WhatsApp Group Join Now

Saheli Smart Card Apply Online : ✅फ्री बस योजना दिल्ली आवेदन कैसे करें 2025

Spread the love

Saheli Smart Card Apply Online Delhi: नमस्ते दोस्तों, क्या आप एक महिला हैं और दिल्ली की मूल निवसी हैं? अगर हाँ तो दिल्ली की सभी महिला निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दिल्ली की सड़को पर महिलाओ का सफर और भी आसान और स्मार्ट होने वाला हैं दिल्ली सरकार यानि की श्रीमति रेखा गुप्ता जी ने महिलाओ और बेटियों को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सम्मानपूर्ण सफर का अधिकार दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक अनोखी पहल की शुरूआत की हैं। इस योजना का नाम हैं सहेली स्मार्ट कार्ड योजना इसके माध्यम से सभी महिलाओ को मिलेगा फ्री मे DTC बसों का लाभ, तो अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे और जाने इस योजना की पूरी जानकारी।

जैसे की आप जानते हैं की पहले इस योजना की पहल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व मे दिल्ली की महिलाओ को जहाँ पहले पिंक टिकट महिलाओं की पहचान थी, अब उसकी जगह एक सुरक्षित और आधुनिक कार्ड को अब सेवा मे उपयोग किया जाएगा। जो न सिर्फ सफर को आसान बनाएगा बल्कि महिलाओं को तकनीक से जोड़कर उन्हें और सुरक्षित और डिजिटली मजबूत भी करेगा।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की सहेली स्मार्ट कार्ड क्या हैं? सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, इस योजना के लिए क्या पात्रता हैं? सहेली स्मार्ट कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं? और भी जरूरी जानकारी हम जानेगे।

योजना का नामसहेली स्मार्ट कार्ड योजना
शुरुआतदिल्ली सरकार द्वारा (उम्मीद है 15 अगस्त 2025 से लागू होगी)
उद्देश्यमहिलाओं और ट्रांसजेंडर को दिल्ली की बसों में मुफ़्त यात्रा सुविधा
लाभार्थीदिल्ली की महिलाएं और ट्रांसजेंडर (12 वर्ष या उससे अधिक आयु के)
योजना का लाभDTC और क्लस्टर बसों में पूरी तरह मुफ़्त यात्रा
कार्ड का नामसहेली स्मार्ट कार्ड (Saheli Smart Card)
कार्ड पर जानकारीनाम, फोटो, कार्ड नंबर
रजिस्ट्रेशन माध्यमऑनलाइन (DTC या दिल्ली सरकार की वेबसाइट)
आवश्यक दस्तावेज़आधार कार्ड, पते का प्रमाण, फोटो, मोबाइल नंबर
कार्ड एक्टिवेशनDTC के AFC सिस्टम से (बसों में स्कैन करके)
कार्ड का अन्य उपयोगटॉप-अप के बाद मेट्रो, में भी किया जा सकता है
योजना की विशेषताकेवल एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा, कार्ड जीवनभर मान्य रहेगा

सहेली स्मार्ट कार्ड क्या हैं?

सहेली स्मार्ट कार्ड एक दिल्ली यात्रा सरकारी कार्ड हैं जो दिल्ली की महिलाओ और ट्रांसजेंडर लोगों को DTC और क्लस्टर बसों में फ्री (मुफ्त) सफर करने की सुविधा देता है। इस कार्ड के माध्यम से जब भी एक महिला या बेटियाँ बस में चढ़ेगी, वह सहेली कार्ड को मशीन पर टैप करेगी और उसे टिकट नहीं खरीदनी पड़ेगी। यानी बिना पैसे दिए ही बस में आराम से सफर कर सकेगी। यह कार्ड एक प्रकार से फ्री पास है।

सहेली कार्ड मे रिचार्ज टॉप-अप भी किया जा सकता हैं

सहेली स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज का बैलन्स का उपयोग मेट्रो मे किया जा सकता हैं लेकिन मेट्रो मे आप इसका फ्री मे उपयोग नहीं कर सकता हैं

AFCS का पूरा नाम >>स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली (Automatic Fare Collection System)

इसे भी पढे >>निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाए

सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए क्या पात्रता हैं (Eligibility)

  • लाभार्थी दिल्ली की निवसी होनी चाहिए
  • आवेदक एक महिला होनी चाहिए
  • 12 साल या उससे ऊपर की लड़कियाँ और महिलाएं इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकती हैं।

सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं?(Document Required)

  • आधार कार्ड
  • पता प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

सहेली स्मार्ट कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे |

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल या कंप्युटर मे ब्राउजर ओपन कर लेना हैं
  • अब आपको DTC के आधिकारिक वेबसाईट पर चले जाना हैं
  • इसके बाद आपको New Registration या नया आवेदन के बटन पर क्लिक करे
  • अब आपको एक फॉर्म दिखाई देगा और इस फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढे
  • इसके बाद इस फॉर्म की सभी जानकारी को ध्यान से भरे
  • जैसे : लाभार्थी का पूरा नाम, लाभार्थी की जन्मतिथि (Date of Birth),लिंग (महिला / ट्रांसजेंडर) ,आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर (OTP आएगा) ,ईमेल (यदि हो) वर्तमान पता (दिल्ली का)
  • इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना हैं (डॉक्यूमेंट लिस्ट ऊपर लिखी हुई हैं)
  • इसके बाद वेबसाईट पर आपको बैंक की लिस्ट दिखाई देगी जैसे(PNB,CANARA, Union Bank आदि ) जिसमे आपको नजदीकी बैंक शाखा को चुन लेना हैं जिससे की केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो सके
  • वहाँ जाकर आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज़ दिखाकर KYC पूरा करें।
  • बैंक मे केवाईसी के लिए आपको Appointment बुक कर लेना हैं , ताकि आपको बैंक में भीड़ का सामना ना करना पढे
  • अब आपको बैंक KYC वेरिफिकेशन करने के बाद, आपकी जानकारी मंज़ूर हो जाएगी। सहेली स्मार्ट कार्ड तैयार होते ही डाक (पोस्ट) के ज़रिए आपके घर भेजा जाएगा।
  • जब कार्ड आपके पास आ जाए, तो उसे DTC या क्लस्टर बस की टिकटिंग मशीन (AFCS) पर टैप करके एक्टिवेट करें। अब आप इससे फ्री सफर शुरू कर सकती हैं|

सहेली स्मार्ट कार्ड योजना सवाल और जवाब (FAQs)

सहेली स्मार्ट कार्ड योजना क्या हैं?

यह एक सरकारी योजना हैं जो दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री श्रीमति रेखा गुप्ता जी के द्वारा शुरू की गईं हैं जिससे दिल्ली की महिलाएं और ट्रांसजेंडर लोग बस में फ्री सफर कर सके और यह कार्ड फ्री पास की तरह उपयोग की जाएगा

कौन-कौन इस योजना का लाभ ले सकते हैं ?

इस योजना का लाभ उन महिलाओ या ट्रांसजेंडर और लड़कीयो के लिए है जो दिल्ली में रहती हैं और 12 साल या उससे ज़्यादा उम्र की हैं।

सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए कितनी फीस लगेगी

बस में सफर फ्री है, पर बैंक कार्ड बनवाने का थोड़ा चार्ज ले सकता है।बैंक की फीस भी बहुत कम ही लगेगा

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment