WhatsApp Group Join Now

PNB Mobile No Change form pdf : बैंक मे फोन नंबर कैसे बदले 2025

Spread the love

 pnb mobile no change form pdf: आजकल बैंक कौन जाना चाहता है ? क्योंकि आजकल हमारे ज्यादातर काम घर बैठ ही हो जाते हैं चाहे वह बैंक बेलेंस चेक करना हो या कोई भी सर्विस के लिए apply करना हो या  कुछ बदलाओ/अपडेट बैंक मे करवाना हो ऑनलाइन लेकिन इन सभी सर्विस को apply  करने के लिए  आपका मोबाईल नम्बर आपके बैंक से लिंक होना चाहिए अगर आपका फोन नम्बर आपके बैंक से लिंक नहीं है या आपके बैंक खाते  से फोन नम्बर नहीं जुड़ा है तो आपको हर काम के लिए बैंक जाना पड़ सकता है |

अगर आप चाहते हैं की बैंक से सम्बन्धित सारी सुविधा आप घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सके लाभ उठा सके तो अपने मोबाईल नम्बर को अपने खाते से जोड़ना बहुत जरुरी है और वही मोबाईल नंबर जोड़े जो आपका ऐक्टिव हो  यानि की आपका चालु नम्बर होना जिसमे क्योंकि इसी मोबाईल नंबर मे आप जो सर्विस के लिए अप्लाइ करेंगे कर पाएंगे और साथ मे जब भी आप पैसे का लेन देन करनेगे या कोई भी Transaction करेंगे तो मैसेज इसी मे ही आएगा |

आज हम इस पोस्ट मे इसी के बारे मे जानेंगे की पंजाब नेशनल बैंक का फॉर्म भरके आप अपने फोन नम्बर को अपने खाते से लिंक या अपडेट/चेंज कैसे करा सकते  हैं और ये  भी जानेंगें की  क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पडती है और किन-किन बातो का आपको ध्यान रखना है|

मोबाईल नंबर लिंक/चेंज फॉर्म की जरूरत क्यों पड़ती है ?

हमारे  खातेसे सम्बन्धित कोई भी सूचना हमें मेसेज द्वारा प्राप्त हो सके और गूगल-पे, paytm (UPI) आदि, का ऑनलाइन पेमेंट मे इस्तेमाल  करने के लिए हमें बैंक से नम्बर लिंक करना बहुत जरुरी होता है|  

बैंक मे मोबाईल नम्बर लिंक करने के क्या फायदे है ?

  • आपके खाते से जुड़े सभी सूचना आपको मेसेज द्वारा प्राप्त होता है |
  • बैंक में लेन-देन, निकासी ,जमा किये गये पैसे आपको अपने नंबर में मेसेज  द्वारा प्राप्त हो होता है |
  • मोबाइल नम्बर लिंक  के ,माध्यम से आप paytm ,गूगल-पे  आदि ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं |
  • आप अपने फोन  नम्बर के माध्यम से घर बैठे अपना अकाउंट बैलन्स चेक कर सकते हैं |
  • वही जब बात पैसे भेजने की आती है तो बिना किसी चार्ज के आप upi के माध्यम से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं
  • कई भर किसी कारण वश आपको अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने की जरूरत पड़ जाती है इस समय आगर आपका मोबिलके नंबर बैंक से लिंक है तो आप आसानी से अपने रजिस्टर/लिंक मोबाईल नंबर से बैंक के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके या sms के जरिए आप अपने एटीएम कार्ड या लेन देन को ब्लॉक कर सकते हैं
  • वही जब आपको किसी सर्विस के लिए अप्लाइ करना होता है जैसे चैक बुक, एटीएम कार्ड, पैस्बुक इत्यादि तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती अपने मोबाईल बैंकिंग के माध्यम से आप घर बैठे सर्विस के लिए अप्लाइ कर सकते हैं |

PNB Mobile No Change Form भरने से पहले ध्यान रखे

  • फॉर्म केवल काले या नीले पेन से ही भरें अन्य कोई भी पेन का इस्तेमाल न करें |
  • आगर आप अपने बैंक में हस्ताक्षर (signature) करते है तो signature करे और अगर अंगूठा लगाते हैं तो हस्ताक्षर के जगह पर अंगूठा लगायें ओर | |
  • फॉर्म में दिनांक उसी दिन का डाले जिस दिन  आप फॉर्म जमा करने जा रहे हो उस दिन का दिनांक लिखे इस बात का ध्यान रखे|
  • मोबाईल नंबर लिंक/चेंज करने मे जो भी डाक्यमेन्ट लगता है उसे फॉर्म के साथ मे जमा करना न भूले |
  pnb mobile no change form pdf
pnb mobile no change form pdf

पंजाब नैशनल बैंक अकाउंट मोबाइल नम्बर कैसे बदले | PNB Mobile no change form kaise bhare

  1. सबसे पहले आपको अपना बैंक ब्रांच का नाम लिखना है |
  2. दिनांक :  जिस दिन आप यह फॉर्म बैंक में जमा करेंगे उस दिन का दिनांक लिखें
  3. यहाँ अकाउंट नंबर लिखें |
  4. अब अपना कस्टमर id लिख देना है यदि आपको नहीं पता तो आपके पासबुक ,में लिखा होता वहाँ से देख के लिख सकते हैं |
  5. अब आपको अपना पूरा नाम लिखना है |
  6. अब आप जो भी मोबाइल नम्बर लिंक/change करना है अपना नया फोन नम्बर जो बैंक में लिंक करना चाहते हैं वह  लिख देंगे |
  7. यहाँ पर आपको दिनांक लिखना है जिस दिन आप बैंक में फॉर्म जमा करेंगें |
  8. यहाँ पर आपको अपना हस्ताक्षर /signature करना है जैसे आप अपने बैंक में करते हैं | और अगर अंगूठा लगाते तो यहाँ पर हस्ताक्षर की जगह पर अंगूठा लगायेंगें |
pnb mobile no change form pdf video

PNB मोबाईल नंबर लिंक/चेंज फॉर्म के साथ कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है ?

 निम्नलिखित में से कोई एक डॉक्यूमेंट आप इस फॉर्म के साथ लगायें|

  1. आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  2. वोटर आईडी की फोटो कॉपी
  3. पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  4. नरेगा कार्ड की फोटो कॉपी
  5. ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी

PNB मोबाईल नम्बर Change फॉर्म कैसे download करें ?

PNB mobile no change form PDF  

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment