WhatsApp Group Join Now

✅RRB ग्रुप डी फॉर्म कैसे भरें 2025 {Online}

Spread the love

rrb group d online apply 2025 : अगर आप 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं, सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, और भारतीय रेल विभाग में काम करने का मौका चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार खुशखबरी है! भारत सरकार ने RRB Group-D वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मौके का लाभ उन सभी उम्मीदवारों को मिलेगा जिनकी आयु 18 से 36 वर्ष के बीच है। यह लेख खासतौर पर उन विद्यार्थियों और नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए है, जो अपने भविष्य को सुरक्षित और उज्ज्वल बनाना चाहते हैं।

हर साल हजारों छात्र और उम्मीदवार सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं। लेकिन सरकारी नौकरियों की प्रतियोगिता बहुत कठिन होती है और सही जानकारी के अभाव में बहुत से उम्मीदवार इसका फायदा नहीं उठा पाते। जिसमे सभी उम्मीदवार (Candidate) को सबसे पहले ऑनलाइन कंप्युटर के जरिए परीक्षा मे पास करने के बाद शारीरिक परीक्षा टेस्ट दे कर उस मे पास होने के बाद डॉक्यूमेंट verification और उसके बाद मेडिकल टेस्ट होने बाद पद के लिए नियुक्त किया जाता हैं

सरकारी नौकरी पाने के लिए सिर्फ सपना देखना काफी नहीं है। आपको सही तैयारी और सटीक जानकारी की जरूरत होती है। RRB Group-D की यह वैकेंसी उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो भारतीय रेल विभाग में नौकरी करना चाहते हैं। लेकिन, यह मौका केवल उन्हीं को मिलेगा जो आवेदन प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करेंगे।

लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है! आज के इस लेख में हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की RRB Group-D ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे? RRB GROUP-D आवेदन करने के लिए कौन कौन पात्रता है? फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है?और भी महत्वपूर्ण  जानकारी 

RRB Group D Exam Details in hindi:

सूची जानकारी
परीक्षा नाम RRB Group D (Railway Recruitment Board Group D)
परीक्षा आयोजित रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पोस्ट का नाम ग्रुप डी के पद level 1 
योग्यता10वीं पास या ITI
आयु लिमिट 18 से 36 वर्ष
चयन प्रक्रिया Selection ProcessCBT, PET, Document Verification, Medical Test
परीक्षा का माध्यम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
एप्लीकेशन आवेदन करने के फीस ₹500 (General), ₹250 (SC/ST/महिलाएँ)
Official Websiterrbapply.gov.in

RRB Group D फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है? 

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है जो की इस प्रकार से है 

➡️आधार कार्ड (इसमे की सभी जानकारी बाकी डॉक्यूमेंट की जानकारी से सैम (MATCH होना चाहिए )

➡️ पासपोर्ट साइज़ फोटो 

➡️ पैन कार्ड 

➡️ 10 वी क्लास की मार्कशीट और प्रमाण पत्र 

➡️ यदि आपके पास ITI या अन्य तकनीकी योग्यताओ का प्रमाण पत्र 

➡️ स्पोर्ट्स प्रमाण पत्र (Option)

➡️ SC/ST/OBC/EWS का प्रमाण पत्र होना चाहिए 

➡️ हस्ताक्षर :- व्हाइट पेपर पर काले पेन से हस्ताक्षर होना चाहिए 

➡️ बैंक खाता नंबर और IFSC CODE की सही जानकारी दे 

इसे भी : यूपीएससी का फॉर्म कैसे भरे

RRB GROUP D के फॉर्म को कौन कौन भर सकता है ?

RRB GROUP D फॉर्म भरने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए होता है जो इस प्रकार से है 

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए 
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 से 36 वर्ष के बीच मे होना चाहिए 
  • आवेदक को उसके कास्ट के अनुसार छूट मिल जाती है जैसे की SC/ST को 5 वर्ष 
  • उसी प्रकार से OBC के लिए 3 वर्ष  और जरनल को किसी भी प्रकार की कोई भी छूट नहीं मिलता 
  • एक आवेदक कम से कम 10वी तक की शिक्षा का प्रमाण होना चाहिए 
  • अगर कोई पहले से ही सरकारी नौकरी मे कार्य कर रहा है तो उस आवेदक को अपना आइडी और  NOC लगा कर आवेदन कर सकता है 

RRB GROUP D पोस्ट सबसे अधिक किस ZONE मे है? 

RRB GROUP(D) की पोस्ट सबसे अधिक दिल्ली ज़ोन मे है 4785 पोस्ट है और किस किस ZONE मे कितनी पोस्ट निकली है जो सरकार की आधिकारिक वेबसाईट पर देखने को मिल जाती है वेबसाईट का लिंक हमने ऊपर दिया हुआ है। 

RRB Level 1 Vacancy 2025: Zone Wise Vacancy Details:

Zone NameZoneUREWSOBCSCSTTotal Post
जयपुरNWR797151217191771433
प्रयागराजNCR9881894132291902020
हुबलीSWR207501337537503
जबलपुरWCR769158383215891614
भुवनेश्वरECoR4059625713967964
बिलासपुरSECR578130346190931337
दिल्लीNR200846512756913464785
चेन्नईSR10892796983972282694
गोरखपुरNER5981222852151341370
गुवाहाटीNFR8282065523091532048
कोलकाताER7671614772621441817
SER408102263184721044
मुंबईWR189246712617013514672
CR13952678454802573244
हाजीपुरECR518122333186921251
सिकंदराबादSCR7101364152351441642

आरआरबी ग्रुप डी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे | RRB Group D Apply Online

RRB group D ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार से है:

➡️सबसे पहले आपको RRB की आधिकारिक rrbapply.gov.in वेबसाईट पर जाना है

➡️इसके बाद आप आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे Create An Account पर क्लिक करना है| 

➡️इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, इसमे जो भी जानकारी पूछी जा रही है जैसे :

  • Personal Information : नाम , जन्मतिथि, जेन्डर, पिता का नाम आदि भरना होगा |
  • Contact Details : मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी को Generate OTP मे क्लिक करके वेरीफ़ाई करना होगा ( आपके मोबाईल नंबर और gmail पर RRB की तरफ से कोड आएगा जिसे डालके वेरीफ़ाई करना होता है |
  • Aadhar Verification : इसमे आपको अपना आधार नंबर डालके Generate OTP पर क्लिक करना है | आपके मोबाईल नंबर पर एक कोड आएगा उसे यहाँ डालके वेरीफ़ाई कर लेना है |
  • अब जो कॉन्सेंट बॉक्स है Here by Authorize……. पर टिक करना है |
  • Create Your Password : अब आपको एक पासवर्ड बनाना होगा इस बात का ध्यान रखे जो भी पासवर्ड बनाएं उसमे छोटी और बड़ी मावजूद होना चाहिए, स्पेशल केरेक्टर जैसे *, @ आदि और नंबर होना चाहिए
  • इसके बाद Captcha बॉक्स पर टिक करके Preview and Create an Account पर क्लिक करना है | और देखना है की जो भी आपने जानकारी अभी दी है सब सही है कोई स्पेलिंग मिस्टैक तो है सब सही होने पर अकाउंट क्रीऐट कर लेना है |

➡️अब Login पर क्लिक करके मोबाईल नंबर/ईमेल आइडी और जो आपने अभी पासवर्ड बनाया है डालके लॉगिन कर लेना है |

➡️ अब आपके सामने RRB Group D का आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको पूछे गए जानकारी को सही सही भरना है |

➡️ इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी भर लेना है जिसमे आपको नाम,माता-पिता का नाम जन्मतिथि,स्थायी और पोस्ट ऑफिस का पता आदि सभी जानकारी भर लेना है 

➡️उसके बाद आपके योग्यता के प्रमाण पत्र की जानकारी भरना होगा जिसमे 10 वी की क्लास के मार्कशीट कॉपी और जानकारी भर लेना है 

➡️इसके बाद आप कौन से Cast से संबंध रखते है उसका प्रमाण पत्र की जानकारी भर लेना है sc/st/obc आदि 

➡️अब सभी डॉक्यूमेंट और हस्ताक्षर को स्कैन कर लेना है और उन सभी को एक एक करके अपलोड करना है ( JPG/pdf फॉर्मैट जिस भी फॉर्मैट मे बोला जा रहा है और साइज़ 20kb से 50kb तक होना चाहिए |

➡️इसके बाद अगर ST, SC, OBC, EWS आदि का भी प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करना जरूरी है 

➡️इतना सब करने के बाद अब आवेदन फीस पेमेंट करना है | 

➡️ पेमेंट करने के लिए आप UPI, नेटबैंकिंग और डेबिट क्रेडिट का इस्तेमाल कर सकते है |

➡️इसके बाद आप सभी जानकारी को ध्यान से चेक करे और अगर कोई गलती होगाई हो तो उसे एक बार ठीक करले और फाइनल चेक के बाद सबमिट कर देना है 

➡️ भुगतान करने के बाद Payment Receipt अपने पास जरूर सेव करके रखें या प्रिन्ट निकाल के रखे ले भविष्य में कई बार जरूर पद जाता है | 

➡️ हुर्रे ! आपका RRB एप्लीकेशन फॉर्म भर लिया है | आप चाहे तो स्टैटस भी चेक कर सकते है |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment