WhatsApp Group Join Now

lado lakshmi scheme haryana registration | महिलाओं को मिलेगा 2100 रुपए हरियाणा मे, देखिए पूरी जानकारी 2024

Spread the love

lado lakshmi scheme haryana registration online 2024 : क्या आप भी हरियाणा राज्य के निवासी है और क्या आप भी एक महिला है ? हरियाणा राज्य मे अभी के समय चुनाव के नतीजे भी आ चुका है, और हरियाणा सरकार (BJP) ने किए गए वादा के अनुसार लाडो लक्ष्मी 2100 रुपए योजना की शुरुआत करने जा रही है तो ऐसे मे हरियाणा सरकार ने निम्न प्रकार के पात्रता को इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ सारणी बनाई है।

जैसे की क्या आप एक महिला है? क्या आपका मूल निवास स्थान हरियाणा है?क्या आपकी आयु 18 से अधिक है ? यह सभी पात्रता सारणी मे हरियाणा राज्य की वे सभी महिलाएं जो आर्थिक रूप से कमजोर है वे सब शामिल है ऐसे मे लाडो लक्ष्मी योजना के द्वारा हरियाणा सरकार उन सभी महिलाओ के लिए ने इस योजना के द्वारा सहायता प्रदान करेगी

लाडो लक्ष्मी योजना क्या है ?

हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना एक सरकारी योजना है, जिसे हरियाणा सरकार महिलाओ और बहनों की आर्थिक स्थिति सुधारने और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए शुरू किया है। इस योजना का मकसद यह है कि वह परिवार की सभी बहनों की आर्थिक मदद दी जाए, जो गरीबी रेखा से नीचे अपने जीवन यापन कर रही है इस योजना के माध्यम से हरियाणा राज्य की महिलाओ को हर महीने रु2100 की सहायता प्रदान किया जाती है जिससे की एक अच्छा जीवन यापन कर सके अपने परिवार को शिक्षा के प्रति जागरूक कर सके और अपने परिवार का विकास करने मे मदद कर सके और ध्यान रख सकें।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एक महिला की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए इस योजना मे महिला के परिवार की सालाना आय सरकार की द्वारा निर्धारत आय से कम होना चाहिए और अगर आप सरकार की किसी अन्य योजना का लाभ ले रही है तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकती है

लाडो लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो और और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधार सके

लाडो लक्ष्मी योजना के फायदे क्या है?

लाडो लक्ष्मी योजना मे आवेदन करने से क्या क्या फायदे है हम सरल शब्दों मे पूरी जानकारी जानेगे

  • लाडो लक्ष्मी योजना से उन सभी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को एक सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिलेगी
  • इस योजना के माध्यम से हर महीने लाभार्थी को रू 2100 मिलेगा
  • इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार की महिलाओ को आर्थिक सहायता मिल जाती है जिससे वह अपने परिवार को चला सके
  • इस योजना से आप एक छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते है जिसे की आप अपना सम्मान्य जीवन जी सके
  • इस योजना से महिलाओ और बहनों को आत्मनिर्भर बनाना मे सहायता प्रदान करती है |

किसे मिलेगा 2100 रुपए किसे नहीं | lado lakshmi scheme haryana eligibility criteria

कुछ पात्रता है जो हर के योजना मे चाहिए होता है वैसे ही लाडो लक्ष्मी योजना लाभ के लिए आप पात्र होने चाहिए तभी आपको 2100 रुपए प्रतिमाह मिलेगा, पात्रता इस प्रकार है :

  1. आवेदिका हरयाना राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए
  2. Family Id होना अनिवार्य है ( नहीं है तो अभी ही Family Id बना ले)
  3. आवेदिका की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए ( अगर आपकी उम्र 19 वर्ष से कम है तो आप लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते )
  4. आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए
  5. अगर आवेदिक इस प्रकार की किसी भी दूसरे योजना का लाभ पहले से ही ले रही है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है |
  6. परिवार की ये 1 लाख 80 हजार से जादा नहीं होनी चाहिए ( कोई भी टैक्स क दायरे मे न आती हो )
  7. आवेदिका के खाते मे DBT ( डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) लिंक होना चाहिए |

ये कुछ पात्रता है जिनका आपको ध्यान रखना है | उसके बाद ही आपको लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करना है |

चाहिए योजना का लाभ तो करें ऐसे आवेदन | lado lakshmi scheme haryana registration online

  • सबसे पहले आपके पास Family Id होना चाहिए तभी आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे | अगर आपके पास प्रवार पहचान प्रमाण ( Family Id) नहीं है तो आप इसे बनवा ले | कैसे बनवाना है ये मैंने आपको पहले ही बता रखा है जिसे आप Family id Haryana वाले पोस्ट मे जाके आवेदन कर सकते है |
  • इसके बाद सबसे जो महत्वपूर्ण है वो है DBT आपके खाते मे डीबीटी आधार सीडिंग है के नहीं अगर नहीं है तो योजना के लिए आप आवेदन भी कर लेंगे लेकिन आपके खाते मे पैसे आएंगे ही नहीं | इसलिए DBT लिंक कैसे करवाना है ये आप NPCI DBT link पोस्ट मे जाके करवा सकते है, पूरा प्रोसेस उसमे बताया गया है |
  • इसके बाद आपको लाडो लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है |
  • सामने ही होम पेज पर आपको Lado Lakshmi registration पर क्लिक करना है
  • इसके बाद family id के माध्यम से रजिस्टर और लॉगिन कर लेना है
  • इतना करने के बाद जो भी आवेदिका है उसका नाम चुन लेना है और आगे प्रोसेस करना है
  • अब लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म खुलेगा जिसमे कुछ जानकारी आपसे मांगी जाएगी और बाकी जंकारि आपके family ID ही फेच हो जायगा | जो भी जानकारी पूछे सही-सही भर देना है
  • इसके बाद बाद पूरी जानकारी को एक बार चेक कर लेना है
  • सब सही होने पर फॉर्म को सबमिट कर देना है| अब आपके मोबाईल पर मैसेज आएगा की आपका फॉर्म जमा हो गया है |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment