बैंक का केवाईसी फॉर्म|SBI KYC Form kaise bhare – PDF Download 2024

Spread the love

sbi kyc updation form pdf : ( SBI ka KYC Form) : kyc full name क्या होता है ? kyc क्या होता है ?  SBI KYC FORM कैसे भरें?हमे sbi kyc update की जरूरत क्यों पड़ती है ?  kyc क्यों जरूरी है?  kyc  करने से क्या-क्या फायदा है ? sbi kyc के लिए क्या-क्या जरूरी document चाहिए होता है? kyc में कितना समय लगता है SBI KYC FORM PDF डाउनलोड कैसे करें ?क्या हम घर बैठे online माध्यम से भी sbi kyc update  कर सकते हैं ?

Kyc update customer Request form , यह फॉर्म कई सारे सर्विस के लिए है लेकिन आज हम SBI KYC UPDATE  के लिए ही इसे भरेंगे | जो हमारे लिए बहुत ही जरूरी है आज हम  SBI बैंक केवाईसी दो तरीको से करना सीखेंगें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही बहुत ही आसान तरीके से सीखेंगें |

लगभग 5 दिनों से मेरा जो अकाउंट है उससे मे कोई भी पैसे का लेन देन नहीं कर पा रहा था बैंक वालों से पता करने पर पता चल की किसी कारण से मेरा आकॉउन्ट फ्रीज़ हो गया है और उसे दोबारा चालू करने के लिए , अकाउंट को चालू रखने के लिए बैंक ने मुझे केवाईसी करने के लिए कहा

जैसे ही मैंने केवाईसी का फॉर्म भरके बैंक मे जमा किया दूसरे दिन से ही मेरा अकाउंट चालू हो गया अगर आपका भी भी आकॉउन्ट किसी कारण से बदन हो गया है या इस्तेमाल नहीं कर प रहे है तो आपको बस केवाईसी करना है और वापस से आप इस्तेमाल कर पाएंगे पूरी जानकारी नीचे बताया गया है और साथ मे SBI kyc form को डाउनलोड कैसे करना है ये भी |

sbi kyc updation form pdf

केवाईसी क्या होता है ? ( SBI KYC kya hai )

यह फॉर्म बैंक द्वारा दिया जाता है इसे जब कभी हमारा खाता बंद/ फ्रीज़ हो जाता है तो  इसे फिर से active करने के लये हमें kyc फॉर्म को भरना होता है|

SBI KYC फॉर्म  ग्राहक के बारे में सारी जानकारी देने वाला एक पत्र होता है इस KYC फोर्म में ग्राहक को अपनी सारी जानकारी भरना होता है |जिसेक माध्यम से बैंक आपको जानती है |

केवाईसी का फुल फॉर्म क्या है ?

केवाईसी का फूल फॉर्म होता है know your customer यानि के बैंक अपने कस्टमर को जानो |

हमारा अपने ही खाते से हम पैसे क्यों नहीं निकलता

ऐसा इस लिए होता है क्योंकि आपने काफी समय लगभग 6 महीने या 1 साल से अपने खाते में किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किये होते हैं जिसके लिए आपको kyc भरने को बोला जाता है

बैंक वाले वाले kyc के लिए क्यों बोलते हैं : 6 महीने या 1 साल तक कआपके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन  नहीं होने से या आपके नाम से कोई अन्य व्यक्ति आपके बैंक से पैसे निकाल सकता है जिसके लिए आपको kyc upadate डॉक्यूमेंट को खाते से अपडेट करना होता है  

Kyc नहीं करने से क्या होता है : 6 महीने या 1 साल में हमारा खाता बैंक  द्वारा बंद किया जाता है और ऐसे में हम पैसे तो जमा कर सकते हैं लेकिन हम पैसे निकाल नहीं सकते हैं आप पैसे का लेनदेन निकासी तभी कर सकते हैं जब आप kyc फॉर्म भरेंगे|

इस फॉर्म से हमे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता यह हमारे लिए काफी अच्छी बात है और बिना आपके कोई भी पैसे नहीं निकाल सकता यह kyc फॉर्म आपके सिक्योरिटी  के लिए है   

इसमें आपके  डॉक्यूमेंट वेरीफाई होता है ताकि आपके खाते में कोई भी अन्य व्यक्ति किसी भी प्रकार का फ़ायदा न उठा सके |

कभी-कभी कोई व्यक्ति किसी कारण से अपना स्थान या दस्तावेज़ में हुए बदलाव का अपडेट बैंक में नहीं होता है या आपके आधार में नाम मिस्टेक हुए हो तो जिसका पता आपके बैंक में नही होता तो ऐसे में भी kyc अवश्य करा लेना चाहिए |   

आप kyc दो प्रकार से कर सकते हैं –

1. ऑफलाइन – आपको केवाईसी फॉर्म भरके बैंक में जमा करना होता है  |  

2. ऑनलाइन -आप अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन भी कर सकते  हैं |

SBI बैंक केवाईसी के क्या फायदे हैं ? ( SBI KYC Benefits in hindi )

  1. SBI खाता बंद / फ्रीज हुआ खाता पुनः चालु हो जाता है और आप पैसे निकाल सकते हैं
  2. SBI KYC करने पर आपको किसी भी प्रकार के फ्रोड का सामना नहीं करना पड़ता है
  3. KYC करने पर आपका खाता Secure / सेव रहती है
  4. kyc कराने पर आप अपने खाते को किसी भी प्रकार के ऑनलाइन payment की सुविधा paytm,बिजली का बिल इत्यादी का लाभ उठा सकते हैं
  5. यदि आपके बैंक में हो रही किसी भी प्रकार की प्रोब्ल्म को आपसे अवगत कराने के लिए आपको kyc के माध्यम से आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है |
  6. Kyc कराने से आपकी सारी जानकारी आपके बैंक में होती है जिससे बैंक आपको आसानी से जानने लगती है |

SBI बैंक का Kyc फॉर्म भरते समय ध्यान रखे

  • हमेसा फॉर्म नीली/ काली पैन से ही फॉर्म भरें अन्य कोई भी रंगीन  पेन से फॉर्म न भरें
  • फॉर्म भरते समय हमेसा केपिटल लैटर का ही स्तेमाल करें यानिकी बड़ी ABCD.. में ही लिखेंगे
  • फॉर्म में दिनांक  उसी दिन का लिखें जिस दिन आप फॉर्म को बैंक में जमा करेंगे
  • फॉर्म भरते समय स्वच्छता का ध्यान दें किसी भी प्रकार का कट-पट नहीं होना चाहिए  |

एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें? ( SBI Bank ka Kyc Form )

1. Date : जिस दिन आप यह फॉर्म को बैंक में जमा करेंगे उसी दिन का दिनाकं लिखियेगा |

2. Customer name :  अपना पूरा  नाम लिखेंगे जो नाम आपके पासबुक में है|

3. Mobile number : यहाँ अपना मोबाइल नम्बर लिख देंगे |

4. Account number :  जिस खाते का kyc कराना है उस खाते का खाता संख्या लिख देना है

5. Branch name : जिस एरिया में आपका बैंक है उसका नाम दिख देंगें यानिकी ब्रांच  का नाम लिख देना है |

6. अब आप जिस सर्विस के लिए ये फॉर्म भर रहे है उस पर टिक करना है

sbi ka kyc form kaise bhare
sbi kyc form kaise bhare

1. Update kyc  में हम सही टिक कर देंगे

केवाईसी अपडेट मे जो भी डाक्यमेन्ट आप देने वाले है update करवाना चाहते है उस पर टिक करना है (आपको जो डॉक्यूमेंट अपडेट कराना है यहाँ पर उसमे टिक कर देंगें ) जैसे: आधर कार्ड , पैनकार्ड , डाइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , वोटर id ,नरेगा कार्ड  )

sbi ka kyc form kaise bhare
sbi kyc form kaise bhare
  • Document number : जिस भी डॉक्यूमेंट आप दे रहे है और अपडेट करा रहे हैं उसका नम्बर लिख देंगें जैसे- जैसे आधार कार्ड नंबर , या पेन कार्ड नंबर जिसके भी माध्यम से आप केवाईसी कर रहे है
  • Place of issue : यहाँ आपको जो डाक्यमेन्ट दे रहे है वो कहाँ बना वो लिखना है
  • Issue date : यहाँ आपको जब वो डॉक्यूमेंट बना है वो तारीख लिखनी है
    • ध्यान रखे : जो भी डॉक्यूमेंट में आप अपडेट करने वाले हैं तो वह डॉक्यूमेंट कहाँ बना (Issue date) और कब बना (issue date) है यह पता नहीं होता है तो कुछ नहीं लिखेंगे |इसके अलावा यदि आप कोई अन्य डॉक्यूमेंट kyc करा रहे हैं तो इसमें पता होता है की कब और कहाँ बना है | तो आप और डॉक्यूमेंट का लिख देंगे की कब बना और कहा बना |

7. First Holder Signature : यहाँ पर आप अपना Signature /हस्ताक्षर जो  बैंक में अंगूठा लगाते हैं वे यहाँ पर अंगूठा लगायें

sbi kyc form kaise bhare

8. यदि आपका जोइन खाता है  तो यहाँ पर दुसरे का हस्ताक्षर आएगा यदि जॉइन खाता नहीं है तो इसे छोर देंगें| 

SBI Kyc अपडेट के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए  –

SBI ka kyc form document : निचे दिए गये डॉक्यूमेंट में से आप जो भी डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए देंगें उसकी फोटो कॉपी और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो इस फॉर्म के साथ लगायेंगे|

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैनकार्ड
  • डाइविंग लाइसेंस
  •  पासपोर्ट
  • वोटर id
  • नरेगा कार्ड  
  • राशनकार्ड

SBI बैंक में KYC UPADATE में कितना समय लगता है

SBI बैंक में लगभग 1 से 7 दिन लगते हैं KYC अपडेट होने में और ये आपके बैंक पर भी निर्भर करता है की वो कितनी जल्दी करते है |

SBI KYC का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?

