Mukhyamantri pratigya yojna bihar apply online :नमस्ते दोस्तों क्या आप एक युवा हैं? और साथ ही मे क्या आप भी बिहार के मूल निवासी हैं क्या अपने इसी वर्ष 12वी कक्षा पास की हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं इस बार बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना की शुरुआत की हैं जिसके माध्यम से बिहार के युवाओ को बड़ी कंपनीयों मे काम सीखने का अवसर मिलेगा और साथ मे सरकार की तरफ से हर महीने आर्थिक सहायता भी दी जाएगी अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहता हैं तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे
जैसे की आप जानते हैं की बिहार मे चुनाव अब नजदीक आ चुके हैं चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही राज्य के सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं जनता का समर्थन और उनका आशीर्वाद पाने के लिए कई सारे योजनाएं की जा रही हैं । इसी मंगलवार को बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने कैबिनेट बैठक मे बिहार के युवाओ के लिए एक बडा और महत्वपूर्ण कदम उठाया जिसके तहत रोजगार के साथ-साथ आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना क्या हैं इस योजना के लिए क्या पात्रता हैं? इस योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं? मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? और भी जरूरी जानकारी जनेगे।
| विषय | जानकारी |
| योजना का पूरा नाम | मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना(CM PRATIGYA YOJANA) |
| अधिसूचना की तिथि | 1 जुलाई 2025 |
| लक्ष्य समूह | बिहार के 18–28 वर्ष के बेरोजगार युवा—12वीं, ITI,डिप्लोमा, स्नातक/पोस्टग्रेजुएट पास |
| स्टाइपेंड राशि (मासिक) | 12वीं पास: ₹4,000- ITI/डिप्लोमा: ₹5,000- स्नातक/PG: ₹6,000 |
| अतिरिक्त सहायता(अन्य राज्य मे इंटर्नशिप के लिए ) | अपने जिले से बाहर इंटर्नशिप: ₹2,000/माह (3 माह तक)- बिहार से बाहर इंटर्नशिप: ₹5,000/माह (3 माह तक) |
| इंटर्नशिप समय (PERIOD) | न्यूनतम 3 महीना, अधिकतम 12 महीना |
| लाभार्थियों की संख्या | वर्ष 2025–26 में 5,000 युवा; वर्ष 2026–27 से 2030–31 तक कुल 1,00,000 युवाओं को लाभ देने का लक्ष्य |
| कुल एवं वार्षिक बजट | 2025–26 में ₹40.69 करोड़; 2026–27 से प्रति वर्ष ₹129 करोड़ तक विस्तार |
| भुगतान का तरीका | DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में |
| पात्रता क्या हैं | बिहार का स्थायी निवासी- आयु 18–28 वर्ष- न्यूनतम 12वीं/ITI/डिप्लोमा/Graduate/PG पास |
| आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन—सरकारी पोर्टल (जल्द लॉन्च होगा) |
| उद्देश्य | कौशल विकास, व्यावहारिक अनुभव, नेटवर्किंग, नेतृत्व विकास एवं रोजगार क्षमता वृद्धि |
इसे भी पढे > MNSSBY योजना बिहार
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना बिहार क्या है?
यह बिहार सरकार की एक नई योजना हैं जिसका नाम CM प्रतिज्ञा योजना हैं इस योजना मे बिहार के युवाओ को इंटर्नशिप (सीखने का काम )करने का सुनहरा अवसर देती हैं और काम सीखने के दौरान हर महीने पैसे भी देती हैं यह योजना उन युवाओ के लिए हैं जिनकी आयु 18 वर्ष से 28वर्ष के बीच होनी चाहिए और 12 वी कक्षा पास करने वाला आवेदक ही इस योजना का लाभ ले सकता हैं
बिना नौकरी वाले और पढ़े-लिखे युवाओं को बिहार सरकार कुछ समय के लिए काम सिखाती है और हर महीने पैसे देती है, ताकि वो आगे अच्छी नौकरी पा सकें।”
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के लिए पात्रता (Eligibility)
- आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए
- आवेदक की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदक की शैक्षणिक योग्यता:
- कम से कम 12 वी पास होना चाहिए
- या ITI/डिप्लोमा
- Graduate/Post Graduate
- आवेदक एक बेरोजगार युवा होना चाहिए
- आवेदक किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी मे काम नहीं कर रहा होना चाहिए।
प्रतिज्ञा योजना जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं(Required Document)
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- शैक्षणिक योग्यता: 12वीं, ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट/सर्टिफिकेट
- मोबाईल नंबर ईमेल आइडी
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- पैन कार्ड
NOTE>>>>सभी दस्तावेज़ स्कैन या PDF फॉर्मेट में ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड करने होंगे। दस्तावेज़ साफ और वैध (valid) होने चाहिए।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | mukhyamantri pratigya yojna apply online
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर चले जाना हैं
- अब आपको होमपेज पर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” लिंक या बैनर को क्लिक करें।
- अब ऑनलाइन आवेदन करें” या “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद New User Registration पर क्लिक करें। नाम (Name),मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी (यदि हो)
- आपको OTP वेरीफिकेशन के माध्यम से new ID बना लेना हैं लॉगिन करें
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूजर ID और पासवर्ड मिलेगा।
- इसके बाद आपको अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको भरना होगा:
जैसे व्यक्तिगत जानकारी (Name, DOB, Gender, etc.) शिक्षा की जानकारी (10वीं/12वीं/ITI/Graduation details)- पता व जिला,योजना का चयन करें: “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना”
- बैंक डिटेल्स (Bank A/C No, IFSC Code)
- अब आपको दस्तावेज़ अपलोड कर लेना हैं
- फॉर्म भरने के बाद “Preview” पर क्लिक करें।
- सारी जानकारी सही हो तो “Submit” बटन दबाएँ।
- सबमिट करने के बाद एक आवेदन संख्या (Application Number) मिलेगा।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के लाभ (Benefits)
- इस योजना मे आवेदक को बिहार सरकार की तरफ से रोजगार और हर महीने पैसे मिलेंगे ITI/डिप्लोमा को ₹5,000, Graduate/PG को ₹6,000 12वीं पास को ₹4,000,
- काम सीखने का मौका मिलेगा : सरकार इंटर्नशिप कराएगी ताकि युवा व्यावहारिक अनुभव ले सकें
- इस योजना से युवाओ को दूसरे जिले/राज्य में इंटर्नशिप पर extra पैसे एंव आर्थिक मदद प्रदान किया जाएगा दूसरे जिले में ₹2,000 extra, बिहार के बाहर ₹5,000 extra (3 महीने तक
- रोजगार पाने की तैयारी में मदद – इंटर्नशिप से आत्मविश्वास और स्किल बढ़ेगा।
- पैसे सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे (DBT)
- कोई परीक्षा नहीं देनी होती योग्यता के आधार पर चयन होगा
- कमाई के साथ-साथ सिखने का मौका :पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी से पहले अनुभव लेने का बेहतरीन अवसर।
- आर्थिक बोझ कम होगा – गरीब और मध्यम वर्ग के युवाओं को तैयारी के दौरान आर्थिक सहारा मिलेगा। |
CM प्रतिज्ञा योजना सवाल और जवाब (FAQs)
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना क्या है
यह बिहार सरकार की एक नई योजना हैं जिसका नाम CM प्रतिज्ञा योजना हैं इस योजना मे बिहार के युवाओ को इंटर्नशिप (सीखने का काम )करने का सुनहरा अवसर देती हैं और काम सीखने के दौरान हर महीने पैसे भी देती हैं यह योजना उन युवाओ के लिए हैं
इसका मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह हैं की बिहार के सभी 12वी कक्षा पास युवाओ को रोजगार और कौशल के साथ आर्थिक सहायता मिल सके
जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं
आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र ,पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर
कौन पात्र है इस योजना के लिए?
बिहार के मूल निवासी,आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए 12 वी कक्षा पास होना चाहिए