SBI Clerk ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें | Notificatin pdf download

Spread the love

sbi clerk apply online : क्या आप भी एसबीआई क्लर्क के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है | आज हम जानेंगे SBI clerk के लिए online apply कैसे करना है, किन -किन बातों का ध्यान रखना है और पूरी जानकारी |

SBI बैंक ने हाल ही मे 16 नवंबर 2023 को Junior Associate Clerk भर्ती के लिए नोटीफीकेशन जारी किया जिसमे 8000 से भी जादा पदों पर भर्ती है |

अगर आपको जानना है की किस राज्य मे कितने पदों पर भर्ती होनी है, योग्यता, कितने सैलरी मिलेगी, एसबीआई क्लर्क जॉब के लिए कितनी आयु होनी चाहिए और Syllabus क्या है तो इसके बारे बारे मे हमने पहले ही आपको बता रखा है इसे जरूर पढे – SBI Clerk 2023 Notification PDF

SBI Clerk 2023 पूरी जानकारी
कुल पद 8773
कुल अनारक्षित पद 3515
आवेदन प्रारंभ तिथि 17-11-2023
आवेदन अंतिम तिथि 07-12-2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
सैलरी 17900 – 47900 रूपये
फीस700/- ( जनरल, OBC, EWS )
आयु सीमा 20 – 28 वर्ष
दस्तावेज हस्तलिखित घोषणा, हस्ताक्षर, फोटो इत्यादि
पहली (Preliminary Examination) परीक्षा तारीख जनवरी 2024
दूसरी ( Main) परीक्षा तारीख फरवरी 2024
sbi clerk apply online 2023

SBI Clerk भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और दस्तावेज आपके पास होने चाहिए जैसे :

  • सबसे पहले आपके पास आपका पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए
  • हस्तकक्षर (Signature)
  • Hand Written Declaration
  • एक ई-मेल आइडी ( हर नोटीफीकेशन की जकारी इसी मे आएगी)
  • चालू फोन नंबर इसी मे ही आपका otp आएगा
  • जो भी अड्रेस आपको देना है वो
  • Qualification डिटेल्स

एसबीआई क्लर्क आवेदन फॉर्म कैसे भरे | sbi clerk apply online

बात करे आवेदन की तो इसे आपको ऑनलाइन ही फॉर्म को भरके आवेदन करना होता है जो इस प्रकार है :

1. सबसे पहले आपको sbi बैंक के official वेबसाईट https://sbi.co.in/web/careers पर जाना है |

SBI Clerk vacancy 2023
sbi clerk apply online 2023

2. इसके बाद पूरा नीचे आना है आपको Current Opening लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करना है

sbi clerk apply online 2023

3. अब आपको थोड़ा नीचे आना है यहाँ आपको RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES apply online लिखा दिखेगा इस पर क्लिक करना है|

sbi clerk apply online 2023

4. इसके बाद DOWNLOAD ADVERTISEMENT और APPLY ONLINE का ऑप्शन खुल जाएगा |

sbi clerk 2023 apply online
sbi clerk apply online 2023

5. APPLY ONLINE पर क्लिक करना है

6. इसके बाद New Registration पर क्लिक करके Register कर लेना है

sbi clerk form fill up 2023

7. login करके अब आपको आपका फोटो, हस्ताक्षर, hand written Declaration इत्यादि जो जो पूछा जाए अपलोड कर देना है |

8. इतना करने के बाद अब आपको अपनी योग्यता ( Qualification) डिटेल्स भरना है |

9. इसके बाद Next पर क्लिक करना है आपके सामने SBI JA Clerk Application Fee पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा

10. आपको फीस पेमेंट कर देना है और SUBMIT पर क्लिक करके , आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है ( इस बात का ध्यान रखे सबमिट करने से पहले सभी जानकारी अच्छे से देख ले फिर SUBMIT बटन पर क्लिक करे )

SBI बैंक क्लर्क आवेदन करते समय ध्यान रखे

  • आवेदन फॉर्म भरने से पहले नोटीफीकेशन pdf को अच्छे से पढे उसकजे बाद ही आवेदन करे
  • जो भी डॉक्यूमेंट है जैसे फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि पहले से ही स्कैन करके अपने पास रखे
  • वही जीमेल और मोबाईल नंबर दे जो चालू है क्युकी उसी मे ही आपके otp और सब नोटीफीकेशन आएगा
  • अगर आप SC, ST, PWD वर्ग मे आते है तो आपको कोई भी फीस नहीं देनी
  • आपकी आयु 20 -28 के बीच मे होनी चाहिए तभी आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है
  • आवेदन फॉर्म SBI बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट मे जाके ही भरे |

SBI Clerk Hand Written Declaration क्या होता है ?

यह एक तरह का घोषणा पत्र होता है जिसे हम हस्तलिखित घोषणा पत्र कहते है इसमे जो स्टूडेंट आवेदन फॉर्म को भर रहा है उसे इस हस्तलिखित घोषणा पत्र के माध्यम से दावा करना होता है की जो भी दी गई जानकारी और दस्तावेज सही सत्य और वैध है |

हस्तलिखित घोषणा ( Hand Written Declaration) को एक फॉर्मैट मे लिखना होता है अगर आप इसे लिखने मे गफलती करते है तो आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है इसे लिखने का सही तरीका इस प्रकार है :

SBI Clerk 2023 Hand Written Declaration
Hand Written Declaration

SBI Clerk Notification PDF 2023 Download कैसे करे

sbi clerk notification 2023 pdf download लिंक आपको नीचे दिया गया है उसे क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते है |

Leave a Comment