WhatsApp Group Join Now

Mahila Loan 30,000 Apply Online : महिलाओं के लिए सरकारी लोन योजना 2025 | Women Business Loan Scheme

Spread the love

क्या आप भी महिला है और लोन की जरूरत है और समझ नही अ रहा ही कहाँ से लें क्योंकि आज कल लोन देने वाले प्लेटफॉर्म तो बहुत हैं लेकिन किसपे भरोसा करा जाए किसपे नहीं ये समझ नहीं आता | ऐसे में सरकार द्वारा दिया जाने वाला Mahila Business Loan और Mahila 30000 loan आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है | यह सरकारी होने के साथ – साथ सुरक्षित है और कम ब्याज में आपको मिल जाता है| साथ ही मे सब्सिडी भी मिलता है तो अगर आपको भी लोन की आवश्यकता है तो आप भी इन सरकारी लोन योजना का लाभ ले सकते है |

इसके तहत आप छूटे लोन 10,000 से लेकर 1 करोड़ तक लोन ले सकते है | अलग अलग लोन योजना मे आपको अलग – अलग लोन राशि और ब्याज दर देखने को मिल जाता है और साथ ही मे छूट भी | तो चलिए जानते है ये 5 Sarkari Loan Scheme कौन – कौन से है |

mahila loan 30,000
mahila loan 30000

1. Mahila Samriddhi Loan Yojana (महिला समृद्धि)

महिला समृद्धि लोन योजना एक प्रकार की सरकारी लोन योजना है जिसके माध्यम से एक महिला को बीजनेस के लिए बिजनेस मे लगने वाला पैसा का 90% रुपए तक का लोन मिल जाता है वो भी 6% सालाना ब्याज दर पर जो की दूसरे लोन देने वाली कॉम्पनियों के मुकाबले काफी काम ब्याज दर है |

  • Loan Amount : अगर किसी महिला की परियोजना लागत ₹1,40,000 है, तो उसे अधिकतम ₹1,25,000 तक का लोन मिल सकता है। बाकी 10% राशि लाभार्थी को स्वयं लगाना होगा।
  • Interest Rates : ब्याज दर की बात करें तो बहुत कम लगता है ( 6% वार्षिक )
  • Loan tenure : साथ ही मे लोन चुकाने के लिए 3 साल तक का समय मिल जाता है जिसे आपको तिमाही किस्तों (quarterly installments) में चुकाना होता है |

इसे भी पढे : सरकार दे रही है 10 लाख लोन 50% सब्सिडी, देखिए पूरी जानकारी

2. New Swarnima Loan Scheme

यह एक प्रकार का टर्म लोन होता है जिसे महिला व्यवसायी ले सकती है | New Swarnima Loan Scheme के तहत आपको 200000 रुपए तक का लोन मिल जाता है वो भी 5% प्रतिवर्ष ब्याज पर, जो की दूसरे स्कीम के मुकाबले बहुत कम ब्याज दर है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को व्यवसाय का अवसर प्रदान कर स्वरोजगार और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है |

  • यह लोन स्कीम केवल महिलाओं के लिए है
  • 2 लाख तक का लोन मिल जाता है
  • ब्याज दर की बात करे तो 5% सालाना है

3. NBCFDC General Loan Scheme

यह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक बिजनेस लोन योजना है यह योजना पिछड़े वर्ग के लोगों को कम ब्याज दर पर लोन देती है, जिससे वे अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। इस लोन स्कीम के जरीए आपको 15 लाख तक का लोन मिल सकता है | वही ब्याज दर की बात करे तो ये निर्भर करता है की आप कितना लोन ले रहे है जो इस प्रकार है :

  • अगर आप 5 लाख तक लोन लेते है तो आपको 6% प्रतिवर्ष ब्याज लगता है | ( यानि 0.50% महिना )
  • वही अगर आप 5 लाख से 10 लाख तक लोन लेते है तो आपको प्रतिवर्ष 7% ब्याज दर लगता है |
  • वही 10 लाख से 15 लाख तक लोन लेते है तो 8% प्रतिवर्ष ब्याज दर लगता है |

4. Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक सरकारी लोन योजना है| इसके माध्यम से आपको 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है |तो अगर आप भी मैन्युफैक्चरिंग, व्यापार, सर्विस सेक्टर, कृषि और पशुपालन आदि से संबंधित बिजनेस करना है चाहते है और पैसों की जरूरत है तो आप के लिए मुद्रा लोन के अच्छा माध्यम हो सकता है |

इस योजना के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते है ताकि जरूरत के हिसाब से लोन मिल सके जो इस प्रकार है :

  • शिशु लोन : इसके माध्यम से ₹50,000 तक का लोन मिलता है। यह उन लोगों के लिए है जो अपना छोटा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं। जिनको जादा पैसों की जरूरत नही |
  • किशोर लोन : इसके माध्यम से ₹50,000 से ₹5 लाख तक का लोन मिल जाता है। तो अगर आप भी अपना बिजनेस को बढ़ाना चाहते है और पैसों की जरूरत है तो यह आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है |
  • तरुण लोन : इसमें ₹5 लाख से ₹10 लाख तक का लोन मिलता है। यह उन लोगों के लिए है जो बिजनेस तो कर रहे है लेकिन उसे बड़ा करने के लिए और पैसों की जरूरत है जो अपना बिज़नेस और बड़ा करना चाहते हैं। तो ऐसे मे तरुण मुद्रा लोन आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है |

5. Stand-Up India Loan

यह लोन योजना वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक Business Loan Scheme है, जो SC/ST और महिलाओं को अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए बैंक से लोन दिलाने में मदद करती है| जिसके माध्यम से आप 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकता है | तो अगर आपकी भी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और बिजनेस शुरू करना चाहते है | तो अगर आप भी मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर, व्यापार/दुकानदारी, कृषि से जुड़े काम (पोल्ट्री, डेयरी, मधुमक्खी पालन) आदि बिजनेस शुरू करना चाहते है तो Stand-Up India Loan आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है |

  • Interest Rates : ये बैंक पर निर्भर करता है यानि बैंक इस तरह के लोन के लिए जो भी सबसे कम ब्याज दर लेता है, उसी हिसाब से ब्याज लिया जाएगा। लेकिन ये दर (MCLR + 3% + अतिरिक्त शुल्क) से ज्यादा नहीं होगी यानि जिस कैटेगरी में आपका लोन आता है, उस पर बैंक जो भी न्यूनतम ब्याज दर लागू करता है, वही ब्याज दर आपको मिलेगी। लेकिन बैंक इस ब्याज दर में अधिकतम 3% तक बढ़ा सकता है, और साथ में आप ककिटने समय के लिए लोन ले रहे है उसके हिसाब से थोड़ा अतिरिक्त शुल्क भी जोड़ सकता है।
  • Loan Tenure : वही लोन को चुकाने का समय सीमा की बात करे तो 7 साल (84 महीने ) तक का समय मिल जाता है |

Mahila Loan 30,000 video

Mahila Loan 30000 सवाल और जवाब (FAQs)

महिला समृद्धि लोन के तहत कितना लोन मिलता है ?

महिला समृद्धि लोन के तहत परियोजना/बजनेस मे लगने वाले पैसे का 90% पैसा लोन के रूप मे मिलता है ( 1,25,000 रुपए तक) और 10% पैसा लाभार्थी को ही उठाना पड़ता है |

महिलाओं के लिए सबसे अच्छा लोन कौन सा है?

महिलाओं के लिए कई सारी सरकारी लोन योजनाएं है जैसे : महिला समृद्धि लोन, मुद्रा लोन , स्टैन्ड उप इंडिया लोन आदि |

मुझे खुद का दुकान खोलना है क्या लोन मिल जायगा ?

हाँ, आप मुद्रा शिशु लोन ले सकते है जिसके तहत आपको 50000 रुपए तक का लोन मिल जाता है |

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment