आगे बढ़े पर क्लिक करे
  4. परिवार का पता भरे : इसमे आप से यह पूछा जाता है की आप किस क्षेत्र से है ग्रामीण से शहरी क्षेत्र से आप अपने जानकारी के अनुसार पता को पूरा भरे और सुरक्षित कर आगे बढ़े पर क्लिक करे
  5. वेरीफाई कर सबमिट करे : अंतिम चरण मे आप अपने सभी सदस्यों की पूरी जानकारी को ध्यान से चेक करे और फाइनल सबमिसन करे

अब इसके बाद आप के स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से एक हरे लिन मे लिखा होगा की आपका आवेदन सुरक्षित कर लिया गया है। और इसके बाद प्रिन्ट फॅमिली ID पर क्लिक करे सुरक्षित अपने पास रखे |

फैमिली आईडी कैसे डाउनलोड करें | family Id Download

फैमिली आईडी को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स है जिनको फॉलो करना है जो इस प्रकार है :

1. सबसे पहले आपको Family Id के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है

family id download
family id download

2. इसके बाद आपको Sign in पर क्लिक करना है

3. अब आपसे मोबाईल नंबर पूछा जायगा ( वो नंबर जो आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है )

family id download kaise kare
family id download kaise kare

4. मोबाईल नंबर डालके Send OTP पर क्लिक करना है

5. अब otp को डालके वेरीफ़ाई कर लेना है

6. इसके बाद Family id का आपका डैश्बोर्ड खुल जायगा जहां से आप जो भी जानकारी है वो ले सकते है और डाउनलोड कर सकते है |

फैमिली आईडी सवाल और जवाब ( FAQs)

Family id क्या होता है

family id का सरल शब्दों मे बात करे तो परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी को एक जगह पर रखना होता है जिसमे सरकारी योजनाओ और सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सके

फैमिली आईडी कैसे पता करें ?

family id के आधिकारिक वेबसाइड पर जाए और अपने आधार कार्ड के नंबर OTP के माध्यम से उसे डाउनलोड कर सकते हैं |


फैमिली आईडी यानि परिवार पहचान प्रमाण पत्र से क्या फायदा है?

परिवार पहचान पत्र से सरकार के पास एक सही और ट्रस्ट जानकारी और अपडेटेड डेटा रहता है जिसमे सरकार की आने वाली सभी योजनाओ का लाभ, लाभार्थी को सही रूप से मिल सके |

1 thought on “Family Id UP: फैमिली आईडी कार्ड क्या है और कैसे बनाएं ?”

Leave a Comment