WhatsApp Group Join Now

एटीएम कार्ड का फॉर्म कैसे भरे | how to fill atm card form of sbi

Spread the love

ATM Card Form Kaise Bhare SBI : क्या आप भी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाइ करना चाहते है चाहे आपको नया एटीएम कार्ड बनवाना हो या आपका ATM Card Expired हो गया हो या कारण कुछ भी हो और आपको समझ नहीं अ रहा की कैसे अप्लाइ करे तो आप एटीएम कार्ड का फॉर्म भरके आसानी से नया मँगवा सकते हैं |

यदि आपके पास एटीएम कार्ड है तो आपको बैंक जाके पैसे निकालने वाला फॉर्म भर के लम्बी लाइन में लग के पैसे निकलने की जरूरत नहीं पडती आप अपने आस-पास के एटीएम  में जाके आप एटीएम कार्ड के माध्यम  से  पैसा निकाल सकते हैं और साथ में इसका इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट में भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास एक ATM कार्ड होना बहुत जरुरी है |

आज हम जानेंगे की एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म कैसे भरे और ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे , ATM/ Debit कार्ड फॉर्म भरते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है और क्या क्या डॉक्यूमेंट की आवशयकता पड़ती है पूरी जानकारी जानेंगे और साथ मे ये भी जानेंगे की आप ATM Form PFD Download कहाँ से कर सकते हैं |

ATM Form Kaise Bhare Details in Hindi:

टॉपिक का नाम SBI एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरे ?
ऑफिसियल वेबसाईट onlinesbi.sbi
एटीएम फॉर्म Atm Form PDF
प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन
एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है10 से 15 दिन ( बैंक पर भी निर्भर करता है )

 SBI Atm फॉर्म भरते समय ध्यान रखें

  • फॉर्म भरते समय  नीले या  काले रंग का ही पेन स्तेमाल करें अन्य कोई भी रंगीन पेन का स्तेमाल न करें  |
  • फॉर्म भरते समय CAPITAL LETTER यानि बड़ी ABCD में ही लिखें
  • फॉर्म जमा करते समय जो भी दस्तावेज है उसे जमा करना न भूलें 
  •  फॉर्म में दिनांक केवल उसी दिन का डाले जिस दिन आप फॉर्म जमा करेंगे
  • यदि आप अपने बैंक में  अंगूठा लगते हो तो सिगनेचर की जगह पर अंगूठा ही लगायें |
  • CIF No अगर आपको नहीं पता हो तो आप अपने पासबुक मे देख सकते हैं
atm form kaise bhare
atm card form kaise bhare

स्टेट बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरें | SBI ATM Card Form Kaise Bhare

अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड का फॉर्म भरना चाहते है यानि नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है :

  1. सबसे पहले आपको कुछ जानकारी भरना है जैसे :
    • Date : सबसे पहले आपको date/ तारीख लिखना है जिस भी दिन आप इस ATM apply form को भरके बैंक मे जमा करने वाले है |
    • Customer Name : यह पर आपको अपना नाम लिखना है वही लिखे जो बैंक मे है आपके पास बुक मे है
    • Mobile number : इसमे आपको अपना मीबले नंबर लिखाण है
    • Account Number : यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है जिसके लिए आप एटीएम अप्लाइ फॉर्म भर रहे है |
    • Branch : आपको अपना बैंक का ब्रांच लिखना है जिस भी ब्रांच मे आपका खाता है उस ब्रांच का नाम
  2. अब आपको 9 नंबर पर अ जाना है और बॉक्स पर टिक करना है
  3. यहाँ आपसे पहले पूछा गया है की एटीएम कार्ड नया चाहिए ( New) या या बदलवाना ( Replace) चाहते है :
    • New : अगर आपको नया atm Card के लिए Apply करना है तो इस पर टिक करे
    • Replace : वही अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया हो, expired हो गया हो या किसी भी कारण से आप अपने एटीएम को नहीं चल रहा और इसके जगह पर दूसरा चाहते है तो इसे टिक करे |
  4. अब आपसे पूछा गया है की किस address मे आप अपना एटीएम कार्ड को मंगवाना चाहते है
    • Permanent : इसका मतलब है जो आपके आधार कार्ड मे अड्रेस/ पता है वही अभी आप रहते है उसमे मंगवाना चाहते है
    • Correspondence : या आप कही और अभी रहते है और वहाँ मंगवाना चाहते हैं
  5. Name on the card : यहाँ आपको वो नाम लिखना है जो आप अपने एटीएम कार्ड के ऊपर लिखवाना चाहते है ( मेरा यही सुझाओ है की जो आपका बैंक मे आपके पासबुक मे नाम है वही लिखे )
  6. यहाँ आपको अपना हस्ताक्षर/ Signature करना है ( बाकी बगल मे जो दो बॉक्स है उन्मे तभी करे जब आपका joint account है |

स्टेट बैंक का एटीएम कैसे अप्लाई करें | State Bank ATM apply form fill up

अगर आप नया एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप SBI Yono App की मदद से कर सकते है कैसे करना है चलिए जानते है :

  1. अपने फोन में  YONO SBI App डाउनलोड करें  |
  2. इसके बाद ओपन करें और LOGIN करें|
  3. Login होते ही ऊपर साईंड में तीन डॉट पर क्लिक करें  |
  4. इसके बाद Service Request पर आपको क्लीक करना  है |
  5. अब ATM/Debit Card में क्लीक करना है
  6. अब आपको Internet banking profile password में जो भी आपका पासवर्ड है वह यहाँ पर डाल दें यदि आप किसी कारण भूल गये  हों तो आप  forgot profile password पर क्लिक कर नया पासवर्ड बना के डाल सकते हैं |
  7. SERVIVE REQUEST में आप Request New/Replacment पर क्लिक करें |
  8. इसके बाद आप अपने ATM कार्ड में जो भी नाम आप चाहते हैं वह लिखें |
  9. अब आपको जिस प्रकार का कार्ड चाहिए चुन लेना है जैसे Rupay कार्ड पर |
  10. इसके बाद आपको अपना अड्रेस डालना है
    • यदि आप अपने पहले वाले पते पर हो तो permanent पर क्लीक करें
    • यदि आप पहले वाले पते में नहीं हैं तो आप No address available पर क्लिक कर के अपना नया  पता डाल सकते  हैं |
  11. इसके बाद I have read understood all terms and conditions में टिक  कर देना है
  12. और Next पर क्लिक कर देना है|
  13. आपके फोन में बैंक द्वारा एक मेसेज otp प्राप्त होगा जिसे आपको enter otp में लिख देना है |
  14. इसके बाद आप Submit  में क्लिक करें और तुरतं ही आपको मेसेज आएगा की आपकी Request दर्ज हो चुकी है ( ध्यान रखे Reference number का एक स्क्रीन शोर्ट रख लें )
  15. इस प्रकार आप घर बैठे ही अपना ATM कार्ड अपने पते पर मगा सकते हैं जिसका मेसेज आपके फोन में प्राप्त हो जायगा
  16. और मेसेज में आपको अपना Tracking id भी मिल जाती है जिससे आप अपने ATM कार्ड को ट्रेक कर सकते हैं और जो लगभग 3 से 15 दिनों के अंदर में आ जाता है  |

atm card type
atm card type

उमीद करता हु आपको समझ अ गया होगा की SBI ATM form kaise bhare और एटीएम कार्ड के लिए apply कैसे करे आप चाहे तो अनलाइन अपने मोबाईल से या फॉर्म भरके apply कर सकते है और आठ मे हमने जाना atm form kaise bhare जैसे ही आप एटीएम के फॉर्म को अपने बैंक मे जमा करेंगे लगभाग 15 दिन के अंदर आपका एटीएम आपके घर पर अ जाएगा कभी कभी किसी कारण से आगर आपका ATM card आपके दिए हुये पते पर नहीं आता तो आप बैंक जाके एक बार पूछ ताछ कर सकते हैं |

atm card ka form kaise bhare video

एटीएम कार्ड फॉर्म सवाल और जवाब (FAQs)

ATM Card Expire  हो जाए तो क्या करें

जब भी आपका Atm card expire  हो जाता है तो आपके पते पर बैंक द्वारा  ATM Card भेज दिया जाता है | यदि नया एटीएम कार्ड न आए तो बैंक जाके पता करें |  यदि फिर भी न बना हो तो एटीएम कार्ड का फॉर्म भरके आप आवेदन कर सकते है |

एसबीआई एटीएम कार्ड  कितने दिन में आता है ?

एटीएम कार्ड बनके आपके दिए हुए पते पर लगभग 10 से 15 दिन में आ जाता है | कभी कभी जल्दी तो कभी कभी किसी कारण से समय भी लग सकता है लेकिन 15-20 दिन होने के बाद भी अगर आपका एटीएम कार्ड आपके पते पर नहीं आता तो आप बैंक जाके एक बार पता करे |

एटीएम कार्ड कितने में बनता है

नया एटीएम कार्ड बनवाने मे कितना चार्ज लगता है ये इस पर निर्भर करता है की आप किस प्रकार का एटीएम कार्ड बनवाए है जैसे Rupay , Master आदि कार्ड |

एटीएम कार्ड expire हो जाए और नया नहीं आए तो क्या करें ?

एटीएम कार्ड expire हो जाए और नया नहीं आए तो आपको बैंक जाके एक बार पता करना है क्या पता वही ब्रांच मे ही हो और नया न बना हो तो एटीएम कार्ड का फॉर्म भरके आवेदन कर देना है |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment