आज हम जानेंगें की PNB KYC Form Kaise bhare साथ मे पीएनबी केवाईसी फॉर्म क्या होता है बैंक वाले इस फॉर्म को भरने को क्यों बोलते हैं ? , इसका Full form क्या होता है , पंजाब नैशनल बैंक बैंक में हमे kyc क्यों माँगा जाता है ,इस फॉर्म को सही तरीके से कैसे भरें ?, इस फॉर्म को भरने के क्या-क्या फायदे हैं, पीएनबी केवाईसी फॉर्म के साथ आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगाना होता है और फॉर्म भरते व्यक्त आपको कौन – कौन से बातों का धीना रखना है और Pnb kyc form pdf download कैसे करना है एक जानकारी जानेंगे |
आपका भी PNB बैंक में खाता है तो आपने बैंक में जरुर सुना होगा की आप अपने अकाउंट में KYC करवा ले तभी आप पैसो का लेनदेन कर सकते हैं और अकाउंट को चालू रखने के लिए | जब कभी हम काफी समय बाद बैंक में अपने खाते से पैसे निकालने जाते हैं तो बैंक वाले हमें KYC फॉर्म भरने को बोलते है | वही अगर हमे कुछ बदलवाना हो पाते या फोन नंबर इत्यादि तब भी केवाईसी फॉर्म भरने के लिए बोल जाता है और हमे समझ नहीं आता यह क्या है | आपको समय समय पर बैंक केवाईसी करवाना जरूरी होता है ये सब जानकारी नीचे हम जानेंगे |
PNB KYC Form क्या होता है
जब भी आप किसी भी बैंक में खाता खुल्वातें हैं तो खाते में आपके डॉक्यूमेंट लिए जाते हैं आधार कार्ड, पैनकार्ड id प्रूफ और भी डॉक्यूमेंट मागे जाते है जिससे खाता ओपन हो जाता है लेकिन आपने उस खाते में काफी समय से लगभग 6 महीने या 1,2 साल से खाते में किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया है तो ऐसे में खाते को बैंक द्वारा बंद कर दिया जाता है जिसके लिए आपको KYC करना होता है |
Kyc full form – know your customer. यानिकी बैंक अपने कस्टमर को जानने के लिए यानि अपडेट रहने के लिए केवाईसी फॉर्म भरने के लिए बोलती है |
PNB में KYC करना क्यों जरुरी है ?
केवाईसी करवाना बहुत जरूरी होता है :
- KYC के जरिये बैंक अपने ग्राहक की सही पहचान करती है
- खाता बैंक द्वारा बंद होने पर आप पैसे जमा तो कर सकते हैं लेकिन आप पैसे निकाल नहीं सकते जिसके लिए आपको kyc फॉर्म भरना होगा है |
- कई बार आपको कुछ चेंज/बदलाओ करवाना होता है नाम, अड्रेस, फोन नंबर इत्यादि मे तो आपको केवाईसी डाटा अपडेट फॉर्म भरने की जरूरत पड़ती है |
- कई बार किसी कारण से हमारा अकाउंट फ्रीज़ हो जाता है उस वक्त भी केवाईसी फॉर्म भरना होता है और आपका अकाउंट ऐक्टिव हो जाता है
- PNB केवाईसी फॉर्म भरने से बैंक वालों को पता होता है की जो खाता धारक है वही अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है कोई ओर नहीं |
- केवाईसी करने से बैंक वालों के पास आपका नया डाटा रहता है इससे बैंक से रिलेटेड काम मे आपको दिक्कत नहीं आती |
- बिना खाता धारक के अनुमति के बैंक से कोई भी लेनदेन नहीं हो सकता |
PNB बैंक केवाईसी क्यों मांगता है?
बैंक द्वारा यह फॉर्म इस लिए दिया जाता है कही आपने डॉक्यूमेंट में कुछ बदलाव तो नहीं किये हैं जैसे आधार कार्ड में एड्रेस या नाम में बदलाव तो नहीं हुआ है या आपके खाते से कोई व्यक्ति उस खाते का एक्टिवेट करके गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा जिस वजह से बैंक द्वारा केवाईसी फॉर्म दिया जाता है |
बैंक में केवाईसी नहीं करने से क्या होता है?
अगर आप केवाईसी नहीं करते है तो बैंक आपके अकाउंट को फ्रीज़ और कुछ समय के लिए बंद कर सकता है जिसके कारण आप कोई भी लेन देन नहीं कर पाएंगे और एक बार अकाउंट फ्रीज़ या inactive होने पर आप तभी दुबारा चालू कर सकते है पैसों का लेन देन कर सकेंगे जब आप केवाईसी करवाएंगे |
PNB KYC Form भरते समय ध्यान रखें –
- फॉर्म केवल काले या नीले पैन से ही फॉर्म भरें अन्य कोई भी रंगीन पेन का स्तेमाल न करें
- हमेसा केपिटल लेटर यानिकी बड़ी ABCD में ही फॉर्म भरें |
- फॉर्म में किसी भी प्रकार कट-पट न करें |
- पीएनबी केवाईसी फॉर्म मे वही date/तारीख लिखे जिस दिन आप जमा करने वाले है |
- KYC Form पूरा भरने के बाद डॉक्यूमेंट साथ जमा करना न भूले जैसे आधार कार्ड और पेन कार्ड जो भी आप साथ जमा करने वाले हैं |
पीएनबी केवाईसी अपडेट फॉर्म कैसे भरे | PNB Bank KYC Form
- Customer Id : सबसे पहले आपको अपना कस्टमर आईडी लिखनी है अगर आपको याद नहीं तो यह आपके पासबुक में दिया होता है वहाँ से आप देख के लिखें सकते हैं |
- A/C.- यहाँ आपको अपना अकाउंट/खाता संख्या लिखना है |
- इन a, b, c, d चारों जगह पारो आपको अपना Signature/हस्ताक्षर करना हैं जैसे आप अपने बैंक में करते हैं |
- इस जगह आपको अपनी नयी फोटो लगाना है लगभग एक दो महिना से ज्यादा पुरानी न हो |
- अब आपको अपनी डिटेल्स भरनी है जैसे :
- अपना पूरा नाम लिखें
- अपना जेंडर लिखें
- अपना जन्म दिन (date of birth) लिखें
- अपने पिता का नाम
- पति या पिता का नाम लिखे जो आपके आधार कार्ड में है उनका नाम लिखें |
- अपने माता का नाम लिखें |
- जन्म प्लेस यानिकी अपना जन्म स्थान लिखें |
- Address – अपना पता अपने आधार कार्ड से लिखें|
- अपना पिन कोर्ड लिखें |
- यदि आपका कोई अलग अलग Address है तो आप यहाँ पर लिखें|
- अपना पैन कार्ड नम्बर लिखें यदि आपके पास पैनकार्ड नहीं है तो आप फॉर्म 60 भरें |
- इसके बाद आपको अपना आधार नम्बर लिखना है |
- यदि आपके पास कोई अन्य id प्रूफ है तो आप दें सकते हैं यदि नहीं है तो इसे छोड़ दें |
- अब आपको अपना मोबाईल नंबर लिखना है जो भी अपना मोबाइल नम्बर लिखेंगे बैंक से लिंक हो जाएगा यानि इसी मे आपका लेन देन का मैसेज आएगा और अनलाइन पेमेंट मे आप इस्तेमाल कर पाएंगे |
- यदि आपके पास ईमेल-आई-डी है तो लिखें |
- आप जो भी काम करते हैं वह लिख दें | जैसे – स्टूडेंट ,फार्मर ,डॉक्टर |
- आपका जितना भी सालाना आय/ annual income हैं लिख दे यदि आप विद्यार्थि हैं तो 0 लिखना है |
- यदि आप एक बिजनेश मैन हैं तो आप एक साल में कितना कमाते है यानि अपना annual income लिखना है |
- Address proof – आप जो भी अपना एड्रेश प्रूफ देंगे वह लिख दें जैसे ऊपर हमने आधार कार्ड दिया है तो यहाँ भी हम आधार ही लिखेंगे |
- ID Proof :- जो भी आप देने वाले है जैसे पैनकार्ड |
- Issue – यहाँ आपको Yes ( Y) और No (N) लिखना है जैसे
- यदि आपके इंटरनेट बैंकिंग में इशू आ रही है तो आप इसके आगे “y” लिख देंगे यदि नहीं आ रहा कुछ तो आप “N” लिख देंगे|
- यदि आप Mobile Banking लेना चाहते है तो आप यहाँ पर “y”कर देंगे यदि नहीं तो “N” लिख देंगे |
- Date: जो दिनांक आपने उपर लिखा है वही यहाँ पर भी लिख देंगें यानि के जिस दिन आप फॉर्म जमा कर रहे है उस दिन की तारीख |
- singnature of A/C holder -जिसके नाम से भी खाता है उनका singnature/हस्ताक्षर जैसे आप बैंक में करते हैं |
पीएनबी में केवाईसी के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- पैनकार्ड की फोटो कॉपी
- वोटर id कार्ड
- पासबुक
कोई भी 2 डॉक्यूमेंट आपको देने होते हैं pnb केवाईसी फॉर्म के साथ एक अड्रेस प्रूफ के लिए जैसे आधार कार्ड और दूसरा पहचान के लिए जैसे पेन कार्ड |
बैंक केवाईसी में कितना समय लगता है?
KYC को अपडेट होने में लगभग 1से 7 दिन लगते हैं | ये आपके बैंक पर निर्भर करता है की कितनी जल्दी वो करते हैं |
PNB KYC Form PDF डाउनलोड कैसे करे
आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से PNB Bank KYC Form PDF Download कर सकते हैं और पहले ही फॉर्म को घर मे ही भर के अपने बैंक ब्रांच मे जमा कर सकते हैं इससे आपको पता रहेगा की क्या क्या और कैसे भरना है और समय भी कम लगेगा
पीएनबी केवाईसी फॉर्म – सवाल और जवाब
आज हमने सीखा की पीएनबी केवाईसी फॉर्म कैसे भरे और केवाईसी कैसे करे आपने अगर ये फॉर्म भरना सिख लिख लिया तो आप किसी भी बैंक का फॉर्म भर सकते हैं इसी तरीके से लेकिन कई सारे ऐसे और भी सवाल है जो आपके दिमाग मे आते है जो आपने पुचः है जैसे :
-
मैं पीएनबी में अपना केवाईसी कैसे अपडेट कर सकता हूं?
pnb बैंक हो या कोई भी बैंक आप केवाईसी फॉर्म को भरके आसानी से kyc कर सकते हैं
-
बैंक का केवाईसी फॉर्म क्या है?
यह एक बैंक द्वारा दिए जाने वाला सर्विस है जिसके माध्यम से आप अपना डाटा यानि कोई भी डिटेल्स को बदलवा सकते हैं और अपडेट कर सकते हैं साथ ही अकाउंट अगर किसी कारण से बंद हो जाए तो चालू रखने के लिए भी केवाईसी की ही जरूरत पड़ती है
-
PNB बैंक में केवाईसी के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
केवाईसी कराने के लिए आपको ( अड्रेस प्रूफ ) आधार कार्ड, (पहचान प्रूफ ) पेन कार्ड, बैंक पासबुक की जरूरत पड़ती है |
-
क्या हम केवाईसी ऑनलाइन कर सकते हैं?
हा आप केवाईसी घर बैठे अपने मोबाईल से भी कर सकते हैं आपको अपने बैंक मोबाईल एप मे जाना है इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी इस बात का ध्यान रहे आपका मोबाईल नंबर आपके आधार और बैंक से लिंक होना चाहिए |
-
बैंक केवाईसी में कितना समय लगता है?
लगभग 7 दिन का समय लगता है ये बैंक पर भी निर्भर करता है की वो कितनी जल्दी करते हैं |
-
घर बैठे KYC कैसे करे?
अगर आप घर बैठे kyc करना चाहते हैं तो आप अपने बैंक मोबाईल एप के माध्यम से कर सकते हैं |