WhatsApp Group Join Now

चेक कैसे भरे दूसरों को देने के लिए – Check kaise bhare 2024

Spread the love

Check kaise bhare : SBI PNB HDFC BOB BOI CBI Axis Indian Canara Union bank या किसी भी बैंक का जब बात चेक भरने की आती है तो कई सारे सवाल हमारे दिमाग में आते हैं जैसे खुद के लिए चेक भरना है यानी कि पैसे निकालने के लिए अगर चेक भरना है तो कैसे भरते हैं? किसी दूसरे को अगर चेक देना है तो वह कैसे भरते हैं चेक में कहां-कहां सिग्नेचर करना होता है? कितने सिग्नेचर करने पड़ते हैं? चेक में आईएफएससी कोड कहां होता है? एक नंबर क्या होता है और सबसे इंपोर्टेंट सवाल दिमाग में आता है |

बैंक के चेक को भरने का सही तरीका क्या है आज इस पोस्ट में हम पूरी जानकारी जानेंगे और साथ में यह भी जानेंगे की किसी भी बैंक का अगर आप चेक भरते हैं तो चेक को भरते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है|

बैंक चेक क्या होता है ?

 यह एक तरह का फॉर्म ( छोटा स्लिप) होता है जो चेकबुक का भाग होता है यह एक सर्विस है जो बैंक द्वारा दिया जाता है जिसके माध्यम से आप पैसों का लेनदेन कर सकते हैं इसमें आपको जितना पैसा निकालना होता है| यह किसी को देना होता है आपको लिख देना होता है और जब आप जिस भी व्यक्ति को अपने पैसे निकालने के लिए दिए हैं वह बैंक जाते हैं और इस चेक को अपने बैंक में जमा करते हैं तो जितना भी पैसा ही चेक में लिखा होता है वह आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है |

बैंक चेक की जरूरत हमें क्यों पड़ती है

 जब बैंक से पैसे निकालने की होती है तुम्हारे पास कई माध्यम है पैसे निकालने की जैसे

  1. एटीएम के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं
  2. बैंक में जाकर फॉर्म भर के पैसे निकाल सकते हैं

 वही अगर आपको पैसे किसी को देने हैं तो आप

  1.  ऑनलाइन नेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
  2.  यूपी के माध्यम से ट्रांसफर कर सकते हैं
  3.  किसी भी ऐप के माध्यम से पैसे किसी को भी भेज सकते हैं

 लेकिन इन सब का अपना एक लिमिट होता है यानी कि कुछ हद तक ही आप पैसे का लेनदेन करते हैं उससे अधिक आप नहीं कर सकते हैं  यानी के अगर आपको ज्यादा पैसे का लेनदेन करना है तो  आपको एक नए माध्यम की जरूरत पड़ती है वहीं पर चेक भर के आप जितना चाहे अमाउंट  इसको आपको देना है दे सकते हैं

 उदाहरण के लिए :  अगर आपको ₹100000 की जरूरत है तो आप चेक के माध्यम से आसानी से  सेल्फ चेक भर कर |

चेक कैसे भरे दूसरों को देने के लिए

 किसी को चेक कैसे दे? अगर आपको किसी दूसरे को पैसे देने हैं तो आप चेक के माध्यम से दे सकते हैं उसके लिए आपको जो चेक है उसे सही से भरना होता है जो इस प्रकार है:

check kaise bhare
bank ka check kaise bhare
  1. Date : इस जगह आपको तारीख लिखनी है जिस दिन आप चेक को भर रहे हैं |
  2. Pay –  इस जगह पर आपको उस व्यक्ति का नाम लिखना है जिसे आपको चेक देना है इनके जिसके नाम पर  आप चेक लिख रहे हैं
  3.  यहां पर आपको जितना पैसा आपको देना है या नीचे जितने पैसे का आप चेक भर रहे हैं आपको यहां उसे शब्दों (Words)  में   लिखना है
  4.  अब इस जगह इनबॉक्स आप देख रहे हैं यहां पर आपको जितना पैसा आप चेक के माध्यम से देने वाले हैं उसे यहां अंको (number) में  लिखना है
  5.  इसके बाद आपको यहां पर अपना हस्ताक्षर (  सिग्नेचर)  करना है इस बात का ध्यान रखें  वही सिग्नेचर आपको करना है जो अब तक आप बैंक  मैं करते आए हैं

 बस आपको इतना ही करना है  और जिस भी व्यक्ति को आप चेक देना चाहते हैं जिसके नाम पर अपने चेक मरा है उसे आपको दे देना है वह बैंक में जाएंगे  और जैसे ही वह चेक को जमा करेंगे  1 से लेकर 3 दिन के अंदर उनका चेक क्लियर हो जाएगा पैसा है अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा | कितना जल्दी होता है यह आपके बैंक पर ही निर्भर करता है कितना जल्दी आपके चेक को क्लियर करते हैं |

dusre ko dene ke liye check kaise bhare

पैसे निकालने के लिए चेक कैसे भरे | Check kaise bhare

 अगर आपको पैसों की जरूरत है और चेक के माध्यम से पैसा निकालना चाहते हैं तो आप अपने बैंक के चेक को भर के आसानी से पैसा निकाल सकते हैं इसके लिए आपको  चेक को सही तरीके से भरना है जो इस प्रकार है|

