2 lakh ka check kaise bhare : क्या आपको भी चेक के माध्यम से पैसा निकालना है या किसी को देना है और जानना चाहते है की “2 लाख का चेक कैसे भरे?” या चाहे 10,000 का चेक हो, 50 लाख का चेक हो कितने का भी चेक क्यों न हो चेक भरते वक्त आपको चेक के नियम का ध्यान रख कर ही चेक को भरना होता है |
सोचिए, आपने पूरा भरोसे के साथ चेक भरा, और बैंक में जमा किया, और फिर वो रिटर्न हो गया! सिर्फ एक छोटी-सी गलती की वजह से… पैसा तो अटका ही, साथ में समय और नाम भी खराब हो गया। ऐसे मे चेक को सही से भरना बहुत जरूरी है |
इस पोस्ट में हम जानेंगे, 2 लाख का चेक हो या कितने भी रुपए का उसे भरने का सही तरीका क्या है। और साथ में कुछ ध्यान रखने वाली बाते जो आपको चेक भरते समय ध्यान रखना है तो चलिए जानते है |

बैंक का चेक कैसे भरे | 2 lakh ka Check kaise bhare
चेक 2 तरह से भर जाता है पहला है खुद पैसा निकालने के लिए और दूसरा किसी को चेक के माध्यम से पैसे देने के लिए जिसे अभी हम नीचे जानेंगे :
2 लाख का चेक कैसे भरे – किसी को देने के लिए
1. सबसे पहले आपको Date : ⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜ इसमे तारीख लिखनी है जैसे : अगर 25 जनवरी 2025 लिखना है तो |2|5|0|1|2|0|2|5| इस तरीके से बॉक्स मे लिखेंगे |
2. Pay _____________ इसके बाद यहाँ उसका नाम लिखना है जिसको आप 2 लाख का चेक देना चाहते है |
3. Rupees रुपये _________________अब जितना पैसा आपको देना है उतना यहाँ पर शब्दों (Words) मे अमाउन्ट लिख देना है जैसे 2 लाख रुपए आपको चेक के माध्यम से देना है तो लिखना है , Two Lakh Only
4. इसके बाद आपको बॉक्स मे जितना अपने शब्दों (Words) मे अमाउन्ट लिखा है उसे अंकों/ नंबर मे लिखा है जैसे : | ₹ | 200000 /- | इस प्रकार से बॉक्स मे लिखना है |
5. अब आखरी मे आपको अपने नाम के ऊपर हस्ताक्षर करना है सारा प्रोसेस आपके हस्ताक्षर पर निर्भर करता है तो इस बात का ध्यान रखे की जो भी आप बैंक मे हस्ताक्षर करते है वही करना है|
2 लाख का चेक कैसे भरे – खुद पैसा निकालने के लिए
जब हम खुद के लिए चेक भरते है तो उसे Self Cheque कहते है अगर आप खुद के लिए चेक के माध्यम से पैसा निकालना चाहते है तो आपको जिस प्रकार से ऊपर हमने चेक भरा है वही उसी प्रकार ही भरना है बस Pay _________ मे आपको नाम के जगह पर Self लिखना है | हो सकता है जब आप बैंक तो आपसे चैक के पीछे भी साइन करने के लिए बोल जा सकता है |
2 लाख का चेक भरते समय आपको ध्यान रखना है
- जब भी चेक भरे तो काले या नीले पेन से ही भरे किसी दूसरे रंग के पेन का इस्तेमाल न करे
- कोसिस करे कैपिटल लेटर (बड़ी एबीसीडी) मे लिखे इससे अक्षर साफ और सुधरा नजर आता है
- चेक पर वही हस्ताक्षर करे जो आप बैंक मे करते है
- चेक जिसके भी नाम पर लिख रहे है इस बात का ध्यान रखे की वही नाम लिखे जो उनके बैंक खाते मे है |
इसे भी पढे : स्टेट बैंक यक फॉर्म कैसे भरे
2 का चेक कैसे भरे FAQs:
चेक मे चेक नंबर कहाँ होता है ?
चेक मे चेक नंबर चेक के सबसे नीचे मे होता है | जो सुरू के 6 डिजित होता है वही चेक नंबर होता है |
चेक कितने महीने तक Valid होता है ?
चेक वैधता की बात करे तो जो चेक मे तारीख लिखी हुई होती है उससे 3 महीने तक होता है | इस 3 महीने के अंदर ही चेक से आप पैसे निकाल सकते है |