WhatsApp Group Join Now

मोबाईल से ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें 2025 – सरकारी नौकरी, बैंक, योजना फॉर्म

Spread the love

क्या आप भी ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाईल से ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है चाहे सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भर रहे हो या किसी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर रहे हो या कोई भी फॉर्म क्यों न हो आपको सही तरीके से भरना जरूरी है क्योंकि एक छोटी सी गलती से भी आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है | ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते है, फॉर्म किन- किन बातों का आपको ध्यान रखना है, ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है आदि पूरी जानकारी जानेंगे|

आज डिजिटल की दुनिया है और हर 10 मे से 9 लोगों के पास आपको स्मार्ट फोन मिल जायगा | जिसके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे ही कई सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते है जिनमे से एक है ऑनलाइन फॉर्म भरना| बात करे Online फॉर्म भरने की तो ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन मे आपका कम समय लगता है और साथ ही मे आप कही से भी कभी भी फॉर्म को भर सकते है बस आपको जरूरत पड़ती है तो इंटरनेट, मोबाईल या कंप्युटर जो भी आपके पास है और साथ मे फॉर्म को भरना कैसे है ये आपको पता होना चाहिए बस इतना ही फिर आप आसानी से कोई भी ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है चाहे वो सरकारी नौकरी का फॉर्म हो या योजना का फॉर्म या कोई भी |

Online Form kaise Bhare details in hindi :

ऑनलाइन फॉर्म जानकारी
कितना समय लगता है किस चीज का फॉर्म भर रहे है उस पर निर्भर करता है
कितना पैसा लगता है यह नि:शुल्क भी होता है और पैसे भी देने पड़ सकते है ( निर्भर करता है किस चीज का फॉर्म भर रहे है )
क्या – क्या लगता है आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि (निर्भर करता है फॉर्म पर)
ऑनलाइन फॉर्म भरने की वेबसाइटजिस भी चीज का फॉर्म भर रहे है उसकी आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है
फॉर्म pdf कहाँ मिलेगा formkaise.com

ऑनलाइन फॉर्म भरने के क्या – क्या फायदे है ?

जब बात फॉर्म आवेदन की आती है तो जादा तर लोग ऑफलाइन न चुनकर ऑनलाइन माध्यम को ही चुनते है क्योंकि इसके कई सारे फायदे है जो इस प्रकार है :

अंतरऑनलाइन फॉर्मऑफलाइन फॉर्म
स्थानकहीं भी भर सकते हैंफॉर्म जमा करने जाना पड़ता है
समयकम समय लगता हैज्यादा समय लगता है
सुविधाAuto-Fill और Drop-Down विकल्पहाथ से भरना पड़ता है
डॉक्युमेंट्सस्कैन कर अपलोड करनाफोटो कॉपी कर जमा करना
खर्चकम खर्चफोटो कॉपी का खर्च
सिक्युरिटीजानकारी सुरक्षित रहती हैकम सिक्योरिटी
ट्रैकिंगकई फॉर्म को ट्रैक कर सकते हैंट्रैकिंग संभव नहीं

सही तरीके से ऑनलाइन फॉर्म आवेदन कैसे करें 2024 | Online Form Kaise Bhare

sarkari naukari ke liye online form kaise bhare
sarkari naukari ke liye online form kaise bhare

1. सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखन है और सही से फॉर्म को भरना जरूरी है :

  • ऑनलाइन सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले जिस भी नौकरी के लिए आप फॉर्म भर रहे है उसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको Register/Login कर लेना है
  • इतना करने के बाद Apply पर क्लिक करके फॉर्म को भरना है ( कई वेबसाईट मे आपको अप्लाइ के जगह पर डायरेक्ट लिंक मिल जाता है और कई वेबसाईट मे आपको Apply का ऑप्शन )
  • इसके बात जो भी ऑनलाइन फॉर्म मे जानकारी पूछी जाए आपको सही-सही भर देना है |
  • इसके बाद जो भी आवश्यक दस्तावेज है स्कैन करके जिस भी फॉर्मैट मे अपलोड करना है ( PDF / JPEG / JPG / PNG) अपलोड कर देना है |
  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको आपको एक बार सब जानकारी को चेक कर लेना है की सही सही है के नहीं |
  • इतना सब करनेके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है |

2. ऑनलाइन योजना का फॉर्म कैसे भरें

आए दिन सरकार कई सारी सरकारी योजनाएं निकालती है और आप भी उन योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की सही तरीके से आवेदन कैसे करना है जो इस प्रकार है :

Yojana ka form kaise bhare online
Yojana ka form kaise bhare online
  • योजना आवेदन करने के लिए सबसे पहले जिस भी योजना के लिए आप आवेदन करने वाले है उसकी ऑफिसियल वेबसाईट मे जाना है |
  • इसके बाद जो भी जानकारी पूछा जाए सही-सही भर देना है
  • प्रूफ के तौर जो भी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करना है स्कैन करके कर देना है |
  • और इतना सब करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है |

3. ऑनलाइन बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें

बात करे की केवाईसी फॉर्म कैसे भरे तो KYC का फूल फॉर्म Know Your Customer होता है स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बरौड़ा या कोई भी बैंक क्यों न हो समय-समय पर आपसे केवाईसी के माध्यम से जानकारी लिया जाता है ताकि जो भी जानकारी आपकी बैंक के पास है अपडेट रहे जो बहुत जरूरी होता है | तो अगर आपको भी बैंक केवाईसी फॉर्म भरना चाहते है तो कुछ बाते है जो आपको ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :

  • केवाईसी फॉर्म मे जो भी आप जानकारी भरने वाले है आधार कार्ड के माध्यम से ही भरे |
  • केवाईसी फॉर्म मे आपको पासपोर्ट साइज़ फोटो भी लगाना होता है इस बात का ध्यान रखे की फोटो नया होना चाहिए जादा पुराना न हो |
  • बैंक केवाईसी फॉर्म मे जो भी आप मोबाईल नंबर लिखने वाले है वो ऐक्टिव होना चाहिए यानि चालू (Active) नंबर देना है क्योंकि इसी मे आपका मैसेज आएगा |
  • और जो भी हस्ताक्षर (Signature) आप बैंक मे अभी तक करते आए है वो करना है इस बात का ध्यान रकहे की अगर आप अंगूठा लगाते है तो हस्तकक्षर के जगह पर अंगूठा लगाना है |

मोबाईल से घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे 2024

अगर आप भी मोबाईल से घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है चाहे सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भर रहे हो या कोई भी फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते है कंप्युटर और मोबाईल फोन से घर बैठे आसानी से भर सकते हैं भरना कैसे है और किन-किन बातों का ध्यान रहना है इस प्रकार है :

  • मोबाईल से ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए |
  • और मोबाईल फोन मे इंटरनेट होना चाहिए
  • साथ ही मे एक ईमेल आइडी और चालू (Active) मोबाईल नंबर होना चाहिए
  • कई वेबसाईट पर डायरेक्ट जा सकते है और कई वेबसाईट सही से ओपन न होने पर आप गूगल क्रोम मे जाके ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करके Desktop Site मे क्लिक करके वेबसाईट को कंप्युटर/ लैपटॉप की तरह ओपन करके फॉर्म भर सकते है |
  • इसके बाद आप जिस भी चीज का ऑनफॉर्म भरना चाहते है उस चीज की ऑफिसियल वेबसाईट मे जाना है |
  • इसके बाद आपको वेबसाईट मे आके Register/Login कर लेना है |
  • इतना करने के बाद जो भी जानकारी फॉर्म को भरने के लिए मांगी जा रही है भर देना है |
  • सब सही सही भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है |

ऑनलाइन फॉर्म सवाल और जवाब (FAQs):

मैं ऑनलाइन फॉर्म कैसे भर सकता हूं?

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जिस भी चीज का आपको फॉर्म भरना है उसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाके आप उस चीज का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं |

ऑनलाइन फॉर्म में फोटो कैसे लगाते हैं?

ऑनलाइन फॉर्म में फोटो लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपना फोटो स्कैन करके उस फॉर्मैट मे कन्वर्ट कर लेना है जिस भी फॉर्मैट मे अपलोड करने के लिए बोला गया है ( JPEG / PNG / JPG / PDF ) और जितनी भी साइज़ मे बोल गया है अधिकतर टाइम 100KB के अंदर होना चाहिए |

ऑनलाइन आवेदन के लिए मैं अपने हस्ताक्षर कैसे स्कैन करूं?

ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले सफेद खाली पेज मे हस्ताक्षर करना है और उसे सकेनर एप से फोटो क्लिक कर लेना है और जिस भी फॉर्मैट मे आपको हस्ताक्षर (signature) अपलोड करना है उस फॉर्मैट मे save करके अपलोड कर देना है |

मोबाइल पर डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करें?

मोबाईल पर डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए आपको Scanner App की जरूरत पड़ेगी जिसे आप PlayStore से इंस्टॉल कर सकते है | इतना करने के बाद जिस भी डॉक्यूमेंट को आप स्कैन करना चाहते है उसका फोटो क्लिक अकरके स्कैन कर लेना है |

WhatsApp Group Join Now

8 thoughts on “मोबाईल से ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें 2025 – सरकारी नौकरी, बैंक, योजना फॉर्म”

Leave a Comment