नीचे Download पर क्लिक करते ही आप SBI Customer Request पोस्ट पर पहोच जाएंगे वहाँ आपको थोड़ा नीचे जाना है और SBI KYC Form PDF डाउनलोड कर लेना है |

घर बैठे फोन से ऑनलाइन sbi kyc फॉर्म कैसे भरें-   

कभी-कभी हम अपने शहर से दूर होते है नौकरी या किसी भी कारण या आप ऑनलाइन माध्यम से kyc करना चाहते हैं

आज हम घर बैठें अपना kyc update कैसे करें सही और सरल तरीके से करना सीखेंगें

इसके लिए आपकोबैंक की ईमेल id जो  आपके पासबुक के फ्रंट पेज में दिया गया होता है आप बैंक में email के जरिये भेजेंगे और साथ मे अपना डॉक्यूमेंट भेजेंगे हो सके तो ईमेल आईडी को एक जांच जरूर ले |

  तभी ब्रांच वाले आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करते हैं और 24 घंटे  में आपकी kyc Update कर दिया जाता है और  आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी| यदि 24घंटे में आपका kyc नहीं हुआ है तो आपके  पासबुक में दिया गया tollfree नंबर पर कॉल करके आप पता कर सकते हैं ये बैंक वाले पर निर्भर करता है की वो कितना जल्दी करते हैं|

SBI KYC Application Latter आपको कैसे लिखना है नीचे बताया गया है :

SBI में kyc update करवाने के लिए APPLICATION Letter हिंदी मे

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबन्धक

स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया

ब्रांच –  (यहाँ पर आप अपने शाखा का नाम लिख देंगें )

IFC Code – (अपने पासबुक से IFC Code लिख देंगें)

Date-  (जिस दिन आप email भेजने वाले हैं उस दिन का दिनाकंलिखना है )

विषय –   खाते में kyc अपडेट करवाने हेतु  

महोदय ,

       सविनय निवेदन है की  मैं──────(यहाँ पर अपना नाम लिखेंगें) पिता────── (अपने पिता का नाम लिखें) मेरा पता ────── है | (अपना पता लिखेंगें) मैं आपके बैंक की खाता धारक हूँ | __________( मेरे खाते में किसी कारण मेजर स्टॉप /खाता बंद हो गया है / खाता फ्रीज हो गया है / बैंक द्वारा केवाईसी करने के लिए कहाँ गया था, इनमे से जो भी कारण है वो लिखे ) और मैं शहर से कुछ जरूरी  काम से बाहर हूँ जिस कारण मैं अपने ब्रांच में नहीं आ पाऊँगी मैं gmail के माध्यम से अपने सारे डॉक्यूमेंट को स्कैन कर आप तक भेज रही हूँ |  

अतः महोदय से विनम्र निवेदन है की मेरे  खाते को फिर से चालू करने की कृपा कीजियेगा | जिससे में अपने खाते से लेनदेन कर सकूं | मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी |

                                           धन्यवाद                

दिनाकं –                                                                                           आपका विश्वासी

नाम –

खाता संख्या A/c no. –

Mobile number –

पता –

 Sign-   (अपना हस्ताक्षर करेंगें)

 जिसे आपको अपने ब्रांच की email id पर भेजना होगा|

  • अपने पासबुक की पहली पेज को फोन में स्कैन करना है
  • एक पासपोट फोटो
  • अपना आधार कार्ड
  • पैनकार्ड

इन सभी का pdf file बनाएं और इस pdf  फ़ाइल को आप अपने  ब्रांच के E-mail id भेजेंगें यदि आपको pdf बनान नहीं आता उसके लिए भी निचे बताया गया है कैसे भेजना है |

Sbi बैंक में केवाईसी के लिए E-mail id कैसे भेजें

  • आपके फोन में जो Gmail एप है उसमे जायेंगे और जहा आपकी Gmail id ओपन होगी |
  • अब आप compose पर क्लिक करेंगे
  • from- आपकी Gmail id name दिखेगी  |
  • TO – इस विकल्प में आप अपने ब्रांच की Email id लिख देंगें|
  •   Subject – यहाँ आप for my kyc document  लिख देंगें
  • Compose Email- यहाँ आप आपना नाम और खाता संख्यां और please update my kyc and bank account ,मोबाइल नम्बर लिख देना है  और जो pdf  फाइल आपने बनया था उसे भी यहाँ पर add कर लीजियेगा |
  • Compose के right साइडमें में क्लीक कर Attach file में जायेंगे और जो आपने pdf फाइल बनाया है  उसे सलेक्ट करेंगें

और email SEND  कर देंगें जो आपके ब्रांच के email में चला जायगा  |

 यदि आपने अपने डॉक्यूमेंट का pdf file नहीं बनाया है तो आप सभी की फोटो पहले से क्लिक करके अपने फोन में रख लेंगें और जीमेल में Attach file के माध्यम से एक एक करके सलेक्ट कर देंगे

Leave a Comment