Online Form Kaise Bhare : क्या आप भी ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाईल से फॉर्म भरना चाहते है चाहे सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भर रहे हो या किसी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर रहे हो या कोई भी फॉर्म क्यों न हो आपको सही तरीके से भरना जरूरी है| ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते है, किन- किन बातों का आपको ध्यान रखना है ऑनलाइन फॉर्म भरते समय और क्या-क्या लगता है ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पूरी जानकारी आज हम जानेंगे|
वही बात करे Online फॉर्म भरने की तो ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन मे आपका कम समय लगता है और साथ ही मे आप कही से भी कभी फॉर्म को भर सकते है बस आपको जरूरत पड़ती है तो इंटरनेट, मोबाईल या कंप्युटर जो भी आपके पास है और साथ मे फॉर्म को भरना कैसे है ये आपको पता होना चाहिए बस इतना ही फिर आप आसानी से कोई भी ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है |
Online Form kaise Bhare Process Steps in hindi :
आवेदन प्रक्रिया (Application process) | ऑनलाइन (Online) |
---|---|
1. फॉर्म कहाँ भरें | जिस भी चीज का फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते है उसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएँ |
2. फॉर्म भरें | सभी आवश्यक जानकारी भरे और फॉर्म भरने से पहले सभी नियम कानून अच्छे से पढ़ ले |
3. डॉक्युमेंट्स अपलोड करे | यदि आवश्यक है तो जो भी जरूरी दस्तावेज है स्कैन करके अपलोड करे, फाइल फॉर्मैट और साइज़ का भी ध्यान रखे |
4. Fee Payment | यदि फीस यानि शुल्क देय है तो फीस पेमेंट कर देना है और पेमेंट करने के बाद फीस रिसीपट का स्क्रीन शॉट जरूर रखे |
5. फॉर्म जमा करें | सभी जानकारी भरने के बाद एक और बार चेक करके सब सही है के नहीं और फॉर्म को सबमिट कर देना है और जमा रसीद डाउनलोड करके अपने पास रखें |
ऑनलाइन फॉर्म भरने के फायदे
बात करे ऑनलाइन फॉर्म भरने की तो इसके कई सारे फायदे है जो इस प्रकार है :
- जब बात ऑनलाइन फॉर्म भरने की आती है तो आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं होती|आप घर बैठे मोबाईल से भर सकते है |
- ऑनलाइन फॉर्म भरने मे ऑफलाइन के मुकाबले कम समय लगता है
- ऑनलाइन फॉर्म को आप कभी भी और कही भी भर सकते हैं जबकि ऑफलाइन फॉर्म मे आपको फॉर्म को जाके जमा करना होता है दिए गए समय अंतराल मे|
- कई सारे ऑनलाइन फॉर्म मे आपको Auto-Fill और Drop-Down Menus का ऑप्शन मिल जाता है जिससे फॉर्म भरते समय गलती होने की संभावना कम होती है|
- ऑनलाइन फॉर्म मे डाक्यमेन्ट अपलोड करने के लिए आपको बस डॉक्युमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होता है जबकि ऑफलाइन मे आपको फोटो कॉपी करवा के जमा करना होता है जिसमे आपके पैसे भी लगते है |
- ऑनलाइन फॉर्म सिक्युरिटी होती है यानि जो भी आप जानकारी भर रहे है वो सिर्फ आपको और जहां जमा करने वाले है उन्ही को बस पता होता है |
- कई सारे ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने के बाद आपको फॉर्म को ट्रैक भी कर सकते हैं की अप्रूव्ड हुआ के नहीं |
सही तरीके से ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे 2024 | Online Form Kaise Bhare
1. सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखन है और सही से फॉर्म को भरना जरूरी है :
- ऑनलाइन सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले जिस भी नौकरी के लिए आप फॉर्म भर रहे है उसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है |
- इसके बाद आपको Register/Login कर लेना है
- इतना करने के बाद Apply पर क्लिक करके फॉर्म को भरना है ( कई वेबसाईट मे आपको अप्लाइ के जगह पर डायरेक्ट लिंक मिल जाता है और कई वेबसाईट मे आपको Apply का ऑप्शन )
- इसके बात जो भी ऑनलाइन फॉर्म मे जानकारी पूछी जाए आपको सही-सही भर देना है |
- इसके बाद जो भी आवश्यक दस्तावेज है स्कैन करके जिस भी फॉर्मैट मे अपलोड करना है ( PDF / JPEG / JPG / PNG) अपलोड कर देना है |
- डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको आपको एक बार सब जानकारी को चेक कर लेना है की सही सही है के नहीं |
- इतना सब करनेके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है |
2. ऑनलाइन योजना का फॉर्म कैसे भरें
आए दिन सरकार कई सारी सरकारी योजनाएं निकालती है और आप भी उन योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की सही तरीके से आवेदन कैसे करना है जो इस प्रकार है :
- योजना आवेदन करने के लिए सबसे पहले जिस भी योजना के लिए आप आवेदन करने वाले है उसकी ऑफिसियल वेबसाईट मे जाना है |
- इसके बाद जो भी जानकारी पूछा जाए सही-सही भर देना है
- प्रूफ के तौर जो भी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करना है स्कैन करके कर देना है |
- और इतना सब करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है |
3. ऑनलाइन बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें
बात करे की केवाईसी फॉर्म कैसे भरे तो KYC का फूल फॉर्म Know Your Customer होता है स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बरौड़ा या कोई भी बैंक क्यों न हो समय-समय पर आपसे केवाईसी के माध्यम से जानकारी लिया जाता है ताकि जो भी जानकारी आपकी बैंक के पास है अपडेट रहे जो बहुत जरूरी होता है | तो अगर आपको भी बैंक केवाईसी फॉर्म भरना चाहते है तो कुछ बाते है जो आपको ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :
- केवाईसी फॉर्म मे जो भी आप जानकारी भरने वाले है आधार कार्ड के माध्यम से ही भरे |
- केवाईसी फॉर्म मे आपको पासपोर्ट साइज़ फोटो भी लगाना होता है इस बात का ध्यान रखे की फोटो नया होना चाहिए जादा पुराना न हो |
- बैंक केवाईसी फॉर्म मे जो भी आप मोबाईल नंबर लिखने वाले है वो ऐक्टिव होना चाहिए यानि चालू (Active) नंबर देना है क्योंकि इसी मे आपका मैसेज आएगा |
- और जो भी हस्ताक्षर (Signature) आप बैंक मे अभी तक करते आए है वो करना है इस बात का ध्यान रकहे की अगर आप अंगूठा लगाते है तो हस्तकक्षर के जगह पर अंगूठा लगाना है |
मोबाईल से ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे 2024
अगर आप भी मोबाईल से ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है चाहे सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भर रहे हो या कोई भी फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते है कंप्युटर और मोबाईल फोन से घर बैठे आसानी से भर सकते हैं भरना कैसे है और किन-किन बातों का ध्यान रहना है इस प्रकार है :
- मोबाईल से ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए |
- और मोबाईल फोन मे इंटरनेट होना चाहिए
- साथ ही मे एक ईमेल आइडी और चालू (Active) मोबाईल नंबर होना चाहिए
- कई वेबसाईट पर डायरेक्ट जा सकते है और कई वेबसाईट सही से ओपन न होने पर आप गूगल क्रोम मे जाके ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करके Desktop Site मे क्लिक करके वेबसाईट को कंप्युटर/ लैपटॉप की तरह ओपन करके फॉर्म भर सकते है |
- इसके बाद आप जिस भी चीज का ऑनफॉर्म भरना चाहते है उस चीज की ऑफिसियल वेबसाईट मे जाना है |
- इसके बाद आपको वेबसाईट मे आके Register/Login कर लेना है |
- इतना करने के बाद जो भी जानकारी फॉर्म को भरने के लिए मांगी जा रही है भर देना है |
- सब सही सही भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है |
FAQs : सवाल और जवाब
मैं ऑनलाइन फॉर्म कैसे भर सकता हूं?
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जिस भी चीज का आपको फॉर्म भरना है उसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाके आप उस चीज का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं |
ऑनलाइन फॉर्म में फोटो कैसे लगाते हैं?
ऑनलाइन फॉर्म में फोटो लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपना फोटो स्कैन करके उस फॉर्मैट मे कन्वर्ट कर लेना है जिस भी फॉर्मैट मे अपलोड करने के लिए बोला गया है ( JPEG / PNG / JPG / PDF ) और जितनी भी साइज़ मे बोल गया है अधिकतर टाइम 100KB के अंदर होना चाहिए |
ऑनलाइन आवेदन के लिए मैं अपने हस्ताक्षर कैसे स्कैन करूं?
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले सफेद खाली पेज मे हस्ताक्षर करना है और उसे सकेनर एप से फोटो क्लिक कर लेना है और जिस भी फॉर्मैट मे आपको हस्ताक्षर (signature) अपलोड करना है उस फॉर्मैट मे save करके अपलोड कर देना है |
मोबाइल पर डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करें?
मोबाईल पर डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए आपको Scaner App की जरूरत पड़ेगी जिसे आप PlayStore से इंस्टॉल कर सकते है | इतना करने के बाद जिस भी डॉक्यूमेंट को आप स्कैन करना चाहते है उसका फोटो क्लिक अकरके स्कैन कर लेना है |
ITI
Lokesh kumar Bairwa Sub ITI
Sir check your
Sir check your my from
Hii
ग्राम neguwa पोस्ट उमरिया तहसील गोत्र गांव जिला नरसिंहपुर
Me ye job karna chahti hu
Banking jobs
From Punjab
State : bathinda
Very very need this job