boi aeps service disabled means hindi : क्या आपके भी मोबाईल फोन मे Aeps Service on your A/c is disabled का मैसेज आया है ? तो आपके दिमाग मे ये सवाल जरूर अ रहा होगा की मेने तो ऐसी कोई सर्विस चालू ही नहीं करवा और न बंद करवाया है फिर ये इसका मैसेज बैंक द्वारा क्यों भेजा जा रहा है? तो आपको पता होना चाहिए की AePS सर्विस क्या है ? बैंक की तरफ से इस सर्विस को बंद क्यों किया जा रहा है और कैसे आप इसे दोबारा चालू करवा सकते है क्योंकि AePS के माध्यम से आप मात्र अपने आधार कार्ड और फिंगगर प्रिन्ट से पैसे निकाल सकते है | इसलिए आपको इसके बारे पूरी जानकारी होनी चाहिए जिसे आज हम अभी नीचे जानेंगे |
अगर आपके अकाउंट मे aeps Service चालू है तो आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते है | इसमे न आपको upi इत्यादि की जरूरत पड़ती है और न ही पैसे निकालने वाले फॉर्म की बस जरूरत पड़ती है तो आपके आधार कार्ड और फिंगगरप्रिन्ट की लेकिन ऐसा क्या हुआ की बैंक इसे बंद कर रही है और इसे दोबारा चालू करने के लिए क्या करना होगा हर एक जानकारी अभी हम जानेंगे |
aeps service boi disabled means in hindi
एईपीएस सेवा क्या होता है ?
AEPS का फूल फॉर्म Aadhaar Enabled Payment System होता है जिसे हिन्दी मे आधार सक्षम भुगतान सेवा कहते है | यह एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसके जरिए आप अपने आधार कार्ड और finger print के माध्यम से अपने जरूरत के हिसाब से अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं| न आपको इसमे अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देने की जरूरत होती है और न ही कोई और जानकारी बस जरूरत पड़ती है तो आपके आधार कार्ड और Finger Print की और आपके बैंक अकाउंट मे AePS सेवा चालू होनी चाहिए |
इसे भी पढे >> ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें 2024
boi aeps service disabled क्या है ?
हाल ही मे ये मैसेज मुझे बैंक की तरफ से आया है अगर आपका भी अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया मे है तो आपको भी Aeps Service Disabled का मैसेज जरूर आया होगा और नहीं आया है तो आपके पास भी या जायगा | लेकिन सबसे बड़ा सवाल आपके दिमाग मे ये जरूर अ रहा होगा की मेने तो AePS Service न चालू किया है और न ही बंद करवाया है तो ये मैसेज मुझे क्यों अ रहा है
तो बता दु दोस्तों Aeps सेवा आपके अकाउंट खुलवाते वक्त से ही चालू होता है जिसे आपको अब से पहले चालू करवाने की जरूरत नहीं होती थी लेकिन सिकुरिटी को देखते हुए NPCI ने इस सर्विस को खाता धारक के खाते मे disable करने के लिए नोटिस दिया है ताकि जब भी आपको इस सर्विस की जरूरत हो आप खुद से इसे बंद और चालू करवा सकते है |
AePS Service Disabled का मैसेज क्यों अ रहा है ?
अभी हाल ही मे बैंक के द्वारा Aeps Service Disabled का मैसेज सभी के पास अ रहा है आपका कोई भी बैंक क्यों न हो अगर अभी तक आपके मोबाईल फोन मे Aeps Service Disabled का अगर मैसेज नहीं आया है तो जल्द आपके पास भी आएगा | लेकिन आखिर बैंक ये मैसेज भेज क्यों रही है तो बात दु दोस्तों हाल ही मे NPCI के तरफ से सभी बैंक को ये नोटिस आया है बढ़ते टेक्नॉलजी और सिक्युरिटी को ध्यान मे रखते हुए NPCI ने AEPS service को बंद करने का निर्णय लिया है हाला की जब भी आप चाहे अपने बैंक मे जाके AePS service Enable करवा सकते है और इसका लाभ ले सकते है लेकिन जब तक खाता धारक खुद से उसे चालू नहीं कराते उनके अकाउंट मे ये बंद रहेगा |
NPCI ने क्या नोटिस निकाला है इसे आप NPCI AePS Service Rule से पढ़ सकते है
बता दु दोस्तों कई सारे ऐसे सर्विस हमारे बैंक मे चालू होते है जिनको हम चालू ही नहीं करवाते और न सर्विस का लाभ उठाते फिर भी वो हमारे अकाउंट मे चालू होता है जिनमे से एक है AePS सेवा जादा तर लोगों को इस सेवा के बारे मे पता भी नहीं है | इसलिए अपने सिक्युरिटी के लिए ऐसे सेवाओं को बंद रहना चाहिए जब तक आप उसे चालू नहीं करवाते |
Aeps Service Enable कैसे करे ?
Aeps Service वापस से Enable करने के लिए यानि चालू करने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच मे जाना है और वहाँ आपको बोलना है की आपको AePS सर्विस को चालू करना है और वो आपका आधार बैंक से लिंक है के नहीं इत्यादि देखेंगे और सब सही होने पर AePS सेवा को चालू कर देंगे |
AePS के द्वारा मिलने वाली सेवाएं
aeps एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसके कई फायदे है और कई सारे सेवाओं का आप लाभ ले सकते है जो इस प्रकार है :
- अपने खाता मे पैसे जमा करना
- अपने खाता से पैसे निकालना
- आप आपके कहते मे कितना बैलन्स ( पैसा) है चेक कर सकते है
- जिस महीने से जिस भी महीने तक का आपको ट्रांजेकसन जानना है निकालना है मिनी स्टेटमेंट निकलवा सकते है
- आधार से दूसरे आधार नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर सकते है इत्यादि |
FAQs : AePS सबसे जादा पूछे जाने वाले सवाल और जवाब
AEPS सेवा क्या है?
AEPS सेवा एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसके जरिए आप आधार कार्ड और फिंगर प्रिन्ट के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते है |
AEPS का पूरा नाम क्या है?
AEPS का पूरा नाम Aadhar Enable Payment System है जिसे हिन्दी मे आधार सक्षम भुगतान सेवा कहते है |
नया AEPS नियम क्या है?
NPCI के द्वारा नया AEPS नियम जारी किया गया है जिसके तहत बैंक जो ऑटोमैटिक पहले से ही खाता धारक के अकाउंट मे AEPS चालू होता था उसे अब से तभी Enable रहेगा जब खाता धारक चालू करवाएंगे |
AePS का मतलब क्या होता है?
AePS का मतलब होता है आधार सक्षम भुगतान सेवा |