bank check se paisa kaise nikale
sbi check kaise bhare
  1. Date : इन बॉक्स मे आपको तारीख लिखनी है जिस दिन आप इस चेक से पैसे निकालना है |
  2. Pay –  यहां पर आपको Self  लिखना है  और हिंदी में लिख रहे हैं तो स्वयं लिखना है
  3.  इसके बाद यहां पर आपको जितना भी पैसा आप चेक के माध्यम से निकालना चाहते हैं उसे शब्दों ( Words)  मे  लिखना है
  4.  और यहां आपको जो वह देख रहे हैं  इसमें आपको जितना पैसा आपको चेक के माध्यम से निकालना है उसे अंको (number) में  लिखना है
  5.  इतना करने के बाद यहां पर आपको अपना हस्ताक्षर करना  है  ध्यान रखें वही  हस्ताक्षर ( सिग्नेचर)  करना है  जो अभी तक आप अपने बैंक में करते हैं |
  6.  इसके बाद आपको एक और सिग्नेचर एक के पीछे भी करना है

 बस इतना ही करना है  और इस चेक को अपने बैंक में जमा कर देना  है  जैसी आप जमा करेंगे  आपके सिग्नेचर  मैच किया जाएगा और जैसे आपका चेक क्लियर होता है  जितना भी पैसा आपने चेक में लिखा है  आपको   मिल जाएगा |

check kaise bhare video

बैंक का चेक भरते समय ध्यान रखें

1.  जब भी आपका चेक भरें तो नीले या काले पेन का इस्तेमाल करें किसी और  रंग के पेन का इस्तेमाल ना करें

2.  चेक करते समय कोई भी कटफिट  या ओवरराइटिंग  ना करें

3.  इस बात का ध्यान रखें  कि जो भी आप सिग्नेचर करें वही सिग्नेचर आपको करना है अब तक आए हैं क्योंकि इसी से आपका चेक क्लियर होगा

4.  इस बात का ध्यान रखें अगर आप चेक खुद के लिए भरते हैं तो  आपको सेल्फ लिखना है और नीचे एक  सिग्नेचर करना है  और चेक के पीछे भी आपको सिग्नेचर करना है

5.  वहीं अगर आप चेक किसी और के लिए भरते हैं यानी के किसी और  के नाम  पर भरते हैं  तो आपको Pay में उस व्यक्ति का नाम लिखना होता है  और नीचे  आपको एक सिग्नेचर करना होता है

चेक में चेक नंबर कहां होता है

बात करें चेक में चेक नंबर की  तो यह चेक में जो अब नीचे देख रहे हैं शुरू के कुछ नंबर को यही चेक नंबर |  वही बात करें कि चेक नंबर किस काम आता है तो जब आप चेक जमा करते हैं तो चेक नंबर के माध्यम से पता लगा सकते हैं कि चेक का स्टेटस क्या है और आपके पास  एक प्रूफ  भी होता है

बैंक के चेक में IFSC कोड कहां होता है

 बात करें IFSC कोड की  तो यह बहुत ही जरूरी होता है  इससे आपके बैंक के ब्रांच का पता चलता है क्योंकि हर एक बैंक  ब्रांच का आईएफएससी कोड होता है |  अगर आपके ऊपर देखेंगे तो हां पर आपको मिल जाएगा  यहां पर आपका बैंक का नाम ब्रांच का नाम और साथ में आईएफएससी कोड भी लिखा होता है|

बैंक चेक कैसे भरे – आपके सवाल और जवाब

चेक पर क्या क्या लिखा होता है?

चेक पर 1. Pay यहाँ आपको खुद के लिए हो तो Self और दूसरे को दे रहे हो तो उसका नाम लिखना होता है 2.रकम सब्दो मे 3. रकम अंकों नंबर मे 4. हस्ताक्षर ( signature)

चेक पर 25000 कैसे लिखते हैं?

सब्दो मे : पच्चीस हज़ार words मे : Twenty five thousand

चेक नंबर कैसे पता करें?

किसी भी बैंक का चेक क्यों न हो चेक मे चेक नंबर चेक के नीचे लिखा होता है सुरू के जो 6 नंबर होते है वही चेक नंबर होता है |

क्या मैं किसी बैंक में चेक कैश कर सकता हूं?

नहीं, ब्रांच अलग हो सकता है लेकिन बैंक नहीं जिस भी बैंक मे आपका खाता है उसी बैंक के ब्रांच मे या उसी बैंक के किसी दूसरे ब्रांच मे आप चेक कक्ष कर सकते हैं |

चेक से पैसे निकालने में कितने दिन लगते हैं?

अगर आप चेक खुद के लिए भर रहे है यानि पैसे निकालने के लिए तो तुरंत हो जाता है वही बात करे अगर आप चेक की ओर को देने के लिए भर रहे है तो जब वो व्यक्ति चेक को जमा करेंगे पैसे निकालने के लिए तो उनको 1 से 3 दिन का समय लग सकता है |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment