SBI kyc details updation form kaise bhare : क्या आपका भी खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे है ? कारण कोई भी क्यों न हो बैंक की तरफ से आपको भी केवाईसी करने के लिए बोला जा रहा है? लगभग 5 दिनों से मेरा जो अकाउंट है उससे मे कोई भी पैसे का लेन देन नहीं कर पा रहा था बैंक वालों से पता करने पर पता चला की किसी कारण से मेरा आकॉउन्ट फ्रीज़ हो गया है और उसे दोबारा चालू करने के लिए , अकाउंट को चालू रखने के लिए बैंक ने मुझे केवाईसी करने के लिए कहाँ है |
जैसे ही मैंने केवाईसी का फॉर्म भरके बैंक मे जमा किया दूसरे दिन से ही मेरा अकाउंट चालू हो गया अगर आपका भी भी आकॉउन्ट किसी कारण से बंद हो गया है या इस्तेमाल नहीं कर प रहे है तो आपको बस केवाईसी करना है और वापस से आप इस्तेमाल कर पाएंगे पूरी जानकारी नीचे बताया गया है और साथ मे SBI kyc form को डाउनलोड कैसे करना है ये भी |
Kyc update customer Request form , यह फॉर्म कई सारे सर्विस के लिए है लेकिन आज हम SBI KYC UPDATE के लिए ही इसे भरेंगे | जो हमारे लिए बहुत ही जरूरी है आज हम SBI बैंक केवाईसी दो तरीको से करना सीखेंगें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही बहुत ही आसान तरीके से सीखेंगें |
बैंक केवाईसी | जानकारी |
---|---|
बैंक का नाम | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
official वेबसाईट | www.onlinesbi.sbi |
केवाईसी फॉर्म पीडीएफ़ | sbi kyc updation form pdf |
प्रोसेस | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
केवाईसी अपडेट होने मे समय | 1 से 7 दिन का समय ( बैंक पर निर्भर करता है ) |
बैंक केवाईसी अपडेट क्या होता है
बैंक केवाईसी (KYC) अपडेट का मतलब है कि बैंक को यह जानना जरूरी होता है कि उनके खाता धारक यानि ग्राहक कौन हैं। इसके लिए बैंक आपसे KYC के तौर पर आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगते हैं, जैसे आपका नाम, पता, फोटो, और पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि )। यह सब जानकारी बैंक को यह विश्वास यानि यह पक्का करने में मदद करती है कि आप सही व्यक्ति हैं और आपके खाते में कोई गलत काम नहीं हो रहा है। इसलिए आपो समय – समय पर आपको बैंक मे ट्रांजेक्शन यानि लेन-देन करते रहना चाहिए इससे बैंक के पास समय – समय पर ट्रांजेक्शन का अपडेट पहुचता रहता है और उसे पता रहता है की आप एक ऐक्टिव कस्टमर है |
इस बात का ध्यान रखे बैंक समय-समय पर यह जानकारी आप से फिर से मांग सकता है ताकि वे यह पक्का कर सकें कि आपकी जानकारी अभी भी सही है और उनके पास अपडेट डाटा रहे । इसे ही केवाईसी अपडेट कहते हैं।
SBI बैंक का Kyc Update फॉर्म भरते समय ध्यान रखे
- हमेसा फॉर्म काले या नीले पेन से ही फॉर्म भरें अन्य कोई भी रंगीन पेन से फॉर्म न भरें
- फॉर्म भरते समय हमेसा केपिटल लैटर का ही स्तेमाल करें यानि बड़ी ABCD.. में ही लिखें
- फॉर्म में दिनांक यानि तारीख उसी दिन का लिखें जिस दिन आप फॉर्म को बैंक में जमा करने जा रहे हो |
- फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार का कट-फीट नहीं होना चाहिए यानि ओवर राइटिंग न करें |
एसबीआई बैंक में केवाईसी अपडेट कैसे करें 2024 | SBI KYC Details Updation Form kaise bhare
1. Date : जिस दिन आप यह फॉर्म को बैंक में जमा करेंगे उसी दिन का दिनाकं लिखियेगा |
2. Customer name : अपना पूरा नाम लिखेंगे जो नाम आपके पासबुक में है|
3. Mobile number : यहाँ अपना मोबाइल नम्बर लिख देंगे |
4. Account number : जिस खाते का kyc कराना है उस खाते का खाता संख्या लिख देना है
5. Branch name : जिस एरिया में आपका बैंक है उसका नाम दिख देंगें यानिकी ब्रांच का नाम लिख देना है |
6. अब आप जिस सर्विस के लिए ये फॉर्म भर रहे है उस पर टिक करना है
- Update kyc में हम सही टिक कर देंगे
केवाईसी अपडेट मे जो भी डाक्यमेन्ट आप देने वाले है update करवाना चाहते है उस पर टिक करना है (आपको जो डॉक्यूमेंट अपडेट कराना है यहाँ पर उसमे टिक कर देंगें ) जैसे: आधर कार्ड , पैनकार्ड , डाइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , वोटर id ,नरेगा कार्ड )
- Document number : जिस भी डॉक्यूमेंट आप दे रहे है और अपडेट करा रहे हैं उसका नम्बर लिख देंगें जैसे- जैसे आधार कार्ड नंबर , या पेन कार्ड नंबर जिसके भी माध्यम से आप केवाईसी कर रहे है
- Place of issue : यहाँ आपको जो डाक्यमेन्ट दे रहे है वो कहाँ बना वो लिखना है
- Issue date : यहाँ आपको जब वो डॉक्यूमेंट बना है वो तारीख लिखनी है
- ध्यान रखे : जो भी डॉक्यूमेंट में आप अपडेट करने वाले हैं तो वह डॉक्यूमेंट कहाँ बना (Issue date) और कब बना (issue date) है यह पता नहीं होता है तो कुछ नहीं लिखेंगे |इसके अलावा यदि आप कोई अन्य डॉक्यूमेंट kyc करा रहे हैं तो इसमें पता होता है की कब और कहाँ बना है | तो आप और डॉक्यूमेंट का लिख देंगे की कब बना और कहा बना |
7. First Holder Signature : यहाँ पर आप अपना Signature /हस्ताक्षर जो बैंक में अंगूठा लगाते हैं वे यहाँ पर अंगूठा लगायें
8. यदि आपका जोइन खाता है तो यहाँ पर दुसरे का हस्ताक्षर आएगा यदि जॉइन खाता नहीं है तो इसे छोर देंगें|
SBI Kyc अपडेट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है ?
नीचे दिए गये डॉक्यूमेंट में से आप जो भी डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए देंगें उसकी फोटो कॉपी और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो इस फॉर्म के साथ लगायेंगे, दस्तावेज की बात करे तो इस प्रकार है :
KYC Details Updation दस्तावेज़ |
आधार कार्ड की फोटो कॉपी |
पैनकार्ड |
डाइविंग लाइसेंस |
पासपोर्ट |
वोटर ID |
नरेगा कार्ड |
राशनकार्ड |
SBI KYC Details Updation के क्या फायदे हैं ?
- SBI खाता बंद / फ्रीज हुआ खाता पुनः चालु हो जाता है और आप पैसे निकाल सकते हैं
- SBI KYC करने पर आपको किसी भी प्रकार के फ्रोड का सामना नहीं करना पड़ता है
- KYC करने पर आपका खाता Secure / सेव रहती है
- kyc कराने पर आप अपने खाते को किसी भी प्रकार के ऑनलाइन payment की सुविधा paytm,बिजली का बिल इत्यादी का लाभ उठा सकते हैं
- यदि आपके बैंक में हो रही किसी भी प्रकार की प्रोब्ल्म को आपसे अवगत कराने के लिए आपको kyc के माध्यम से आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है |
- Kyc कराने से आपकी सारी जानकारी आपके बैंक में होती है जिससे बैंक आपको आसानी से जानने लगती है |
sbi kyc updation form pdf कैसे डाउनलोड करें ?
नीचे sbi kyc updation form pdf पर क्लिक करते ही आप SBI Customer Request पोस्ट पर पहोच जाएंगे वहाँ आपको थोड़ा नीचे जाना है और केवाईसी अपडेट फॉर्म डाउनलोड कर लेना है |
इस फॉर्म से हमे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता यह हमारे लिए काफी अच्छी बात है और बिना आपके कोई भी पैसे नहीं निकाल सकता यह kyc फॉर्म आपके सिक्योरिटी के लिए होता है
इसमें आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई होता है ताकि आपके खाते में कोई भी अन्य व्यक्ति किसी भी प्रकार का फ़ायदा न उठा सके |
कई बार हम अपने आधार कार्ड आदि डॉक्यूमेंट मे बदलाओ करवाते है ऐसे में भी बैंक मे केवाईसी अवश्य करा लेना चाहिए |
एसबीआई केवाईसी अपडेट सवाल और जवाब (FAQs)
SBI बैंक में KYC UPADATE में कितना समय लगता है?
SBI बैंक में लगभग 1 से 7 दिन लगते हैं KYC अपडेट होने में और ये आपके बैंक पर भी निर्भर करता है की वो कितनी जल्दी करते है |
हमारा अपने ही खाते से पैसे क्यों नहीं निकलता ?
ऐसा इस लिए होता है क्योंकि आपने काफी समय लगभग 6 महीने या 1 साल से अपने खाते में किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किये होते हैं और जिसके लिए आपको kyc भरने को बोला जाता है
बैंक वाले वाले kyc के लिए क्यों बोलते हैं
6 महीने या 1 साल तक कआपके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं होने से या आपके नाम से कोई अन्य व्यक्ति आपके बैंक से पैसे निकाल सकता है जिसके लिए आपको kyc upadate डॉक्यूमेंट को खाते से अपडेट करना होता है
केवाईसी अपडेट नहीं करने से क्या होता है
6 महीने या 1 साल में हमारा खाता बैंक द्वारा बंद किया जाता है और ऐसे में हम पैसे तो जमा कर सकते हैं लेकिन हम पैसे निकाल नहीं सकते हैं आप पैसे का लेनदेन निकासी तभी कर सकते हैं जब आप kyc फॉर्म भरेंगे|