Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana UP : क्या आप भी उत्तर प्रदेश (UP), बिहार या मध्य प्रदेश (MP) के निवासी है? क्या आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन धन(पैसे ) की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं? क्या आपको भी व्यपार करने के लिए बैंक से लोन नहीं मिल रहा और मिल भी रहा है तो उसके लिए आपको भारी ब्याज लग रहा है और साथ ही मे गारंटर की जरुरत पड़ रही हैं तो ऐसे मे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है, अब सरकार आपको अपने व्यवसाय के लिए 5 लाख तक का बिना ब्याज के आर्थिक मदद दे रही हैं ? और 10% प्रतिशत की सब्सिडी भी जिसकी मदद से आप आप अपना खुद का व्यवशाय शुरू कर सकते है।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना क्या हैं? मुख्यमंत्री योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? इस योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं ? इस योजना के लिए कौन कौन पात्रता हैं? और भी जरूरी जरूरी जानकारी
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना |
लाभार्थी राज्य | उत्तर प्रदेश (UP) |
लाभार्थी की आयु | 21 से 40 वर्ष |
जानकारी वेबसाईट | Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana UP |
आधिकारिक वेबसाईट | msme.up.gov.in |
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना क्या है?
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एक ऐसी योजना है जिसमें उत्तर प्रदेश के उन युवाओं को मदद प्रदान करती है जो अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं। जिन के पास कोई बिज़नेस का आइडिया है, लेकिन पैसे की कमी के कारण उसे शुरू नहीं कर पा रहे हैं, तो इस योजना के तहत सरकार आपको 5 लाख रुपये तक का लोन देगी, और इस पर आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा। इसके अलावा, सरकार आपको खर्च में मदद करने के लिए 10% तक की छूट (सब्सिडी) भी देगी। चलिए इसे एक उदाहरण से समझते है:
अगर आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हो जैसे
- ब्यूटी पार्लर
- फास्ट फूड स्टॉल लगाना
- फोटोकॉपी और प्रिंटिंग शॉप शुरू करना
- किराने की दुकान खोलना
- टेलरिंग (सिलाई-कढ़ाई) का काम करना आदि
इस योजना मे आपको 5 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाएगी और बिना ब्याज के साथ 10% प्रतिशत की सब्सिडी भी जिससे आप अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकते है|
Farmer Registry : किसान कार्ड कैसे बनाए

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए कौन पात्र है?
अगर आप भी इस योजना के तहत खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है यानि बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की इस योजना के तहत लाभ किसे मिलता है और किसे नहीं जो इस प्रकार है :
- आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
- आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक की कम से कम स्कूलिंग शिक्षा हाईस्कूल तक होनी चाहिए 8 वी पास होना बहुत जरूरी हैं
- आवेदक के पास आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट होना चाहिए
- आवेदक पहले से कोई बड़ा लोन का लाभार्थी नहीं होना चाहिए ( ऐसा नहीं की आपका लोन पहले से ही काही चल रहा है और यहाँ ही लोन के लिए आवेदन कर रहे है)
उद्यमी योजना में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और आवेदन करना चाहते है तो उसे पहले आपको यह पता होना बहुत जरूरी है की इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं आवेदन जल्दी और सही समय पर लाभ प्राप्त करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट लगने वाले है इस प्रकार है :
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- हस्ताक्षर
- आपके व्यवसाय का एक प्लान
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लाभ
इस योजना का मुख्य उद्देश है युवा का विकास करना उनकी आर्थिक मदद करना है | इस योजना से मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है :
- लाभार्थी को सरकार की तरफ से हैं 5 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता |
- लोन ब्याज मुक्त राहत है यानि कोई भी आपको ब्याज देने की जरूरत नहीं पड़ती |
- सरकार आपके लोन का 10% सब्सिडी देगी
- इस योजना का लाभ के लिए आपको गारंटर (ज़मानती) की जरूरत नहीं होता ,जिससे लोन पाना आसान और सरल हो जाता है ।
- यह योजना खासकर उन लोगों के लिए है जो पैसे की कमी के कारण अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं।
- इस योजना से युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं और दूसरों को भी रोजगार देने का मौका प्रदान कर सकते है|
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Online Apply 2025
इस योजना का लाभ के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करे इस सरल स्टेप को फॉलो करे और इस योजना का लाभ प्राप्त करे जो इस प्रकार से हैं
- सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट msme.up.gov.in/login पर जाना हैं
- इसके बाद आपको नवीन पंजीकरण पर क्लिक कर लेना हैं
- अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको योजना का नाम चुन लेना हैं नाम को सिलेक्ट करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कर लेना हैं OTP आपके आधार लिंक नंबर पर जाएगा और otp के जरिए वेरफाइ कर लेना हैं
- जैसे ही आप वेरफाइ कर लेते है उसके बाद आपके सामने आपका नाम, जन्मथिति,पिता का नाम ये सभी जानकारी आपको फॉर्म मे औटोमेटिक ही देखने को मिल जाता हैं
- इसके बाद मोबाईल नंबर और सभी पूछी गई जानकारी को भर लेना है और चेक करके सबमिट पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको New Registration का User Name और password आपके मोबाईल नंबर पर आएगा
- इसके बाद पंजीकरण उपयोगकर्ता लॉगिन पर क्लिक करे
- अब user id और password के सहायता से लॉगिन करे इसके बाद आपको पासवर्ड set करने का ऑप्शन मिलेगा जिससे की आप अपने अनुसार पासवर्ड सेट कर सकते हैं
- अब फिर से एक बार यूजर ID और नए पासवर्ड के माध्यम से login कर लेना हैं
- इसके बाद एक न्यू फॉर्म खुल जाएगा जिसमे तीन चरण देखने को मिलता हैं पहला व्यक्तिगत विवरण की जानकारी आधार कार्ड के अनुसार भारी होती है जैसे की नाम जन्मथिति पिता का नाम लेकिन अन्य जानकारी जैसे की जाति शैक्षणिक योग्यता और सभी पूछे गई जानकारी को सही से भर लेना हैं
- दूसरा परियोजना का विवरण इसमे आप अपने सिबील score भी चेक कर सकते हैं इसके बाद उत्पाद/ सेवा इन मे से अपने अनुसार चुन लेना हैं और परियोजना का नाम भर लेना हैं और किस प्रकार का व्यवसाय है करना है उसके अनुसार उत्पाद/ सेवा दोनों मे से किसी एक को भर लेना हैं
- इसके बाद व्यवसाय का पता भर लेना हैं मशीनरी उपकरण टर्म लोन की कितनी लागत है वह भर लेना हैं और पूरी जानकारी भर लेना हैं
- तीसरा बैंक का विवरण भर लेना हैं
- इसके बाद दस्तावेज अपलोड करे जिसमे आपको (1)फोटो,2.हस्ताक्षर 3 आयु प्रमाण पत्र मे हाई स्कूल मार्क्स शीट प्रमाण पत्र साइज़ 300KB कम से होनी चाहिए ,4 व्यक्तिगत पैतृक मकान बिजली बिल आधार कार्ड जमा करे,5 शैक्षणिक योग्यता 300KB साइज़ कम से कम होना चाहिए,6 जाति प्रमाण पत्र ,7 बैंक का पास बुक,मूल निवास प्रमाण पत्र,8 पैन कार्ड,9 परियोजना रिपोर्ट10 घोषण पत्र,11 कौशल प्रमाण पत्र (option) सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करे
- इसके बाद final submission पर क्लिक करे लेना हैं
Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Official Website List (आधिकारिक वेबसाईट)
स्टेट | ऑनलाइन अप्लाइ वेबसाईट |
---|---|
mukhya mantri yuva udyami yojana up | yuvasathi.in/schemes-detail/up-mukhyamantri-yuva-swarozgar-yojana |
mukhya mantri yuva udyami yojana mp | msme.mponline.gov.in |
mukhya mantri yuva udyami yojana Bihar | udyami.bihar.gov.in/mmuy |