WhatsApp Group Join Now

एसएससी जीडी कांस्टेबल फॉर्म कैसे भरें – Notification Pdf download 2024

Spread the love

ssc gd constable ka form kaise bhare in hindi : अभी हाल ही मे एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती निकली हैं कितने हजार अपदों पर भर्ती निकली हैं ? कौन कौन इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, एसएससी जीडी का काम क्या होता है, SSC GD कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है? आयु सीमा क्या है ? कौन आवेदन कर सकता है कौन नहीं, एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन फॉर्म 2024 कैसे भरना है अप्लाइ कैसे करना है पूरी जानकारी आज हम जानेंगे |

Table of Contents

SSC GD क्या है ?

SSC GD एक सरकारी परीक्षा है SSC द्वारा कांस्टेबल के पदों पर आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है यानि के किसी भी राज्य मे आप क्यों न रहते हो आप इस परीक्षा मे भाग लेके पास होके भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है|

SSC GD का फूल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कॉमिशन जनरल ड्यूटी ( Staff Selection Commission Duty) होता है यह |

इस परीक्षा मे उम्मीदवार को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है अगर उम्मीदवार तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लेते है तो कांस्टेबल के पदों मे उन्हे नौकरी दी जाती है |

एसएससी जीडी कांस्टेबलपूरी जानकारी
कुल पद 26146
सैलरी 21700 – 69000 रुपए तक
ऑनलाइन अप्लाइ लिंक ssc.nic.in
फीस 100 रुपए
SSC GD Notification 2024PDF Download
आवेदक आयु सीमा Age Limit18-23 वर्ष होना चाहिए 01-01-2024
जन्म तारीख 02-01-2001 से पहले नहीं होना चाहिए |
जन्म तारीख 01-01-2006 के बाद का नहीं होना चाहिए |
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 24 नवम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023
Application Fee अंतिम तिथि 01 जनवरी 2024
SSC GD परीक्षा तारीख20 फरवरी से 12 मार्च 2024
योग्यता 10वी पास
नौकरियांBSF, CISF, SSB, CRPF, ITBP, AR, SSF

एसएससी जिडी का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें | SSC GD Constable ka form kaise bhare 2024

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन आप ऑनलाइन फॉर्म भरके कर सकते हैं कैसे करना है और फॉर्म भरते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है इस प्रकार है :

1. सबसे पहले आपको SSC की वेबसाईट https://ssc.nic.in पर जाना है |

ssc gd constable ka form kaise bhare
ssc gd constable ka form kaise bhare

2. इसके बाद आपको Register Now पर क्लिक करना है

3. अब आपको अपना BASIC DETAILS भरके Register कर लेना है

ssc gd exam date 2024

4. अब पसवॉर्ड को Forget Password पर क्लिक करके नया बना लेना है

ssc gd forget registration number

5. इसके बाद Login पर क्लिक करके लोग इन कर लेना है

ssc.nic.in login
ssc.nic.in login

6. इसके बाद आपको ADDITION AND CONTACT DETAILS भरना है

ssc gd constable additional details

7. इतना करने के बाद Save करके Next पेज पर अ जाना है

8. अब आपके सामने तीसरा स्टेप DECLARATION पेज आएगा

ssc cgd ontable vacancy 2023
ssc gd constable ka form kaise bhare

9. यहाँ आपको I Agree के बॉक्स पर टिक करके Final Submit पर क्लिक करना है

10. Final Submit करते ही आपके Gmail और मोबाईल नंबर पर एक OTP जायगा

ssc gd apply online

11. अब आपको यहाँ gmail या मोबाईल नंबर पर आए OTP और केपचा को डालके Submit पर क्लिक करना है |

12. अब आपके सामने Successfully Completed Registration लिखा आएगा

एसएससी जिडी ऑनलाइन

13. इसके बाद आपको Latest Notification मे जाके Apply पर क्लिक करना है |

14. अब आपसे आपका एजुकेशन डिटेल्स पूछा जायगा अपने हिसाब से सही सही भर देना है |

15. अब आपको अपना आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना है जिसमे फोटो 20-50 kb मे होना चाहिए और हस्ताक्षर ( Signature) 10-20 Kb मे

16. इतना सब करने के बाद आपको preview करके देख लेना है की सभी जानकारी सही है या कुछ बदलाओ करना तो नहीं |

17. अब भरे ऐप्लकैशन को Print पर क्लिक करके pdf मे save कर सकते है और बाद मे प्रिन्ट निकलवा सकते है|

ssc gd notification pdf

18. इसके बाद YES पर क्लिक करके पेमेंट पेज पर या जाना है

19. अब आपको SSC GD Exam fee पेमेंट करना है ( इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है मेरा सुझाव है की ऑनलाइन करे )

ssc gd contable notifcation 2023
ssc gd constable ka form kaise bhare

20. अब आपको SUBMIT पर क्लिक करके ऐप्लकैशन फॉर्म को सबमिट कर देना है |(ऐप्लकैशन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकलना न भूले )

बस आपको इतना ही करना है | इसके बाद आपके पास SSC की तरफ से मेल आएगा |

इसे भी पढे >> SBI Clerk भर्ती सुरू, देखिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे 2023-24

एसएससी जीडी का काम क्या होता है?

बात करे की SSC GD का काम क्या होता है तो इस प्रकार है :

  1. जिडी कांस्टेबल का मुख्य कार्य लोगों की सुरक्षा करना होता है|
  2. लोगों की सुरक्षा के लिए अलग अलग क्षेत्रों मे तैनात हो सकते है जैसे शहर, सीमा क्षेत्र इत्यादि
  3. जिडी कांस्टेबल को कई सारी प्रशासनिक कार्य भी करने पड़ते है जैसे लोगों से जानकारी लेना, कारवाही करना और रिपोर्ट इत्यादि
  4. शिमा क्षेत्रों मे तैनात भी हो सकते हैं सुरक्षा बनाए रखने के लिए
  5. जरूरत पड़ने पर चौकीदार का काम भी करना पड़ सकता है

SSC GD सैलरी क्या है?

बात करे एसएससी जीडी कांस्टेबल की सैलरी की तो 21,700.00 रुपये से लेकर 69000 रुपए तक हो सकती हैं इसके साथ ही उमीदवार कई भत्ते भी मिलते है जो जिससे और भी उन्हे फायदा मिलता है |



एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 एप्लीकेशन फॉर्म तारीख ( SSC GD Date)

बात करे SSC GD ऐप्लकैशन फॉर्म अप्लाइ से लेकर परीक्षा की तारीख तक तो इस प्रकार है :

SSC GD Constable NotificationDate
एसएससी जीडी कांस्टेबल नोटीफीकेशन 18 नवम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 24 नवम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023
ऐप्लकैशन फीस अंतिम तिथि 01 जनवरी 2024
SSC GD परीक्षा तारीख20 फरवरी से 12 मार्च 2024
एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म 2023-24 Last Date – 31 दिसम्बर 2023

एसएससी जीडी 2023 का एग्जाम कब होगा?

बात करे एसएससी जीडी 2023 का एग्जाम की तो 20 फरवरी 2024 से लेकर 12 मार्च 2024 तक चलेगा |इस बीच आपका किसी भी तारीख मे हो सकता है लेकिन 20 फरवरी या 20 फरवरी के बाद और 12 मार्च या 12 मार्च से पहले ही होगा |


एसएससी जीडी कांस्टेबल पात्रता 2024 (SSC GD Constable Eligibility Criteria in Hindi)

अगर आप भी SSC GD कांस्टेबल के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो कुछ चीजों का आपको ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :

  • आपकी उम्र 18 – 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आप 10 वी पास होने चाहिए
  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए


SSC GD की Fee कितनी है ?

बात करे फीस की तो ये निर्भर करता है की आप किस वर्ग के है जैसे :

वर्ग फीस
जनरल / OBC100 रुपए
SC / ST / ex-serviceman / महिलाकोई फीस नहीं

SSC GD मे कितनी Vacancies निकली है ?

बात करे वैकन्सी की तो 26146 पद है वही बात करे किस किस पदों पर भर्ती है तो इस प्रकार है :

ssc gd form kaise bhare online
पद वैकन्सी
BSF6174
CRPF3337
CISF11025
SSB635
ITBP3189
AR1490
SSF296

SSC GD Notification 2024 PDF Download कैसे करे

एसएससी जीडी नोटीफिकेकशन पीडीएफ़ के माध्यम से आप सारी जानकारी ले सकते है यह ssc के द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल नोटीफिकेशन है :

निष्कर्ष – एसएससी जीडी कांस्टेबल

इस पोस्ट मे हमने जाना की SSC GD की पूरी जानकारी साथ मे इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरना है , कौन SSC GD Constable भर्ती के लिए योग्य है कौन नहीं और किन किन बातों को आपको ध्यान रखना है एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन फॉर्म मे और परीक्षा मे , पोस्ट पसंद आया हो तो दूसरों को भी whatsapp इत्यादि मे शेयर जरूर करे और कुछ समझ न आया हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते हैं, धन्यवाद !


FAQs – आपके सवाल और जवाब

SSC GD की योग्यता क्या है?

SSC GD की योग्यता की बात करे तो अभ्यार्थी कक्षा 10वी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए |

SSC GD कांस्टेबल में विषय क्या होते हैं?

SSC GD हिन्दी मे बात करे तो प्रारंभिक गणित, सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा सामील है

SSC GD की भर्ती कब आएगी?

SSC GD कांस्टेबल के पदों पर 24 नवंबर 2023 से लेकर 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

SSC GD की सैलरी कितनी होती है?

सैलरी की बात करे तो 21,700.00 रुपये से लेकर 69000 रुपए तक हो सकती हैं

SSC GD कांस्टेबल में कितनी हाइट चाहिए?

कम से कम 170 cm होना चाहिए

SSC GD में उम्र कितनी चाहिए?

SSC GD मे आवेदन करने के लिए आप 18 साल से ऊपर और अधिकतम आयु की बात करे तो ये निर्भर करता है आप किस वर्ग के है जनरल (23), OBC(26), SC/ST (28) इत्यादि है

एसएससी GD में कौन कौन सी नौकरियां आती है?

SSC GD मे सुरक्षा बल जैसे BSF, CISF, SSB, CRPF, ITBP इत्यादि आते है

एसएससी जीडी का मतलब क्या होता है?

SSC GD का फूल फॉर्म और मतलब Staff Selection Commission General Duty होता है

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment