nps vatsalya pension scheme in hindi : खूशखबरी ही खुशखबरी भारत सरकार के द्वारा अब आपके बच्चों के लिए एक सुनहरे भविष्य को अच्छा करने के लिए सरकार ने एक स्कीम की शुरुआत करने जा रही है जिसमे आप अपने बच्चो के पेंशन का इंतजाम कर सकते है NPS Vatsalya scheme के माध्यम से यह सब कर सकते है । अब आप यह सोच रहे होंगे की NPS वात्सल्य पेंशन स्कीम क्या है? किस प्रकार से बच्चों के लिए फायदेमंद है? यह सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे |
जैसे की आप जानते है की वित्तीय वर्ष 2024-2025 की आम बजट की घोषण करते समय वित मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बच्चों के financial सिक्युरिटी और उनके अच्छे करिअर के लिए इस योजना की शुरुआत की है |
भारत सरकार महिलाओ के लिए कोई न कोई योजना आयोजित करती रहती है इस बार भारत के सभी योवाओ के लिए पेंशन योजना के शुरुआत की गई है जिसमे सभी युवा अपने बेहतरीन भविष्य की प्लानिंग कर सकेंगे क्योंकि भारत मे ज्यादातर युवा आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते जिसके कारण वह गलत राह पर चले जाते है जो देश के लिए उचित नहीं है | हमारे देश मे सबसे ज्यादातर युवा है बीते कुछ दशकों मे भारत की परीस्तिथि अब शिक्षा के क्षेत्र मे कुछ सुधार है। इस योजना मे अब आप भी अपने बच्चों के लिए निवेश कर सकते है जिसका पूरा लाभ जब आपके बच्चे की आयु 18 वर्ष हो जाती है तब NPS स्कीम के द्वारा आपका खाता अब बच्चों के नाम पर हो जाता है |
आज हम जनेगे की NPS वात्सल्य स्कीम क्या है? NPS वात्सल्य स्कीम आवेदन कैसे करे? NPS वात्सल्य स्कीम कौन कौन पात्र है ? NPS वात्सल्य स्कीम आवेदन जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है? यह सभी जानकारी जानेंगे |
nps vatsalya scheme details in hindi:
वात्सल्य योजना | जानकारी |
---|---|
योजना का नाम | NPS Vatsalya योजना |
उद्देश्य | नियमित योगदान के माध्यम बच्चों के को एक सुरक्षित भविष्य देन है |
योगदान | कम से कम वार्षिक योगदान ₹1,000, कोई ऊपरी सीमा नहीं। |
पात्रता | 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी भारतीय नागरिक बच्चे के लिए खाता खोला जा सकता है (माता-पिता या अभिभावक उनके नाम पर खाता खोल सकते हैं) |
पेंशन राशि | पेंशन राशि कुल जमा किया गया राशि, निवेश रिटर्न और सेवानिवृत्ति के समय की उम्र पर निर्भर करती है। |
पेंशन कब से मिलेगा | व्यक्ति के 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद पेंशन मिलनाशुरू होती है। |
खाता प्रकार | टियर-I NPS खाते। |
पैसे निकासी नियम | सेवानिवृत्ति (60 वर्ष की आयु) तक अनुमति नहीं है। |
Tax Benefits | धारा 80C के तहत योगदान कर कटौती के लिए पात्र (सीमा तक)। |
प्रबंधन प्राधिकरण (Management Authority) | PFRDA (पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण)। |
इसे भी पढे >> महिलाओं के लिए लोन 10 योजना (शुरू)
NPS वात्सल्य स्कीम क्या है?
NPS वात्सल्य स्कीम एक खास योजना है जो उन लोगों की मदद करती है, जो अपने भविष्य के लिए पैसे बचाना चाहते हैं। इसमें माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर पैसे जमा कर सकते हैं, जिससे जब बच्चे बड़े होंगे, तो उन्हें हर महीने थोड़े-थोड़े पैसे मिलते रहेंगे। यह स्कीम उन लोगों के लिए अच्छी है, जो बड़े होकर अपने पैसे से अपनी ज़रूरतें पूरी करना चाहते हैं। साथ ही, इसमें टैक्स बचाने का फायदा भी मिलता है, यानी आपको कुछ पैसे कम टैक्स में देने होंगे।
NPS वात्सल्य स्कीम के तहत अगर आपके बच्चे के आयु 3 साल है और हर महीने अगर आप 10,000 रुपए निवेश करते है तो ठीक 18 वर्ष के आयु के बाद 63 लाख रुपए की राशि आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए बचा सकते है जिससे की आप उनकी शिक्षा पूरी करवा सकते हो, विवाह आदि मे लगा सकते है और 60 साल होने पर उनको यह पैसा पेंशन के रूप मे भी मिलेगा|
NPS वात्सल्य स्कीम आवेदन जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है?
अगर आप भी NPS वात्सल्य स्कीम का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए है जो इस प्रकार है :
दस्तावेज़ प्रकार |
1. नाबालिक जन्मतिथि प्रमाण पत्र (Date of Birth proof of the minor) |
– जन्म प्रमाण पत्र |
– आवेदक का स्कूल लिविंग प्रमाण पत्र |
– मट्रीक्युलेशन सर्टिफिकेट |
– पैन कार्ड और पासपोर्ट |
2. गार्डियन का पहचान और पते का प्रमाण (Guardian’s Identity and Address Proof) |
– आधार कार्ड |
– ड्राइविंग लाइसेंस |
– पासपोर्ट |
– वोटर आइडी कार्ड |
– जॉब आइडी कार्ड |
3. KYC डॉक्यूमेंट्स |
– गार्जियन के पहचान और पते के प्रमाण पत्र (उपरोक्त दस्तावेज़) |
NPS वात्सल्य योजना के लिए कौन पात्र है? ?
चलिए जानते है NPS वात्सल्य योजना के लिए कौन पात्र है यह कुछ इस प्रकार से है :
- वह सभी बच्चे जिन की आयु 18 वर्ष से कम हो
- आवेदक एक नया पैदा हुआ बच्चा भी हो सकता है
NPS वात्सल्य स्कीम मे आप कितना राशि जमा कर सकते है
- कम से कम आप Rs. 1000 Annually राशि जमा कर सकते है
- अधिकतम की कोई लिमिट नहीं राखी गई है
कौन इस स्कीम मे योगदान कर सकता है?
- परिवार का मुखिया जैसे की आपके पिता (parents)
- गार्डीअन भी हो सकते है
NPS वात्सल्य स्कीम आवेदन कैसे करे | NPS Vatsalya Pension Scheme Online Apply 2024
NPS वात्सल्य स्कीम आवेदन करने लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हो यह सभी स्टेप्स सरल शब्दों मे जानेंगे
1. सबसे पहले आपको NPS वात्सल्य के वेबसाईट npstrust.org.in पर जाना है |
2. इसके बाद आपको एनपीएस वात्सल्य खाता खोले ( Open NPS vatsalya) पर क्लिक करना है
3. अब आपको थोड़ा नीचे आना है सामने तीन कंपनी का logo दिखेगा , Protean, KFINTECH, CAMSNPS
4. अब आपको PROTEAN पर क्लिक कर करना है |
5. इसके बाद procced पर yes करे
6. अब आपको Initial Process of registration (Guardian details to be provided) पेज खुल जायगा जिसमे आपसे पूछी गई जानकारी को भरना है :
- Date of birth:- इसमे घर के Guardian का Date of birth भरे
- Pan नंबर भरे
- Mobile Number
- Email id भरे और registration पर क्लिक करे
7. इसके बाद आप otp के माध्यम से वेरीफ़ाई करे जो की आपके मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी पर OTP भेजी जाएगी
8. यह सभी जानकारी आपके Guardian की होगी
9. अब आपके लिए एक Acknowledgment ID जारी किया जाता है उसे save करे
10. अब आप continuous पर क्लिक करे एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप Guardian की जानकारी भरे
11. इसके बाद आप Guardian details के ठीक नीचे Minor की जानकारी भरे और ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करे
12. इसके बाद जब आप यह सब डिटेल्स और डॉक्यूमेंट को सबमिट कर लेंगे तब आपके पास एक PNR नंबर generate होगा | जो की डिजिटली होगा जिसके माध्यम से आप login करके आप अपना इस स्कीम मे योगदान कर सकते है ।