फॉर्म 60 कैसे भरा जाता है | form 60 pdf download 2024

Spread the love

Form 60 kaise bhare : क्या आपके पास भी पेन कार्ड नहीं ? और बैंक मे ज्यादा पैसा जमा करने पर या निकालने पर या Fd करने पर या कही भी आपसे पेन कार्ड मांगा जा रहा है लेकिन आपके पास नहीं है और बनवाने मे भी time लगेगा ऐसे मे आप क्या करेंगे ? तो बता दु की आप पेन कार्ड के जगह पर भी इन कामों मे फॉर्म 60 का इस्तेमाल कर सकते है |

आज हम फॉर्म 60 के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे यह क्या होता है और इस फॉर्म को भरने का सही तरीका क्या है ? फॉर्म 60 pdf download कैसे करें ? फॉर्म 60 में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है ?  और जो Document Code मांगा जाता है फॉर्म नंबर 60 को भरते समय उसकी भी लिस्ट आपको नीचे मिल जाएगा जिससे आपको फॉर्म भरने मे आसानी हो तो  हर एक और पूरी जानकारी जानेंगे |

फॉर्म 60 क्या होता है | form 60 kya hai in hindi

फॉर्म नंबर 60 एक तरह का फॉर्म है जो Income Tax Return के द्वारा जारी किया गया है | जब भी आपको किसी काम के लिए पेन कार्ड की जरूरत पड़ती है लेकिन आपके पास अगर पेन कार्ड नहीं है तो कुछ कामों मे आप उसकी जगह पर फॉर्म 60 भर सकते हैं |

फॉर्म 60 की जरूरत कब पड़ती है

किसी व्यक्ति द्वारा बड़ी संख्या में यानिकी  50,000form 60 से अधिक कैश पेमेंट या  लेन-देन करने के लिए इस फॉर्म की जरूत पड़ती है |

इसके लिए आपका  पैन कार्ड बैंक से लिंक होना जरुरी  है यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो इसके लिए आपको फॉर्म-60 भरना पड़ता है |

और यदि आप नया खाता खुलवा रहे  हों और आपके पास किसी भी कारण आपके पैन कार्ड नहीं है इसके लिए भी फॉर्म-60  भर सकते हैं |

जब किसी के  पास पैन कार्ड नहीं होता है या उन्होंने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है लेकिन पैन कार्ड  बनने में समय लग रहा हो  तो ऐसे में आपको यह फॉर्म की जरूरत पड़ेगी |

आप अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में fix deposit करते हैं तब भी आपको पैनकार्ड की जरूरत होती है ताकि टैक्स न कटे यदि आपके पास  पैनकार्ड नहीं है हो तो तब भी आपको यह फॉर्म भरना होता है |

Form 60 भरते समय ध्यान रखे

  • फॉर्म भरते समय हमेसा केवल काले व नीले रंग का पैन ही स्तेमाल करें |
  • हमेसा फॉर्म भरते समय Capital Letter यानिकी बड़ी ABCD में ही फॉर्म भरें |
  • फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार का कटफिट नहीं होना चाहिए   |

फॉर्म 60 में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक जिसमे आपकी तस्वीर भी हो |
  • वोटर आईडी
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पेंशन फोटो कार्ड
  • बिजली बिल
  • जाति /निवास प्रमाण पत्र

ऊपर दिए गए इनमे से जो भी डॉक्यूमेंट आप देना चाहे आप दे सकते हैं |

Form No 60 kaise bhare

फॉर्म 60 फॉर्म कैसे भरें | Form 60 bharne ka sahi tarika

फॉर्म 60 को भरते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और कैसे भरना है नीचे बताया गया है :

  1. सबसे पहले अपना नाम लिखें और
    • Middle name में जो भी है कुमार ,सिंह इत्यादि लिख दे और नहीं है तो ऐसे ही छोड़ दे
    • surname – शर्मा ,वर्मा ,पाण्डेय जो भी आप लिखते है तो लिख दें और नहीं लिखते तो ऐसे ही छोड़ दे | ( जो भी आपके बैंक और आधार कार्ड मे पूरा नाम है वो लिखे ) 
  2. इसके बाद आपको अपना जन्म तिथि लिखना है |
  3. यहाँ पर आपको अपने पिता का नाम लिख दें ( यदि आप एक महिला है और आपकी शादी हो चुकी है और आपके अधार कार्ड मे आपके पति का नाम है तो आप अपने पति का ही नाम लिखे )
  4. यदी आप फ्लेट पर रहते हैं तो आपको अपना फ्लेट नम्बर लिखना है |
  5. यहाँ पर आपको अपना ब्लोक नम्बर या ब्लोक नाम लिख दें| 
  6.  अपने रोड या गली का नाम लिख दें |
  7. अपने एरिया का नाम लिख दें |
  8. अपने शहर ,जिला व राज्य  का नाम लिखें |
  9. अपने एरिया का  पिन नम्बर लिख दें|
  10. यदि आपके पास टेलीफोन  है तो अपना टेलीफोन नम्बर लिख दें यदि नहीं  है तो खाली छोड़ दें |
  11. अपना मोबाईल  नम्बर लिख दें | ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर बैंक वाले आपसे कॉन्टेक्ट कर सकें |
  12. आप जितना पैसे भेज रहें हैं या निकाल रहें हैं पैसे अंको में लिख दें  |
  13. जिस दिन आप पैसे निकाल रहे हो उस दिन का दिनांक लिख दें|
  14. यदि आपका जॉइन खाता है तो यहाँ पर कितने लोग जॉइन है संख्या लिखे यदि जॉइन खता नहीं है तो आप ऐसे खाली छोड़ दें |
  15. आप  किस माध्यम से पैसे निकालने या जमा करने वाले हो यानिकी कैश , चैक ,ऑनलाइन ट्रांसफर , या कोई अन्य माध्यम से उसमे आप सही form 60 का टिक लगा दें |
  16. यहाँ पर अपना आधार कार्ड नम्बर लिख दें
  17. यदी आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप यहाँ पर  acknowledgment Number  लिखे और साथ ही जिस दिन आवेदन किया उस दिन का   दिनांक  लिख दें यदि आपना आवेदन नहीं किया है तो आप इसे खाली छोर दें
  18. यहाँ पर आप Agricultural (Rs.) -……………. यदि कृषि के माध्यम से पैसे कमाते हो तो साल में जितना कमाते हो लिखे | Other than Agr income (Rs.) -………….. यदि आप अन्य माध्यम से पैसे कमाते हो तो आप  साल में आप जितना कमाते हो पैसे लिखें |
  19. यहाँ पर आपको अपना कोई भी एक डॉक्यूमेंट देना है-
  20. Document code लिखना है  
  21. Document Identification number लिखना है – जैसे आधार, पहचान पत्र नम्बर लिख दें जो भी आप दे रहे है
  22. Name and address of the authority issuing the Document – जैसे आधार कार्ड को UIDAI
  23. यहाँ आपको कोई भी दूसरा डॉक्यूमेंट देना है  माना आप अपना ड्राइविंग कार्ड दे रहे हैं तो   (a.)- ड्राइविंग का कोड 5 होता है (b.)- DL नम्बर लिखे    (C.)-यह RTO द्वारा  यह बनाया जाता है |
  24. यहाँ पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है
  25. जिस दिन आप यह फॉर्म जमा करने जाओगे उस दिन का दिनांक लिखें|
  26. Place; जहाँ आप रहते हो वह का नाम लिखें |
  27. यहाँ पर आपको अपना हस्ताक्षर या अंगूठा लगा देना है |

Form 60 का फॉर्म Download कैसे करें ?

Form no 60 का pdf डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है यहाँ से आप Hindi और English Download कर सकते हैं

form 60 download pdf in English

form 60 download pdf in Hindi

इसे भी पढे >> SBI Customer Request Form कैसे भरे ?

फॉर्म 60 Documents Code लिस्ट

जब आप फॉर्म 60 को भरते है तो जो भी आप डॉक्यूमेंट देते है आपको उस फॉर्म का डॉक्यूमेंट कोड भी लिखना होता है पूरी लिस्ट आपको यह नीचे दी गई है अगर आप हिन्दी मे फॉर्म को भरते है तो हिन्दी मे और English मे फॉर्म को भरते है तो इंग्लिश मे :

Form 60 Documents (दस्तावेज )Document Codeपहचान के लिए इस्तेमाल कर सकते हैंपते (Address Proof) के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
आधार कार्ड01हाँहाँ
राशन कार्ड04हाँहाँ
पहचान पत्र03हाँहाँ
ड्राइविंग लाइसेन्स05हाँहाँ
पासपोर्ट06हाँहाँ
नरेगा08हाँहाँ
बिजली बिल (3 माह से पुराना नहीं )16नहींहाँ
पानी बिल18नहींहाँ

आपको 26 डॉक्यूमेंट की लिस्ट मे से कोई भी डॉक्यूमेंट को प्रूफ की तौर पर दे सकते हैं पूरी लिस्ट ये है :

Form 60 Document Code लिस्ट हिन्दी मे

Form No Document code लिस्ट इंग्लिश मे

निष्कर्ष

आज हमने फॉर्म 60 कैसे भरे ( form 60 kaise bhare) साथ मे हमने जाना की फॉर्म 60 भरने की जरूरत क्यों पड़ती है , फॉर्म नंबर 60 को भरने के लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है और इस फॉर्म को आप कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं उमीद करती हु आपको पोस्ट पसंद आई होगी, धन्यवाद !

Leave a Comment